हसनपुरा एमएच नगर थाना के ठीक सामने शीला मार्केट में बीते दीपावली पर्व के दिन हुई भीषण आग लगी में घायल व आंदर के अरार गांव निवासी अग्निक बेचू यादव (51) की बीती रात पटना अपोलो (बर्न) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की घटना करीब रात 1 बजे की बताई जाती है। वही इस मौत की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई, कोहराम मच गया।सभी दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। हालांकि इसके पूर्व बेचू यादव का पार्थिव शरीर पैतृक गांव आंदर पहुंचा। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही जिले से पहुंचे सदर डीएसपी फिरोज आलम व एसडीओ सुनिल कुमार की उपस्थिति में आंदर स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की गई। मृतक का दो पुत्री व एक पुत्र है। जिसमें मात्र एक पुत्री की शादी हुई है। वही एक बेटा और एक बेटी अभी अविवाहित है। इस घटना के बाद पत्नी कलावती देवी व सभी बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा है। बता दें कि बीते 12 नवंबर यानी दीपावली की रात शीला मार्केट स्थित डीजल व पेट्रोल की दुकान में हुई भीषण अगलगी में 07 दमकल कर्मी, 09 स्थानीय लोग, 01 थाने के जमदार, 01 चौकीदार सहित 03 स्थानीय यूट्यूबर झूलस गए थे। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का गोरखपुर व पटना इलाज चल रहा है। हेना शहाब ने घटना स्थल का लिया जायजा।इस घटना के पश्चात दोपहर पूर्व लोक सभा प्रत्याशी हिना साहब अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की जायजा लिया। इस दौरान अगलगी में पीड़ित दुकानदारों व सभी घायल लोगों के प्रति गहरा दुख प्रकट की। साथ ही पुलिसकर्मी की मौत होने से काफी दुःख प्रकट की । कहा कि इस घटना में दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है, जो कि अत्यंत दुखद घटना है। इस घटना में जो भी नुकसान हुआ है उसका कोई भरपाई नही किया जा सकता है । वही राजद जिला सचिव शारिक इमाम ने कहा कि जिलाधिकारी को भी इस घटना को जांच करनी चाहिएऔर जो पीड़ित है, उन्हें सहायता मिलनी चाहिए। मौके पर राजद नेता हामिद रजा उर्फ डब्ल्यू खान, मुर्शिद खान, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान भास्कर, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, नजरे इमाम, उप चेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू, एकलाख खान, मेराज अहमद, सदाम अली, शाहिद सिद्दीकी, मनोज यादव, लफसन, प्रमोद जयसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, शर्मा यादव, एसरार अहमद, मोनू खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
हसनपुरा में धनतेरस के अवसर पर हसनपुरा के विभिन्न बाजारों में प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में धनतेरस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब हो की पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है तथा पुलिस द्वारा लगातार भीड़ भाड़ इलाके वाले जगह पर गस्त की जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत में रबी किसान चौपाल आयोजित की गई। चौपाल प्रभारी कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह, नरेन्द्र किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार व सहायक तकनीकी रजनीश कुमार बैठा की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने चौपाल में श्रीविधि से रबी फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई।
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्र व्रत के तीसरे दिन लोगों ने देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की। बताते चल के प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ नवरात्रि व्रत मनाया जा रहा है। वहीं लोगों में नवरात्र व्रत को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। नवरात्र को लेकर प्रशासन द्वारा भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जगह-जगह पर की गई है।
हसनपुरा सिवान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन योजना को लेकर कैंप लगाया गया कैंप के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई वहीं पेंशन से जुड़े सभी तरह के समस्याओं को कैंप में समाधान भी किया गया। सरकार द्वारा मिलने वाले वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,विधवा पेंशन जैसे पेंशनों में होने वाले समस्याओं तथा उसके निदान को लेकर भी कैंप में जानकारी दी गई।
हसनपुरा इस्थिति बैंक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को किया गया जागरूक। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित बैंक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को बैंक के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ा से बचाव को लेकर जानकारी दी गई।
हसनपुरा,एमएच नगर थाना कैम्पस में दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने कोले शांति समिति की बैठक हुई।बैठक बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में नपं के ईओ हरिश्चंद्र कुमार व थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर की मौजूदगी में की गई। वहीं इस बैठक में नगर पंचायत के अलावा पंचायत के विभिन्न पूजा समिति, लाइसेंसी धारक, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में सभी लोगों ने शांतिपूर्ण वसौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मनाने की अपील की। वहीं, ईओ ने कहा जितने लाइसेंसधारी हैं, वही मूर्ति रखेंगे। जिनको मूर्ति रखना है, वह लाइसेंस ले कर ही मूर्ति रखेंगे। मूर्ति विसर्जन का रूट निर्धारित होना चाहिए। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। थानाध्यक्ष ने अश्लील गाने पर रोक लगा दी है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, राजद नेता जयप्रकाश यादव, मोतीलाल प्रसाद, छोटे इकबाल, कुणाल शर्मा, पिंटू खान, कृष्णा प्रसाद, दुर्गा प्रसाद महतो, सुरेश महतो, नदीम अली, शौकत अली आदि थे।
सिवान जिले के हसनपुरा पंचायत के जलालपुर पनेसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां इस कैंप में नगर पंचायत के अलावा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने जिसमें महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग शामिल थे की निशुल्क जांच की गई तथा दवा वितरित की गई।
हसनपुरा सिवान मुख्य मार्ग पर अपने ही बाइक से गिरकर एक युवक हुआ घायल बताते चले की हसनपुरा सिवान मुख्य मार्ग पर अपने ही बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना के मंदरौली में आपसी विवाद में विजय राम की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृत विजय की पत्नी मीना देवी समेत अन्य स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे है। बता दें कि विजय शारीरिक रूप से दिव्यांग थे। दोनों की पत्नियों के बीच हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि मोतीचंद ने अपने बड़े भाई की दिव्यांगता का भी ख्याल नहीं रखा और उनके शरीर पर ताबड़तोड़ बांस से वार कर दिया। इस दौरान विजय की पुत्री जब बीच बचाव करने आई तो वह भी घायल हो गईं। विजय को तीन पुत्री अन्नु कुमारी, करीना कुमारी एवं करिश्मा कुमारी है । दिसंबर में तय की थी पुत्री की शादी: बता दे की विजय ने अपनी उत्तरी अनु कुमारी की शादी दिसंबर में तय की थी वह अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में जुटे थे इसी बीच दोनों भाइयों के परिवार के बीच हुई विवाद में विजय को अपनी जान गंवानी पड़ी बता दे की विजय तीन भाइयों में बड़े थे उनकी मौत के बाद गांव में शोक माहौल है।