उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से एक भाभी जी से बातचीत कर रही हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार देने के लिए हमारे कानून में जो नीतियां बनाई गई हैं इसमें बदलाव किए जाने चाहिए ताकि महिलाओं के लिए भूमि अधिकार प्राप्त करना कुछ आसान हो और उनकी समस्याओं का समाधान भी हो ताकि महिलाएं भूमि प्राप्त कर सकें और अपने लिए अच्छा जीवन जी सकें।उन्होंने बताया कि गाँव में भूमि प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर उनका भविष्य उन्हें बनाना है, अगर परिवार अपने बच्चों के लिए भविष्य की तलाश कर रहा है, तो उन्हें भूमि देनी होगी और उन्हें भूमि देना पूरी सरकार का अधिकार है। अगर उसका पति उसे छोड़ देता है तो वह कहाँ रहेगी, इसलिए सरकार से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि सबसे पहले महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें पूरा अधिकार दें।जमीन महिलाओं के नाम पर होगी तो बैनामा में कम पैसे लगते हैं इसलिए पति अपने पत्नियों के नाम से जमीन कर रहे उनका सोचना है कि आखिर उनकी पत्नी के नाम पर ही जमीन है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से अरबाज से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए जिससे वे खेती बाड़ी कर सकती हैं ,बकरी पालन कर सकती हैं जिससे जो लाभ होगा वे अपने बच्चों को पढ़ा पायेंगी और अपने परिवार को चला पायेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास भूमि का अधिकार होना चाहिए साथ ही उन्हें शिक्षित होना चाहिए जिससे वे अपने आने वाली समस्या को दूर कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गुड़िया से साक्षात्कार लिया।गुड़िया ने बताया कि जमीन का हक़ पाने के लिए महिलाओं को शिक्षित और जागरूक होना चाहिए। जानकारी हासिल करने के लिए लोगों से मिलना चाहिए। जमीन का अधिकार मिलेगा तो विपरीत परिस्थिति में वो कुछ काम कर के कमा पाएंगी। खेती - बाड़ी कर के और अनाज बेच कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मीनाक्षी से साक्षात्कार लिया। मीनाक्षी ने बताया कि बाढ़ आने से कई तरह की हानि होती है। खेत में पानी भर जाने के कारण फसल बर्बाद हो जाता है। स्कूल बंद हो जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है। आने जाने में दिक्कत होने से खाने - पीने के सामान उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से काजल से साक्षात्कार लिया। काजल ने बताया कि सरकार को जमीन के अधिकार के प्रति महिलाओं को जागरूक करना चाहिए। महिलाओं को भी भूमि अधिकार के लिए कानून का सहारा ले कर लड़ना चाहिए। महिलाओं को भी मजबूत रहना चाहिए
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मम्मी जी से साक्षात्कार लिया। मम्मी जी ने बताया कि औरतों को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन महिलाएं ससुराल में अपनी बेटियों और ननदों को जमीन देंगी तभी जमीनी स्तर पर यह संभव हो पाएगा
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लालता से साक्षात्कार लिया। लालता ने बताया कि महिलाओं को जमीन में अधिकार देना चाहिए। जैसे लड़कों को अधिकार दिया जाता है बेटियों को भी देना चाहिए। महिलाओं को शिक्षित होना भी बहुत जरुरी है।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू से साक्षात्कार लिया। रेनू ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है और भूमि अधिकार के बारे में पढ़ना चाहिए। शिक्षित महिलाएं नौकरी कर के कमा पाएंगी
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकल जी से साक्षात्कार लिया। अंकल जी ने बताया कि पुरुषों के समान महिलाओं को भी हक़ मिलना चाहिए।सरकार ने कानून बनाया है कि महिलाओं को जमीन रजिस्ट्री करने पर कम पैसे लगेंगे,मगर जमीनी स्तर पर महिलाओं को जमीन नही दिया जा रहा है। भारत में सरकार कहती कुछ है और हो कुछ और जाता है कानून की नीतियों में बदलाव होना चाहिए।