हसनपुरा नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं का समाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष व मनोनित सदस्यों द्वारा बुधवार को सोशल आडिट किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी विकास समिति की सहभागिता, गृह भ्रमण, पूरक पोषाहार वितरण, 0-6 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण व विधि निगरानी, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा क्रियाशीलता व पोषण ट्रेकर की जानकारी व उसमें दर्ज आंकड़ों व बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति की समीक्षा की गई। वही सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, निर्मला कुमारी, कुमारी आशा व नीलम सिंह द्वारा संबंधित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में सभी एएनएम, सीएचओ, आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो। साथ ही नाइट ब्लड सर्वे पर विस्तृत चर्चा की गई। वही आज यानी बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गायघाट व मेरही में रात्री आठ बजे फलेरिया जांच हेतु शिविर आयोजित कर सैपल लिया जाएगा। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री कुमार ने बताया कि क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से फलेरिया होता है। जो रात में ही निकलते व काटते है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए कार्यों को हर हाल में पूरा करें। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व इलाज मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार ससमय पूरा करें। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन समय अनुसार करें। सभी ड्यूलिस्ट को अपडेट करें। वही यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्रा ने नियमित टीकाकरण के दिन बच्चों व गर्भवती महिलाओं की डाटा को यू-वीन पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी। मौके पर एएनएम मानकी कुमारी, दीपिका कुमारी, गिरजा कुमारी, सीएचओ, दीनदयाल, राजेन्द्र कुमार, राम रत्न, अंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, डाटा ऑपरेटर प्रदीप पाठक, हरेराम कुमार, अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में संचालित कुल 181 आगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीणों सहित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आदि उपस्थित थे। इस दौरान अन्न प्राशन कार्यक्रम में उपस्थित सेविकाओं ने बताया कि शिशुओं के वजन, लंबाई, तंत्रिका प्रणाली एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभी अंगों में संरचनात्मक एवं कार्यात्मक दृष्टिकोण से बहुत तेजी से विकास हेतु पौष्टिक व पूरक आहार की आवश्यकता होती है। इसलिए 6 माह के बाद शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार देना चाहिए। जो 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस, खूब मसले साग एवं फल प्रतिदिन दो बार 2 से 3 भरे हुए चम्मच से देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 बार एवं 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल को प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए। वही संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र के 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गई। जबकि सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, निर्मला कुमारी, कुमारी आशा व नीलम सिंह द्वारा किया गया।

हसनपुरा(सीवान) प्रखंड के हसनपुरा स्थित सीएचसी पर शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 27 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ माहे क़ायनात के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का एलटी असलम फारूकी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, मुजफ्फर सिवानी, के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हसनपुरा(सीवान)प्रखंड के पंचायतों में होने वाला उपचुनाव के लिए शनिवार से नामंकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया है। जहां वार्ड व पंच पद के अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल किया जाएगा। जहां दो वार्ड सदस्य पद तथा तीन पंच सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए अभ्यर्थियों के लिए नाम नामांकन15 दिसंबर तक चलेगा।

हसनपुरा।बार-बार बदला रहे मौसम से सर्दी खांसी व बुखार के मरीज बढ़े हुए हैं। वहीं हसनपुरा सीएचसी में आधा दर्जन ओपीडी सेवा में बच्चों में बुखार सर्दी खांसी के साथ-साथ निमोनिया जैसी बीमारी के लक्षण दिखे गए। जहां बच्चों को समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध है। मरीजों के लिए ऑक्सीजन।पाइपलाइन की भी व्यवस्था है। वहीं क्षेत्र में छोटे बच्चों के अलावा बड़ो में भी सर्दी खांसी व बुखार का प्रकोप दिख रहा है।वहीं टायफाइड बुखार के भी मरीज अधिकतर दिख रहे हैं। वहीं इस मौसम बदलाव को ले छोटे बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्दी बरतने की सलाह दी गई

हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण के तहत उद्घाटन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।गौरतलब हो कि सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। हसनपुरा नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का तीसरा व अंतिम चरण का आयोजन किया गया। जहां सेमरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड 93 के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र आदि के द्वारा नौनिहाल बच्चे को पोलियो की खुराक पिला व टीकाकरण कर मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ किया।

हसनपुरा सिवान। मतदाता सूची के कार्यों को लेकर हसनपुरा प्रखंड में अधिकारियों ने बीएलओ के साथ बैठक की बैठक के दौरान मतदाता सूची के कार्यों को समय पर पूरा करने एवं प्रपत्र 6, 7 ,8 को सही तरीके से भरकर जमा करने को लेकर भी कहा गया। बताते चले की लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के कार्य काफी तेजी से कराए जा रहे हैं।

हसनपुरा | आयुष्मान सेवा संघ द्वारा रामनवमी सेवा समिति और परशुराम धाम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हसनपुरा नगर पंचायत के अरण्डा दलित बस्ती, उसरी बुजुर्ग लालनचक, धनौती, उसरी खुर्द में चार सौ छठ व्रतियों के बीच नारियल, साड़ी, अनानस, अगरबत्ती व अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान आचार्य राजू मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर रविन्द्र कुशवाहा, धनंजय जायसवाल, अरमान कुशवाहा, प्रधानाध्यापक राज नंदन तिवारी, विकास मिश्रा, विरेन्द्र तिवारी, मोहित तिवारी, सुमित सोनी व अन्य मौजूद थे।

हसनपुरा थाने के ग्राम पंचायत राज तेलकथ के वार्ड नंबर 11 टडिला गांव के वार्ड सदस्य नीतू देवी ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। वहीं बताया है कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत स्ट्रक्चर बनाया गया था। जहां अज्ञात चोरों ने रात में स्ट्रक्चर में से स्टेबलाइजर, स्टार्टर की चोरी कर ली गयी। वहीं इस घटना को सूचना मुखिया सुरेश प्रसाद को दिया गया है। मुखिया ने पंचायती राज पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है।