बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा गलत काम किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आठ वर्षीय बच्ची के साथ इसी गांव के रहने वाले शहजाद मुर्तुजा उर्फ अरहन दरिंदगी की हद पार करते हुए, घिनौनी वारदात को अंजाम देकर भाग निकला. बाद में परिजनों से बच्ची ने घटनाक्रम की जानकारी दी. काफी पूछताछ के बाद परिजनों को पता चला कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने वाला युवक 19 वर्षीय शहजाद है, तो परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी बड़हरिया पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर थाना कांड संख्या 35/24 दर्ज कर शहजाद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी. पहले तो शहजाद मुर्तुजा के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा था. मगर, काफी मशक्कत के बाद एक दिन पहले थाने की कमान संभालने वाले थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने कुछ ही घंटे में उद्भेदन करते हुए दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया. पूरी कार्रवाई के बारे में थानाध्यक्ष ने कहा कि शहजाद मुर्तुजा को पोक्सो एक्ट अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है.
बिहार के सिवान जिले से अंबे की रिपोर्ट: सिवान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जमीनी विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई है. पूरी घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है जहां महिला की हत्या हो गई है महिला की हत्या रिश्तेदारों ने धारदार हथियार से की है. इधर महिला के मौत से आक्रोशित लोगों ने महिला के शव को सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर रखकर जाम कर दिया. और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मांग करते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मुख्य गेट से जाम हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतिका राजिंद्र यादव की पत्नी काबीत्री देवी है. बताया जा रहा है कि देवरा नहीं अपने भाभी की जमीन विवाद में हत्या कर दी है.
बिहार के सिवान जिले से अम्बे की रिपोर्ट: मैरवा में गुरुवार की सुबह 11 बजे धरनी छापर चेकपोस्ट के समीप से इंडिका कार में लदी भारी मात्रा में शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में इंडिका कार से अंग्रेजी शराब के रेड लेबल ब्रांड के 750 एमएल के 108 पीस, ब्लेंडर प्राइस ब्रांड के 750 एमएल के 48 पीस, रॉयल स्टॉक ब्रांड के 750 एमएल के 40 पीस एवं 180 एमएल के 96 पीस शराब मिला है। जिसका बाजार वैल्यू लगभग तीन लाख रुपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोहतास के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के भागीरथी चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र दिपक कुमार, छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के लालबाबु साह के 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार , तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के नागेंद्र साह के 36 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया कि शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिलने पर सीमावर्ती इलाको में पुलिस की गस्ती को तेज कर दिया गया। जहां धरनी छापर चेकपोस्ट के समीप से वाहन जांच के दौरान शराब से भरी खेप को चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि शराब में संलिप्त लोगो तथा कारोबारियों को किसी भी कीमत में बक्शा नही जायेगा। हालांकि शराब को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा देशी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर पासी टोला निवासी दीपक कुमार को 5 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे देसी शराब रखने एवं बेचने के आरोप में सीवान जेल भेज दिया गया।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ चैनपुर निवासी धनु सोनी है। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई ,जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई। आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
दरौदा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कई मामलों में खराब चल रहा है वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर चकमारी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था क्या स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कई मामलों में फरार चल रहा है वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में छपमारी की
बिहार के सिवान जिले से शिश्वन की रिपोर्ट: सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर स्थित मठ के पुजारी कृष्णकान्त भारती का आज आकस्मिक निधन हो गया. उनकी मृत्यु के खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी. इधर भूमि समाधि देने का अन्य पुजारियों ने निर्णय लिया जिस पर समाधी को लेकर संबंधित मठ के अन्य पुजारी एवं ग्रामीणो के बीच में विवाद हो गया. जिसकी सुचना सिसवन थाना को प्राप्त हुई । सिसवन थाना दल - बल के साथ पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से मामला को शांत करायें. और सभी लोगों को समझा बुझा कर पुजारी कृष्णकांत भारती को भूमि समाधि दिया गया. इस संबंध में एसपी अमितेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब वहां की वर्तमान में स्थिति सामान्य हैं.
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: सिवान नगर थाना की पुलिस ने सिवान बाजार से मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे दो चोरों को मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों चोर महादेव ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी आशिष कुमार और अंचल कुमार है।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि झपट्टामार कर मोबाइल चोरी करते के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई है। इनपर पचरुखी थाना में भी चोरी के मामले दर्ज है।
बिहार के सिवान जिला के जीरादेई की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के केपी मिश्रौली चांद पाली गांव के रहने वाले शंभू यादव की आज पटना पीएमसीएच इलाज के दौरान मौत हो गई. ज्ञात हो कि मंगलवार को ट्रक ने बाइक सवार शंभू यादव को बाजार से घर जाने के दौरान कुचल दिया था. शंभू यादव को गंभीर रूप से घायल होने पर सिवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत पटना पीएमसीएच के लिए रेफर करवाया गया जिसमें ईलाज के क्रम में आज उनकी मौत हो गई.
बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर एक मिठाई दुकानदार के पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश प्रसाद के आवेदन पर बाल मजदूरी कराने का प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भगवानपुर द्वारा मलमलिया स्थित अंकित मिष्ठान दुकान के संचालक लहुडी कौडिया निवासी अवध नारायण महतो के खिलाफ बाल मजदूर भिड़वानिया निवासी मिथुन महतो के पुत्र आकाश कुमार से होटल में काम कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।