खगड़िया जिला पंच सरपंच संघ के किरण्डेव यादव ने सी ये काला कानू के खिलाफ मे केंद्र सरकार व बिहार सरकार का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्सन ।
खगड़िया जंक्शन पर रुक बंदे भारत एक्सप्रेस लोगों में खुशी आज बिहार को दो वंदे एक्सप्रेस का मिला सौगात
गोगरी जमालपुर कुर्मी टोला के विषहरी स्थान के समीप दस दिवस्य भगवत कथा की तैयारी को लेकर कलस यत्रा का किया गया आयोजन।12 मार्च से 23 मार्च तक भगवत कथा का कार्य कर्म होगा ।मोके पर दर्जनों कार्य कर्ता उपस्थित थे।
गोगरी नगर परिषद के नये कार्यपालक महोदय को आज दिन मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड प्रतिनिधियों ने गुलदस्ता एव माला भेट कर किया सुवागत।मोके पर कई वार्ड पार्सद भी रहे मौजूद ।
पिपरा पंचायत की तिलैय धार में बनेगा छठ घाट मुखिया रीना देवी ने फिता काटकर किया शिलान्यास 15वी वित्त आयोग से 9 लाख के राशि से यह घाट बनेगा
अलौली मे आज दिन सुमवार को पंच सरपंच संघ ने अलौली स्टेशन पर रेल परिचालन जल सुरु करने को लेकर 12 मार्च को पंच सरपंच संघ करेंगे प्रदर्सन।
Transcript Unavailable.
मैं गोबरी जमालपुर से बोलने वाला सुमन कुमार पटेल हूँ । मैं मोबाइल बोनी के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं । मेरी जामवी भू जामावती मेरे पूर्वज के नाम पर चल रही है लेकिन इसे अभी तक गोबरी सी . ओ . तक नहीं बढ़ाया गया है ।
खगड़िया नेहरू युवा केंद्र खगड़िया के द्वारा जनकल्याण युवा क्लब खूठा के माध्यम से नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल कोटा के मैदान में कराया गया इस कार्यक्रम स्कूल के प्रधानाध्यापक रामानंद यादव शिक्षक गण एवं शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण उपस्थित थे इस कार्यक्रम नारी शक्ति फिटनेस प्रतियोगिता में कल 38 प्रतिभागी ने भाग लिया इसमें ज्योति कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की
आज जिला कोर कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के सदस्य आज चौथम BDO मिनहाज अहमद जी से मिले और कई बिंदुओं पर चर्चा किया जिसका मुख्य बिंदु था नए एवं पुराने वार्ड सदस्य का बकाया मानदेय भत्ता राशि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय के पेमेंट संबंधित जानकारियां ली गई है और बिजोलिया पर नकेल कसने की बात कही