जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह सुखाड़ सर्वेक्षण को लेकर सहायता अनुदान हेतु प्रखंडों में जारी डाटा एंट्री कार्य को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सिकंदरा प्रखंड का औचक निरीक्षण किया और वहां जारी डाटा एंट्री कार्यों को सूक्ष्मता से परखा। उन्होंने सुखाड़ अनुदान वितरण के लिए पारदर्शी तरीके से डाटा एंट्री किए जाने पर बल देते हुए कहा कि तय समय पर इसे पूरा करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम ने इस अवसर पर बताया कि सिकंदरा प्रखंड में अबतक सुखाड़ से प्रभावित 3000 से अधिक लोगों का डाटा एंट्री आपदा प्रबंधन विभाग के संपूर्ति पोर्टल पर किया जा चुका है और यह कार्य अनवरत जारी है। उन्होंने लक्ष्मीपुर प्रखंड में 5350 , खैरा में 4523 और चकाई प्रखंड में 2102 प्रभावित लोगों का डाटा एंट्री किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अन्य प्रखंडों में भी इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।