परवत्ता के पसराहा में हाईकोट के निर्देश पर कब्जा किया हुआ जमीन पर पुलिस ने घर पर जेसीवी चलाकर किया धोवस्त. सैकड़ो कि संख्या में पुलिस बल के इलावे दर्जनों पुलिस पदाधिकारी वी अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी वो एस डी पी ओ गोगरी भी एव डी डी सी संतोष कुमार रहें मैजूद.

खगड़िया जिला के विभिन्न गांव मे जन स्वराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की पद यात्रा जारी। लोगों ने नेता का किया स्वागत ।

खगड़ियाबिहार शिक्षक एकता मंच ने शनिवार देर शाम को सक्षम परीक्षाका क्या बहिष्कार. सरकार विरोधी नारे लगाकर क्या विरोध प्रदर्शन मौके पर सैकड़ो संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

मानसी रेलवे मैदान के प्रांगण में स्कूली बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया नमस्कार गया जिसमें उद्घाटन करता के रूप में रेलवे स्कूल मानसी के प्राचार्य राकेश रोशन जी युवा समाज से अभिषेक कुमार सिंह वार्ड परिषद हीरालाल यादव जी संतोष राम जी नितेश कुमार जी उपस्थित थे निर्णायक करता के रूप में शंकर कुमार जी रोशन जी मौजूद थे

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारत ऐलान किया प्रशांत किशोर ने खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दो संकल्पों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि जन सुराज एनी जनता का राज आते ही बिहार के बेरोजगारों और पलायन कर चुके मजदूरों को स्थानीय स्तर पर 10 से 15000 रुपए का रोजगार देंगे और 50 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन देंगे ताकि उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलने पड़े

खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय भूतौली मालपा में मलेरिया का दवा खिलाने 50 बच्चों की तबीयत बिगरी आज आशा कार्यकर्ता द्वारा वर्ग 1 से वर्ग 5 तक के बच्चों को दवा खिलाया गया था जिसमें आधा घंटा के अंदर बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगे प्रधानाध्यापक द्वारा शोर गौर करने के बाद आशा कार्यकर्ता द्वारा मेडिकल टीम को फोन के माध्यम से बुलाया गया जो मेडिकल टीम द्वारा विद्यालय परिसर में ही सभी बच्चों का इलाज किया

गोगरी थाना परिसर में आज दिन शनिवार को जनता दरवार का किया गया आयोजन. कई पुराने एव नये मामले का किया गया निष्पादन. मोके पर राजस्व अधिकारी मोना गुप्ता एव गोगरी थाना अध्यक्ष अजित कुमार रहे मौजूद.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे जिले की रानी सकरपुरा निवासी अमन पाठक ने दिल्ली के सफरागंज अस्पताल में गर्भवती महिला पूजा झा के लिए रक्तदान कर जच्चा बच्चा का जान बचाई अमन पाठक के जीवन का एक पांचवा रक्तदान है यह लगातार रक्तदान करते यार है एवं युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं

गोगरी थाना के नये थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने अपना योगदान लेकर आज शनिवार को जनता दरवार में भी सुनी फर्यादियों कि फरयादी.

गोगरी थाना परिसर में शनिवार को किया गया जनता दरवार का आयोजन राजस्व अधिकारी मोना गुप्ता व थाना अध्यक्ष रहे मौजूद जनता दरवार में कई मामले को किया गया निष्पादन.