हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुए घायल।बताते चले कि रविवार की देर शाम हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज चौरसिया के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।

सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित सरकारी विद्यालय में हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह द्वारा बताया गया कि सिसवन के सरकारी विद्यालय में स्कूली छात्राओं के बीच में हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह आयोजन विभाग के निर्देशन अनुसार किया गया। ताकि बच्चों में अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी रूबरू कराई जा सके। वही इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

सिसवन अंचल कार्यालय में समन्वय समिति की हुई बैठक। बताते चले की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन अंचल कार्यालय में गुरुवार को समन्वय में समिति की बैठक की गई ।बैठक के दौरान सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार सहित प्रखंड के सभी अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बैठक में कई मुद्दों पर अधिकारियों के बीच में चर्चा हुई।

सिसवन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन बताते चल के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सतीश कुमार सहित प्रखंड के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

सिसवन प्रखंड के भागर मठ पर चापाकल लगाने से सामाजिक तत्व द्वारा रोकने का मामला प्रकाश में है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सिसवनअंचलाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर अपने देख रेख में चापाकल लगवाया। बताते चले कि यह चापाकल विधायक मद से पास हुआ था तथा भागर मठ पर इसे लगाना सुनिश्चित किया गया था। वहीं सामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार को जब चापा कल लगाने का कार्य शुरू हुआ तो रोकने का प्रयास किया गया इसके बाद से मौके पर पहुंचे दल-बल के साथ अंचलाधिकारी द्वारा चापाकल को लगाया गया।

सिसवन प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में इंदिरा एकादशी को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बताते चले की लोगों में मान्यता है कि इंदिरा एकादशी के अवसर पर पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी आशा एवं विश्वास के साथ लोगों द्वारा पूजा अर्चना विभिन्न मंदिरों में की गई।

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंचा घर में मचा कोहराम। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले एक युवक जिसकी पहचान चैनपुर के रहने वाले मनउर अली के रूप में हुई है जो की बेंगलुरु में काम करता था जहां पर उसे बिजली के करंट लगने के बाद से मौत हो गई वहीं शुक्रवार को उसका शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंच पूरे घर में कोहरा मच गया।

चैनपुर स्थित मेडिकल स्टोर के गले से रुपए की हुई चोरी के चैनपुर स्थित मेडिकल स्टोर के गले से रुपए की हुई चोरी इस संबंध में मेडिकल स्टोर के संचालक डॉक्टर कामिल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि उनके मेडिकल स्टोर के गले में रखें रुपए चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।

चैनपुर ओपी परिसर में शुक्रवार की साम नवरात्र पूजा को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव की अध्यक्षता में शांतिसमितिकी बैठक की गई. इस दौरान मौजूद सीओ सतीश कुमार ने पूजा पंडालों में प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया.ओपी प्रभारी ने कहा कि पूजा स्थलों पर डीजे और नर्तकी कार्यक्रम पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.सीओ ने मूर्ती दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दी.पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके. बैठक में पीएसआइ राजेश कुमार, सूर्य कुमार, एएसआइ संतोष ठाकुर, रामपुकार यादव, सलीम अंसारी, संजय सिंह, अहमद अल्ली,जयप्रकाश साह, भानु सोनी, नारायण प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थें.

सिसवन(सिवान): प्रखंड के गयासपुर के चीरा स्थित साहिब दरबार सेवा संस्थान द्वारा सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के 123 वे अवतरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस संबंध में साहिब दरबार के पीठाधिपति साहेब सरकार ने बताया की सभी धर्म के लोगों के अति प्रिय सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के 123 वें अवतरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा 101 पौधों का रोपण एवं असहाय लोगों के बीच में कंबल वितरण के साथ उन्हें भोजन कराया गया।