रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर बैठ किया । उन्हों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर, संठी और नरहन गांव में डोर टू डोर 25 मई को मतदान निर्भिक होकर दान करने के समझाया । इधर अपराह्न में अपने कर्मी विकास मित्र , स्वास्थ्य, वाल विकास परियोजना , आदि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक में भाग लिया । श्री कुमार ने कहा कि पोटल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का फोटो कार्यालय को देंगे । इस कार्यक्रम में टीम गठीत कर क्षेत्रवार जागरूक करना है । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग बीपीएम संदीप कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार , कमलेश राम, मिथिलेश कुमार, रामू राम आदि कर्मी मौजूद रहे ।

रमजान का पवित्र महीने में आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ सभी मस्जिदों में पढ़ी गई। यह नमाज हसनपुरा नगर पंचायत से लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा सेमरी, रजनपुरा, शेखपुरा, गायघाट, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, अरंडा, हसनपुरा, लहेजी, तेलकथू, मन्द्रपाली, फलपुरा, पियाउर आदि गांवों में स्थित मस्जिदों में पढ़ी गई। इस आखिरी जुमे की नमाज की तैयारी में हर बच्चा, नौजवान व बूढ़ा देखा गया। जहां जुमे की अजान होते ही हर कोई मस्जिद का रुख किया। जहां रमजान के पाक महीने के आखिरी जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद पहुंचे थे। हालांकि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मस्जिद परिसर में नमाज के लिए खास व्यवस्था भी की गई थी। जहां नमाज बाद देश की खुशहाली, सुख और समृद्धि की लोगों ने दुआ मांगी। बता दें कि इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने को रमजान-उल-मुबारक का महीना कहा जाता है। इस दौरान पूरे महीने हर मुसलमान भाई रोजे रखते हैं। वही अरंडा नूरी मस्जिद के हाफिज समीउल्लाह ने रमजान व जुमे की फजीलतों को बयान किया। वही उलेमाओं ने कहा कि जब नेदा दी जाए जुमे की तो अल्लाह के जिक्र की तरफ चले आओ। नमाजे जुमा के लिए हुजूर स.अ. ने फरमाया की हम गरीबों के लिए हज है।

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में रामनवमी तथा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

दरौदा थाना परिसर में भूमि से विवादित मामले को निष्पादन को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि कल के जनता दरबार में आंचल और थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जहां पर आए हुए मामले को देखते हुए उसे पर उचित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे

बेटों की चाह में बार-बार अबॉर्शन कराने से महिलाओं की सेक्शुअल और रिप्रोडक्टिव लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी खराब होने लगती है। कई मनोवैज्ञानिको के अनुसार ऐसी महिलाएं लंबे समय के लिए डिप्रेशन, एंजायटी का शिकार हो जाती हैं। खुद को दोषी मानने लगती हैं। कुछ भी गलत होने पर गर्भपात से उसे जोड़कर देखने लगती हैं, जिससे अंधविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है। तो दोस्तों आप हमें बताइए कि * -------आखिर हमारा समाज महिला के जन्म को क्यों नहीं स्वीकार पाता है ? * -------भ्रूण हत्या और दहेज़ प्रथा के आपको क्या सम्बन्ध नज़र आता है ?

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी

सिवान: लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सिवान सदर प्रखंड अन्तर्गत भन्टापोखर ईवीएम वेयरहाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ अपर समाहर्ता सिवान, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, जिला योजना पदाधिकारी सह सहायक नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे

सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड परिसर मे गुरुवार को सेक्टर पदाधिकारीयों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमे सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करने टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे मतदान को लेकर सहजता से बात करे। आपने कभी वोट किया या वोट नहीं किया। लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है कि नहीं। इससे लाभ या नुकसान वोट करने से कोई रोकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी वैभव शुक्लने कहा की जहां ज्यादा मतदाता हो वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। साथ ही शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें। और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें। उन्होंने कहा कि पचरूखी ब्लॉक के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। मौके पर अभियंता उमाशंकर सिंह, जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक अखिलेश कुमार, सराय थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पचरूखी पुअनी चसंन्द्रालोक कुमार, मनरेगा पिओ, कृषि पदाधिकारी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।

सिवान जिले के पचरूखी मे स्वाभिमान कोचिंग सेंटर सहालौर के छात्र छात्राओं का मैट्रिक में लहराया परचम। इस दौरान कोचिंग के संचालक रंजीत कुमार और उनके टीम द्वारा बच्चों के उज्वल भविष्य हेतू बृहस्पति वार को सम्मानित किया गया। इस दौरान घड़ी,कॉपी , पेन , कप तथा मेडल पहना अनेक प्राइज देकर समानित किया गया। मैट्रीक के छात्र शाहबाज अली 452, आदित यादव 441, अंकुश कुमार 438, कुशुम कुमारी, 415 शिवम कुमार 404, आकृति कुमारी, अंकित कुमार, रविकृष्ण कुमार, बिकी कुमार, प्रिंस कुमार, अमीषा कुमारी, प्रीतम कुमार, गुरगेश कुमार, अनूप कुमार, शुभम शर्मा, रोबिन कुमार सहित कुल तीन दर्जन छात्र छात्राओं को सम्मानित किए गए। ये सभी छात्र छात्राओं ने इस संस्था के साथ अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च बिद्यालय सह इंटर कालेज बडकगांव का भी नाम रोशन किए है। मोके पर शिक्षक अरेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, अमरेश प्रसाद गौरीशंकर कुमार मौजूद थे।

सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बघौना गांव निवासी कमालु नट रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।