बिहार राज्य के जिला जमुई से अमरर मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि पहले किसान जैविक खेती करते थे जिसमे गोबर कूड़ा खेतों में डाला जाता था लेकिन अभी का दौर में ऐसा बिलकुल नहीं होता है किसान अब रासायनिक खेती करते है जिसमे यूरिया जैसे कई चीज़ों को फसल में डालते हैं।बता रहे है कि खेतों में होने वाले केचुएँ की वजह से पहले खेती की उपज काफी ज़्यादा मात्रा में होती थी पर अब यूरिया वगैरा डालने के बाद खेतों में केचुआ नहीं होता है इस्सलिये भी किसानों के खेती की उपज कम होती हैं