बिहार राज्य के जिला जमुई से योगेंद्र प्रसाद , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है प्महेश्वरी पेन कान्ह गांव निवासी दो बच्चों के साथ लापता हुई महिला का नहीं मिल रहा कोई सुराग सोनो (जमुई)/ चरकापत्थर थाना अंतर्गत एक महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया। घटना थाना अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के पेनकान्ह का है जहां बीते दिनों एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई। थाना में परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार महिला के ससुर ने बताया कि दिनांक 22 मई को प्रातः 7:00 बजे महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मायके जाने का कह कर घर से निकल गई। काफी समय बीत जाने के पश्चात जब परिजनों महिला की खोज खबर ली गई तब मायके वालों ने भी महिला के वहां होने से इनकार कर दिया। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों के पास गहनता से खोजबीन की लेकिन महिला का सुराग कहीं नहीं मिल पाया। लापता महिला के ससुर गणपत यादव ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनके बेटे की मृत्यु हो जाने के पश्चात महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने ससुराल में ही रह जीवन यापन कर रही थी। वहीं एक बच्चा गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी थाना के खुटाटांड अपने नाना-नानी के घर पर रह रहा था। महिला के परिजनों ने यह भी बताया कि महिला अपने तीसरे बच्चे को मायके से लाने का कह कर तो निकल गई लेकिन ना तो वह मायके ही पहुंच पाई और ना किसी अन्य जगह। लापता महिला की कोई जानकारी नहीं मिल पाने के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना महिला सहित बच्चों के साथ ना घटित हो इस आशंका से परिजन के अंदर डर व्याप्त हो गया है। थाना प्रभारी से महिला सहित लापता बच्चों के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की। प्राप्त आवेदन के अनुसार थाना प्रभारी ने मामले में प्राथमिक की दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी।