खैरा जाति जंगल वासी को बसे हुए जमीन की बंदोबस्ती लादे गए झूठे मुकदमे को वापस लेने के लिए एवं सुरक्षा देने हेतु मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए जमुई जिला अधिकारी के समक्ष जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम से कचहरी होते हुए जिला अतिथि गृह की तरफ से चलकर अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय नारा लगाते हुए जंगल वासी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जानकारी देते हुए वन अधिकार के संयोजक पुकार ने बताया कि हमारा जल जीवन जंगल ही है और उसे जंगल में सभी उपयोगी पेड़ को काटकर अलग-अलग तरीके के पेड़ को लगाया जा रहा है जिससे कि वन अधिकारी चाहते हैं कि हम लोग जंगल छोड़कर चले जाएं इसलिए ऐसी पेड़ लगाई जा रही है जिसका कोई भी उपयोग नहीं किया जा सकता जिससे उन लोगों का खाना पूर्ति एवं जीवन कष्टदायक होते जा रहा है उन्होंने बताया कि किया जो पेड़ लगाया जा रहा है सिर्फ हम लोगों को यहां से भगाने के लिए एवं वन के जमीनों को निजी हाथों में सौंप दिया जाए उन्होंने बताया कि कुछ दबंग लोग और कुछ वन कर्मी लगातार हम आदिवासियों को डराया धमकाया एवं झूठे झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी भी देते हैं और हमारे साथ मारपीट बहू बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवं बसे झोपड़ियों को जलाने की धमकी देते हैं और जंगल में मौजूद सुरक्षाकर्मी खुद को अधिकारी समझकर हमसे यह कहते हैं कि जंगल में मत जाओ दातुन मत तोड़ो महुआ नहीं चुनना है ऐसे अनेक कार्य पर बाधा डालते हैं जिससे हमारा नवजीवन हमारे बच्चे की परवरिश होती है तो इसी सब मांगों को लेकर आज हम जमुई जिले एवं बांका जिले के अनेक वन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मिलकर जिसमें बीड़ी मजदूर एवं वन आदिवासी सभी मांगों को लेकर जमुई जिला अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और हम वनवासी पर झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए गुहार लगाई जा रही है मौके पर पहुंचे एसडीओ कार्यालय अधिकारी मनोज कुमार ने अनुमंडल गेट के समीप जाकर सभी आदिवासियों को समझा-बुझाकर उनमें से चार आदिवासी को अधिकारी से बात करवाने की संतावना दी और बाकियों को वापस श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के पास बैठने को कहा। गया अधिकारी मनोज कुमार ने डीएम साहब से भी मिलवाने की बात कही।