बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सबिता ने प्रवीण मिश्रा से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि बेटियों को पढ़ाना आज के समय में बहुत जरुरी है। बेटियाँ पढ़ेगी तब ही वो अपने आने वाले जीवन में सही निर्णय और अच्छे परिवार का निर्माण कर पायेगी। बेटियाँ अशिक्षित होती हैं,तो उन्हें अपने हक़ और अधिकारों का बिल्कुल नहीं पता होता। ऐसे में उन्हें कई बार शोषण का शिकार होना पड़ता है। बेटियाँ शिक्षित होंगी, तब ही हमारा परिवार फिर समाज साथ ही देश का भी बेहतर विकास हो पायेगा। अभिभावकों को अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।