Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हमारा आंगन हमारे बच्चे जनजाग्रति उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और निराश्रितों को सम्मानित किया गया । इसका उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और फिर कबीर नगर में तीन से छह वर्ष के अधिक छात्रों को पूर्व - प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है । सभी जिम्मेदार लोगों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , शिक्षक और स्कूल प्रबंधन समिति इस दिशा में जिम्मेदार होंगी । बुधवार को प्रखंड सभागार के केंद्र में आयोजित आंगनवाड़ी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का सरकारी लक्ष्य सुनिश्चित करें प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी जितनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों की है , उतनी ही नामांकन और नियमित उपस्थिति की भी है ।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से हरिश्चंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बच्चों को एल्मो की कहानी अच्छी लगती है
Transcript Unavailable.
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य मंडी समिति की तरफ से बने सड़क की मरम्मत न होने से दर्जनों गांव के लोगों को तमाम प्रकार की दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि विकासखंड बेलहर कला के भगौसा से सरौवा मार्ग होकर लोहरौली बाजार को जोड़ने वाली सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, कि इस पर साइकिल से भी चलना दूभर हो गया है। भगौसा से सरौवा मार्ग लगभग 6 किलोमीटर सन् 1998 मे तत्कालीन खेसरहा विधायक दिवाकर विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य मंडी समिति के द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया था। जिससे यहां के दर्जनों गांव के लोगों (भगौसा, दुधारा, देवरिया, किठुरी, मठियापार, बरडाड, बरगदवा, भिटिया, खोगापार, सरौवा, दिघवा आदि) को आवागमन हेतु सुगम रास्ता मिल सका। परंतु ढाई दशक बीत जाने के बाद भी आज तक इस सड़क की मरम्मत व पुनर्लेपन का कार्य नहीं हो पाया। जिससे यह सड़क एकदम जर्जर और खस्ता हाल हो गई। हल्की बारिश के दिनों में इस पर चलना इतना कठिन हो गया है, जैसे – अंगारों पर चलना। आए दिन कोई न कोई इस जर्जर रास्ते पर गिर कर चोटिल हो जाता है। जिसका संज्ञान न तो मंडी समिति लेती है, और न ही पीडब्ल्यूडी। बारिश के दिनों में भिटिया के जर्जर सड़क पर पानी भरा होने से तमाम प्रकार की बीमारियां पनपने की संभावना के साथ – साथ आवागमन भी बाधित रहता है। ग्राम प्रधान भिटिया रामचंद्र चौधरी, संतोष राम, आदित्य, राघवेंद्र यादव, अशोक कुमार आदि ने जिला प्रशासन से भगौसा से सरौवा मार्ग के जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की है। पग – पग पर गड्ढे, गड्ढों में पानी, इस रोड की यही है कहानी