*बोनस और छुट्टी के भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे मजदूर* *हरदोई रोड स्थित रिलायंस पावर परियोजना के अंदर काम करने वाले श्रमिक बोनस और छुट्टी का रुपया न मिलने से नाराज हो गए। वह परियोजना के सामने हरदोई रोड स्थित मां महाकाली मंदिर परिसर में धरने पर बैठ गए।* परियोजना के उच्च अधिकारियों द्वारा श्रमिकों से वार्ता करने का प्रयास किया गया, किंतु वार्ता विफल हो गई। पावर परियोजना के अंतर्गत काम करने वाली ओएसएम कंपनी लगभग 3 वर्ष पहले श्रमिकों के वेतन, छुट्टी, बोनस और ईपीएफ आदि का रुपया लेकर चली गई थी, तब से श्रमिक कई बार अपने रुपये को लेने के लिए रिलायंस पावर परियोजना के अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं। लगभग 282 श्रमिकों का रुपया अधर में लटका है। उधर, परियोजना के एचआर प्रमुख धर्मेंद्र बैस ने बताया कि कंपनी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तहसील की थी। कंपनी ने अपने खर्चे पर वकील कर केस लड़ा है। सहायक श्रमायुक्त न्यायालय से आदेश पारित हो चुका है। आदेश का अनुपालन न करने पर कंपनी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। पावर परियोजना द्वारा मजदूरों के हक में लगातार कार्य किया जा रहा है। ईपीएफ और सैलरी का रुपया मजदूरों के खाते में पूर्व में ही भेज दिया गया है। शेष धन को मजदूरों को देने के लिए कार्रवाई जारी है। मजदूरों ने अपने पक्ष में कहा है कि ओएसएम कंपनी लगभग 3 वर्ष पहले परियोजना के अंतर्गत कार्य करती थी। कंपनी अचानक छुट्टी, बोनस और वेतन आदि का रुपया लेकर भाग गई, प्रत्येक मजदूर का लगभग 40 हजार रुपया बकाया है। परियोजना के खिलाफ श्रमिक कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। परियोजना द्वारा 31 जनवरी तक भुगतान करने की बात कही गई थी। 31 जनवरी बीतने के बावजूद श्रमिकों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके चलते श्रमिक धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान धरने पर लगभग डेढ़ सौ श्रमिक बैठे हैं।

हरदोई। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए काम और सामग्री अंश में अंतर मिला है।

ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी गायब हो गए हैं

शीतल पेय पदार्थ की डिलीवरी देकर दुकान से निकले दो पिकअप चालकों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोलकर उनके पास से ढाई लाख रुपए लूट लिए

गांवों में नहीं जा रहे सफाईकर्मी गांव की नालियां कूड़े से भर गई है लेकिन सफाई नहीं कराई जा रही है ऐसे में तमाम कूड़ा कचरा बाहर उड़ने लगा है

हरदोई जनपद के थाना कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र के मतेडा गांव की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में मौत, मायके पक्ष की तहरीर पर टड़ियावां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष निवासी गांव बुझवा थाना सुरसा की सूचना पर पीएम भेजा गया है घटना संदिग्ध है पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

शासन कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी तथा नगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है बुधवार को नगर पालिका में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया है समारोह के मुख्य अतिथि सुख सागर मिश्रा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदोई विभाग विशिष्ट विनोद कुमार अधिशासीहत कई नगर पालिका परिषद बा बालेश्वर मिश्रा प्रांत अध्यक्ष सोयासाठी शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स फाउंडेशन नई दिल्ली भी उपस्थित रहे हैं...

बेनीगंज।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को एडीओ पंचायत को तीन विदुवार समस्याओं सहित दो ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की जांच कर आख्या प्रदान करने का ज्ञापन विकास खंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा।मांगें पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दिशा निर्देशन पर भी झरोईया गांव में 30 वर्षो से पुराना श्यामेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते पर कीचड भरा होने से व पानी के निकास के लिए नाली न बने होने के कारण मंदिर में जाने वाले भक्तो को कीचड से होते हुए मंदिर जाना पड़ता था।यहां पर इंट्रलाकिंग का कार्य कराया जाए। झरोइया ग्राम में कन्या पाठशाला समीप घूरा पड़ा है।जिससे स्कूल में पढ़ रहे नौनिहाल बच्चो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।इस गंदगी को हटवाया जाए।इसी झरोईया गांव में एक ऐसी जमीन है।जो पूर्व में अंबेडकर ग्राम व लोहिया ग्राम में रह चुकी है।यह गांव राजस्व में होते हुए भी पानी गांव में ही भर रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों को आज भी यह समस्या नहीं दिख रही है जबकि पूर्व में डीडियो अजय प्रताप सिंह के द्वारा पूरे ग्राम पंचायत की जांच की गई।जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जी बिल बना के पेमेंट कराया गया और जमीनी हकीकत पर कुछ और ही पाया गया परंतु अभी तक उसकी रिपोर्ट हम तक नहीं प्राप्त कराई गई।जबकि हमारे ही शिकायती पत्र पर इसकी जांच करवाई गई थी और वीडियो महोदय का साक्ष्य के तौर पर बयान आज भी मौजूद है।व ग्राम सभा महमूदपुर में कराए गए विकास कार्यों की व पिपरी गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह,उत्तम सिंह यादव समेत कई किसान मौजूद रहे।

रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कर्मचारियों ने एनआरएमयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की

गांव में कई महीनो तक नहीं आते सफाई कर्मी। आपको बता दें विकासखंड में भाजपा सरकार विकास के नाम पर करोड रुपए पानी की तरह बहा रही है और योजनाओं के बारे में भारत संकल्प यात्रा के जरिए सभी गरीबों तक योजनाएं पहुंचने का कार्य भी कर रही है लेकिन विकासखंड क्षेत्र के गुजर ग्राम पंचायत के मजरा जगत पूर्व में इन गांव में रोड पर कीचड़ भरा हुआ नालियों में भारी गंदगी पड़ी हुई है इधर एक नजर जगत व पूर्व में देखा जाए की नली की सफाई के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है गांव में कई महीनो से सफाई कर्मी कार्य पर नहीं गया है प्लीज कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है खास बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं उनको कीचड़ से भरे रास्ते में गुजरना पड़ता है।