सिवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ में घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि विगत रात्रि अपने घर में सोई थी। तभी गांव के ही चार लोगों ने घर में पीट और छेड़खानी घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया। महिला के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आते देख सभी लोग फरार हो गए। इसको लेकर महिला ने अपने ही गांव के चार लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: असम राइफल के जवान की अंतिम विदाई में जुटे हजारों लोग।
बिहार के सिवान जिला के दरौदा से राहुल कुमार की रिपोर्ट: दरौंदा बाजार से पुलिस ने एक अपहृता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा से एक युवती का अपहरण गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कर लिया गया था।इस मामले में अपहृता की मां ने थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन मिलने के बाद पुलिस को कॉल डिटेल्स एवं मोबाइल लोकेशन यूपी के ग्रेटर नोएडा में मिला था। एक दिन बाद सिवान लोकेशन मिला। इसके बाद किसी ने गुप्त सूचना दिया कि लड़की दरौंदा बाजार में है। जिसके बाद एसआई प्रमोद दास ने स्थानीय बाजार से युवती को बरामद कर लिया।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है यहां पर संक्षिप्त में कई दिनों से ठंड पड़ने के कारण लोगों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था वहीं अब मौसम में बदलाव देखने को मिलता है दिन में धूप खिल रही है तथा ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है
दरौदा थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला गांव से स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ दो टास्क कब गिरफ्तार कर लिया था इस संबंध में बताया गया हर जगह हर हर जगह संघान जांच अभियान चलाया गया इसी क्रम में शराब की बिक्री कर रहे दो व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
सिवान जिला की रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भाग को गांव निवासी सत्यदेव चौबे के पुत्र मंटू चौबे बाइक से रघुनाथ को बाजार जा रहा था इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि जहां बाइक अत्यधिक तेज गति होने के कारण बाइक का नियंत्रित हो गया और घायल हो गया इसके बाद परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदैव अस्पताल में भर्ती कराया
सिवान जिला की रघुनाथपुर थाना क्षेत्र लगुसा गांव के समिति स्थानीय प्रशासन में छापमाली को दो बाइक 3 15 लीटर देसी शराब बरामद किया वहीं प्रशासन को देख तस्कर भागने में सफल रहा एम नमस्कार
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव स्थित गोविंद कुमार इंटर कॉलेज खेल मैदान के समीप से क्रिकेट मैच देखने के दौरान अज्ञात छोड़ो द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि इस मामले में आदमपुर निवासी बाइक मलिक उमेश कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध पास में की दर्ज कराई है वहीं स्थानीय प्रशासन इसको लेकर जांच में जुट गया है
बसंतपुर पंचायत में फंड का नहीं हो रहा है निकासी
बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान में उत्पाद विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो शराब लेकर जा रही थी। तभी उत्पाद विभाग ने तत्पर कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है। गाड़ी में 20 लाख रुपए की शराब थी। वही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनेश यादव के रूप में हुई है। पकड़ी गई सफेद रंग की स्कॉर्पियो में पटना नंबर का बोर्ड लगा हुआ है। इसमें सायरन भी लगा हुआ था। इस मामले पर उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सायरन बजाकर शराब तस्करी की सूचनी मिला थी। शराब को जब्त कर लिया गया।