बिहार राज्य के जिला जमुई से आनंद कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि जंगल बचाओ आंदोलन 1980 में बिहार से शुरू हुआ। उसके बाद यह आंदोलन झारखंड और ओडिसा तक पहुँच गया।आगे कह रहे है कि उस वक्त की मौजूदा सरकार ने सिंघभूम के जिला को मूलयवान सागवान के पेड़ों को जंगल में बदलने की योजना को पेश की थी जिसके विरोध में आदिवासी लोगों ने एकजुटता दिखाया था।