बिहार के सिवान जिले से लकड़ी नवीगंज की रिपोर्ट: सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के उतर बिहार ग्रामीण मदारपुर शाखा के शाखा प्रबंधक रितेश जैसवाल ने आज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है उसने दिए गए आवेदन में बताया है की सहायक शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार के साथ लोन से संबंधित एनपीए के खाताधारको को पैसा डालने हेतु क्षेत्र मे निकले थे इसी दरौन ख्वासपुर निवासी मुर्शिद आलम के घर पहुचें जहां उन्होने 6 लाख 34 हजार 881 रुपए लोन का राशी नही जमा करने का कारण पुछा . और कहां की आप अपना लोन जल्द से जल्द काम जमा करें नहीं तो इसकी कार्रवाई के लिए वरिया अधिकारियों को भेजा जाएगा. इसी पर मुर्शीद आलम आक्रोशित हो गए और जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए अंधाधुंध लाठी चलाने लगा. जिससे सहायक शाखा प्रबंधक को चोट भी आई है.
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: पोल शिफ्टिंग का कार्य होने के कारण 5 घंटे बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को उठानी परी परेशान
बिहार के सी वन जिले से सदर की रिपोर्ट: शहर के महादेव गोपी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की जांच टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं पर लगाया जुर्माना।
बिहार के सिवान जिले से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: जिले के सदर अस्पताल में प्रस्तुता की महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी है जिसके कारण बेड की कमी होने लगी है
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: एमएच नगर थाना क्षेत्र में एक गांव की दो सगे बहनों को गांव के ही दो मनचलों युवकों ने देखकर फब्तियां कसनी शुरु कर दी। विरोध करने पर मनचलों बुरी नियत से दुपट्टा खींच दिया। जब छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके साथ लपड़ थप्पड़ से मारने लगे। इस मामले में युवती ने थाने पहुंच कर दोनों मनचलों यथा अरबाज खां व राजा खां के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के रजनपुरा के रहने वाले राहुल सिंह द्वारा अपने ऊपर सामाजिक तत्वों द्वारा गोली चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गाँव में एक पलानी नुमा घर में सामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई जिससे घर में रखा हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया है ।मिली जानकारी के अनुसार सिसवन थाना के समीप सरकारी विद्यालय के पास सिसवन गाँव निवासी अमरजीत साहनी के पलानी नुमा घर में सामाजिक तत्वों द्वारा उसे समय आग लगा दी गई जब वे लोग घर बन्द कर दूसरे जगह काम करने को लेकर गए थे।वहीं जब आकर देख तो घर में रखा सारा सामान जलकर रखोगे था।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र भागर मठ जहां दूधनाथ बाबा के मंदिर के महन्थ कृष्ण कांत भारती निधन हो गया है निधन के बाद उनके शिष्यों द्वारा मंदिर परिसर में समाधि देने को लेकिन मिट्टी की खुदाई की जा रही थी जहां पर कुछ लोगों द्वारा उसे रोक दिया गया है।रोकने के बाद से दोनों पक्षों में जमकर बवाल हो गया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रसासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: दरौदा थाना क्षेत्र की हाथों पर महावीर मंदिर के समीप चौक से पिकअप सहित पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया, इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष को किसी ने सूचना दिया कि फल ला दे पिकअप के अंदर वक्त के सर को पेटी शराब लेकर आता उसका जा रहे हैं इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस ने गाड़ी को पीछा किया तब मौके का फायदा उठाकर गाड़ी दरौंदा मुख मार्ग पर महुआल महावीर मंदिर के समीप चावल में पिकअप मंदसौर का चल क्यों तस्कर खड़ा हो गया