बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: यूं तो बिहार में शराब बंद है लेकिन देखा जाए तो शराब बंदी एक खेल बन कर रह गया है. आम लोगों को कौन कहे अब तो कानून के रक्षक ही शराब की नशे में घूमते नजर आते हैं. इसका जीता जागता सबूत महाराजगंज थाने में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान श्री कांत पांडे है जो शराब के नशे में शनिवार की शाम किन्नरो के घर में घुसकर न केवल छेड़खानी किया बल्कि जोर जबरदस्ती करने की भी कोशिश की यह हम नहीं बल्कि किन्नर समाज के लोग कह रहे हैं वहीं इस घटना के बाद धोबवलिया बाजार पर लोग इकट्ठा हो गए और किन्नर के सपोर्ट में उतरकर होमगार्ड पर कार्रवाई की मांग करते रहे. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने कारवाई करते हुए आरोपी होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत श्रीकांत पांडे को आज जेल भेज दिया.
बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान: मैरवा नगर के मझौली चौक पर नशे में धुत युवक घायल होकर सड़क पर पडा हुआ था। जिसे पुलिस ने उसे लादकर ई रिक्शा से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क पर नशे में बेसुध पड़ा देख लोगो ने कहा की बिहार में शराबबंदी कानून का धज्जियां उड़ रहा है। नशे से युवक इतना धुत था कि चल नही पा रहा था। जिसे अस्पताल के कर्मियों ने ई रिक्शा से टांग कर इलाज के लिए ले गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि नशे में धुत है। कुछ बता नही पा रहा। युवक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के बैकुंठछापर गांव के जितेंद्र कुमार बताया जाता है। स्थानीय लोगो ने बताया कि दुकान में मजदूरी का काम करता है। पैसे मिलने पर नशे का शिकार हो जाता है।
बिहार के सिवान जिले से मेहरमा की रिपोर्ट: सिवान: मैरवा थाना क्षेत्र के नौकाटोला गांव के समीप बुलेट गाड़ी पर सवार युवक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर और मुह में गंभीर चोट लग गया। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा सूचना मिलने पर परिजनों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। चिकित्सको ने घायल का प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल युवक उगम सिंह का पुत्र नमित कुमार सिंह बताया जाता है।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत भारती गांव निवासी व कृषि विभाग के कर्मी सह पत्रकार नवीन कुमार पांडे पिता रमाकांत पांडे के घर पर दो मोटरसाइकिलों से सवार चार हथियार बंद लोगों ने रविवार की सुबह पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी इसके बाद पत्रकार ने स्थानीय थाना में तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
सिसवन(सिवान): सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ ग्यासपुर चीरा निवासी लालबाबू महतो है। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई ,जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई। आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में वानरों के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं ग्रामीणों का कहना था की आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड आकर घर के ऊपर रखे हुए सामानों को फाड़कर तहस-नस का बर्बाद कर देते हैं जिसे काफी नुकसान हो रहा है तथा घर के आसपास लगाए गए पेड़ पौधे साथ सब्जी के पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं
नमस्कार दोस्तों , आप सुन रहे हैं । सीवांडी कुसिन के थाना क्षेत्र में पुलिस अपराधियों के सामने मुख्य दर्शक बन गई है , जहाँ एक शिक्षक को हथियार से धमकी देकर बाइक लूट ली गई है । मुसान के पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए , उन्होंने कहा , " मैं हर दिन रघुनाथपुर से ड्यूटी के लिए जाता हूं , जहां मैं स्कूल में एक लेखाकार के रूप में तैनात हूं , देशता , जहां मैं अपने घर लौट रहा था । संख्या में आए अपराधियों ने हथियारों का बोझ दिखाकर मेरी स्प्लेंडर प्लस बाइक लूट ली , जबकि मुझे देखने के लिए मजबूर किया गया और मैं कुछ नहीं कर सका , जबकि हथियारों पर हुई घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया ।
नमस्कार दोस्तों , आप सुन रहे हैं कि सीवान जिले के कुल एक सौ स्कूलों में मेगा सास पोर्टल के विवरण को मंजूरी नहीं दी गई है , जिनमें कुल दो हजार तीन सौ स्कूल हैं । टी के माध्यम से , बच्चों को पोषण छात्रवृत्ति आदि जैसे प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं , लेकिन 61 स्कूलों के सत्यापन की कमी और मैच परिणाम डेटा में सुधार के कारण , जिले में ऐसी समस्या हुई है ।
3 फरवरी की रात को बाइक सवार उपद्रवियों ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को हथियार से धमकाकर उसकी बाइक , मोबाइल फोन और बैग लूट लिया । पीड़ित , हुशनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी आत्मा कुमार यादव ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई ।
सिवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ में घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि विगत रात्रि अपने घर में सोई थी। तभी गांव के ही चार लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया। महिला के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आते देख सभी लोग फरार हो गए। इसको लेकर महिला ने अपने ही गांव के चार लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।