पशु चिकित्सक के लापरवाह रवैया का शिकार हो रहे ग्रामीण, नहीं हो पा रहा इलाज। ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पशु अस्पताल होने के बावजूद क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम है। प्रखंड के एकमात्र पशु चिकित्सालय में डॉक्टर और कर्मचारियों के लापरवाह रवैए के कारण क्षेत्र की जनता दर-दर भटकने को मजबूर है। 19 पंचायत के पशुओं की देखरेख के लिए जिस पशु चिकित्सक की नियुक्ति विभाग द्वारा की गई वह पदभार संभालने के पश्चात विगत कई दिनों से अस्पताल से नदारद है, 15 से 20 किलोमीटर दूरी तय कर आए हुए भेलवा मोहनपुर निवासी राजेंद्र यादव और राजकुमार यादव ने बताया कि महीनों से अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद ना तो पशु चिकित्सक से ही मुलाकात हो पा रही और ना ही मवेशियों के लिए दवा मिल रहा। मवेशियों को हो रही बीमारियों और समस्याओं के लिए पशु चिकित्सक होने के बावजूद इलाज की सुविधा मुहैया नहीं हो पाती, मजबूरन प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा पशुओं का इलाज कराना पड़ता। दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के तत्काल समाधान की मांग की जिससे क्षेत्र के पशुओं का ससमय इलाज उपलब्ध हो सके।