बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट:: मैरवा नगर के मझौली चौक पर आये दिन हो रही जाम की समस्या को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद साह एक्शन में दिखे। चौक के आस पास के सभी दुकानदारों व वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया कि सभी लोग दुकान सड़क के नीचे लगाये। सड़क पर अतिक्रमण होने से जाम की समस्या से लोग परेशान रहते है। अगर इसके बाद दुकानदारों व वाहन चालकों में कोई सुधार नही होगा तो चलाना काटते हुए वाहनों को पकड़ कर जप्त किया जायेगा। एक दिन पूर्व हुए नगर में जाम की समस्या को लेकर शांति समिति की बैठक में नगर के प्रबुद्ध लोगो ने थाना प्रभारी के समक्ष रखी थी। जिसके बाद उन्होंने जाम को लेकर एक्शन में दिखे। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने कहा कि मझौली चौक पर हो रही सड़क जाम को लेकर सभी दुकानदारों व वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाने के लिए सहयोग करने की अपील किया गया। इसके बाद अगर दुकानदार और वाहन मालिक लापरवाही करेंगे तो पुलिस सीधे चलान काटते हुए वाहनों को जप्त करेगी। जाम होने से एम्बुलेंस गाड़ी को निकलने में मुशक्कत करना पड़ता है।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: जिला में दवा दुकानों की जांच के दौरान बिल प्रस्तुत नहीं करने तथा अन्य खामियां पाए जाने पर दो दवा दुकानदारों को शो कॉज किया गया है। सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता ने 5 दिनों के अंदर साक्ष्य मांगा है। साक्ष्य नहीं देने पर दुकान को सस्पेंड करने की कार्रवाई होगी। बता दे कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा इन दुकानों की जांच की गई थी। जिनमें खामियां पाई गई थी। इसमें चैनपुर मुबारकपुर स्थित लाइफ केयर मेडिकल हॉल शामिल है। इसके निरीक्षण के दौरान दुकान में फार्मासिस्ट नहीं पाए गए थे साथ ही दुकान का नवीनीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया गया। क्रय विक्रय पत्र भी दुकानदार द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को नहीं दिखाया गया। इस वजह से इनसे जवाब तलब किया गया है। जबकि शहर के राजेंद्र पथ स्थित सेंट्रल होमियो हॉल द्वारा भी किराए विक्रय पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस वजह से इससे भी जवाब तलब किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दवा दुकानों की जांच तेज कर दी गई है ताकि दुकान में किसी भी तरह की अनियमित नहीं मिले।

बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को मजिस्ट्रेट मुकुल कुमार द्वारा चार मामलों पर सुनवाई की गई। जिसमें दो मामले का निष्पादन किया गया है। जिसमें बड़हरिया के नवलपूर निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र पुणे देव प्रसाद यादव तथा आंदर थाना के सांचीपुर गांव निवासी प्रभात कुमार के पुत्र नीरज कुमार सिंह के मामले में सुनवाई पूर्ण करते हुए निष्पादित किया गया। वही महाराजगंज के कसदेवरा बंगरा निवासी हरेन्द्र कुमार शाही के पुत्र रजनीश कुमार शाही तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सतवार निवासी स्व. प्यार राम के पुत्र तपेश्वर राम के मामले में दो सप्ताह का समय दिया गया है। ताकि अगली तिथि पर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सके।

बिहार के सिवान जिले के मैरवा से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र से पुलिस ने 14 पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद शाह ने बताया कि गिरफ्तार युवक धनंजय प्रसाद है. जो अपने पॉकेट में छुपा कर 04.40g स्मैक लेकर कही जा रहा था तभी पुलिस ने धर दबोचा. वही गिरफ्तार युवक पर मैरवा थाना में पूर्व से थाना कांड संख्या - 52/13, धारा -20 / 22 N.D.P.S act 2. थाना कांड संख्या - 296/17, धारा 20/22 N.D.P.S act 3.थाना कांड संख्या - 46 / 21 दर्ज है. वहीं गिरफ्तार युवक से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज से राहुल कुमार की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र के छपिया पंचायत में एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे पहुंचे हुए थे। जहां समारोह में भव्य रूप से डीजे बज रहा था। इस दौरान किसी कर्मी का फोन बजने पर वह बात करने के लिए सड़क किनारे चले गए। इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक संवार दंपती ने धक्का मार दिया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रखंड के एक कर्मी का फोन आया था बात करने के लिए थोड़ा सा अलग हटे थे, इस दौरान एक बाइक के धक्के से घायल हो गया। हालांकि उनके दाहिने पैर में चोटें आई हैं। जैसे ही यह खबर जनप्रतिनिधियों को लगी फिर आग की तरह फैल गई। जहां अपने विकास अधिकारी का हाल - चाल जानने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग पहुंचे।

जंगली जानवरों की आतंक से किसान परेशान

गंभीर हालत देखते हुए किया गया रेफर

सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए शुक्रवार को सिवान भेज दिया चैनपुर ओपी प्रभारी ने बताया की छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी ब्रह्मा प्रसाद व मंटू प्रसाद को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बिहार शिक्षक एकता मंच जिला इकाई सिवान के द्वारा सक्षमता परीक्षा के विरोध में 10 फरवरी को मसाल जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर बिहार शिक्षक एकता मंच के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने मसाल जुलूस निकालने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी इजाजत मांगी है। शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार शिक्षक एकता मंच के तत्वाधान में 10 फरवरी को मशाल जुलूस कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जिले के हजारों शिक्षक व शिक्षिकाओं को भाग लेने हेतु संयुक्त रूप से आह्वान किया गया। कहा कि सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा लेकर शिक्षकों को अपमानित करने एवं सेवा मुक्त करने के खिलाफ बिहार शिक्षक एकता संघ ने परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा उप मुखिया मानती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें 14 वार्ड सदस्यों में से 11 ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर पंचायत सचिव को सौप दिया। बता दें कि केवटलिया गांव स्थित पंचायत भवन पर वार्ड सदस्यों द्वारा बैठक किया गया। जिसमें पंचायत सचिव संतोष कुमार पाठक की उपस्थिति मे उप मुखिया मानती के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। जिसमें ग्यारह ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा बारी- बारी से चर्चा करतें हुए उप मुखिया मानती देवी के कार्यकलाप व असंतुष्ट जताते हुए एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन पंचायत सचिव को सौप दिया। वहीं अमरपुर पंचायत के पंचायत सचिव संतोष कुमार पाठक ने कहां कि ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षर युक्त सौपा गया। आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन को भेज दिया गया। आदेश मिलने पर उप मुखिया के खिलाफ मत विभाजन करवाया जाएगा।