बिहार राज्य के जमुई जिले से अमित कुमार सविता ने गाज़ी बाबा से बेटी की पढाई विषय पर साक्षात्कार लिया। गाज़ी बाबा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से बेटियों की पढ़ाई पर सरकार ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने बेटियों की शिक्षा पर काम किया है। बच्ची पढ़ेगी तो जरुरी नही है वो नौकरी करेगी और घर का विकास होगा ,बल्कि शिक्षित बेटी के घर का तहजीब होगा ।उसे मालूम होगा कैसे रहना,बैठना,उठना है एवं किसी के साथ कैसे बात करना चाहिए। बच्चे को पढ़ाने के लिए माँ का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। साथ ही इनका कहना है कि सभी को अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए।सरकार बच्चों को कई सुविधाओं के साथ ड्रेस का पैसा भी दे रही है ,इसका लाभ उठाइए।