सिवान: सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित पंचमंदिर में वार्ड संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें वार्ड संघ के अधिकारों में हो रही कटौती समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड वार्ड अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड सदस्यों के अधिकारों को सरकार और बढ़ाएं. वार्ड में विकास कार्यों समेत अन्य विकास को वार्ड सदस्यों के देखरेख तथा उनके अधिकार में करवाया जाए उन्होंने मानदेय बढ़ाने का भी सरकार से मांग किया. बैठक में सिसवन प्रखंड के सभी पंचायत के वाड सदस्यों ने भाग लिया ।
प्रखंड के चैनपुर बाजार में अतिक्रमण कर बनाए गए कई पक्के निर्माण ढाहे गए। दंडाधिकारी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चैनपुर बाजार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिला प्रशासन एवं अंचल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में गुरुवार को अंबेडकर चौक से चैनपुर ओपी तक सड़क के दोनों किनारों से स्थाई और अस्थाई निर्माण को हटाया गया। इस अभियान में दो दर्जन से अधिक पक्का निर्माण भी ढाह दिया गया। इस पक्का निर्माण सड़क के दोनों किनारों पर बने नालों पर अवैध रूप से बनाया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया। कई दुकानों और घरों के सड़क पर बनी सीढ़ियों को भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बता दें कि चैनपुर बाजार में सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या आम हो गई थी। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घनाएं हो रही थी।नालों और सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से सुबह नौ बजे से शाम के सात बजे तक इस क्षेत्र में वाहन चलाना दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। सिओ सतीश कुमार ने बताया इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रखंड के सिसवन बाजार में भी चलाया जाएगा, ताकि सड़कों पर आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके।उन्होंने बताया कि दुबारा अतिक्रमण करने पर चिन्हित अतिक्रमणकारी दुकानदारों का सामान जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भीखपुर पंचायत में चल रहे wpu के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने होने वाले कार्यों को देखा तथा कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश उनके द्वारा दिया गया।
सिवान सिसवन मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा मंगलवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों को सूचित किया गया। बताते चले की स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्य किए जाएंगे जिसकी सूचना प्रशासन द्वारा लोगों तक पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से चिन्हित जगह से अतिक्रमण हटाने को लेकर बातें कहीं जा रही है।
सिसवन प्रखंड के भिखपुर तथा रामगढ़ पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इस को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा रामगढ़ पंचायत तथा भीखपुर पंचायत में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को बैठने को लेकर उचित प्रबंध करने की बातें कही। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जिले से आए हुए अधिकारी सीधा जनता से संपर्क करेंगे तथा तथा जनता की बातों को अधिकारियों द्वारा सुना जाएगा ।
सिवान सिसवन मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटेगा इस संबंध में सिसवन अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभागीय पत्र जारी हुआ है जारी पत्र के अनुसार 20 सितंबर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बहुत से जगह पर लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे वीभागीय पत्र जारी होने के बाद से हटाने का कार्य किया जाएगा।
सिसवन थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले का मांझी थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में पहचान हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई ।
सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव में दो दलीय भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दो भोजपुरी के कलाकारों ने भाग लिया बताते चले कि आयोजित कार्यक्रम को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। भोजपुरी के कलाकारों द्वारा अलग-अलग तरीके से भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति की गई तथा अपने माध्यम से आए हुए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
सिसवन(सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी गौरीशंकर साह घर में अज्ञात चोरों ने 70 हजार से अधिक की संपत्ति चुरा ली। गृह स्वामी गौरी शंकर साह ने बताया कि गांव में उनकी थोड़ी दूर पर दो जगह घर है। एक घर में उनके बेटे और बहू रहतें है और दुसरे घर में पति पत्नी रहते हैं। बेटा बाहर रहता है तथा घर में अकेली बहू रहती थी, बहु गुरुवार को अपने मायके चली गई थी।शुक्रवार की रात हमलोग उसके घर में ताला लगाकर दुसरे घर में आकर सो गए।सुबह करीब पांच बजे हमलोग जब बेटे के घर पर गए और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि जिस कमरे में बहु रहती थी उस कमरे की झिटकीली टुटी हुई है और ताला लगा हुआ था तथा कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ है।कमरे के अंदर रखें बक्सा बैग में रखें एक थान सोने का झुमका, एक थान चांदी का पायल,तथा अन्य कीमती कपड़ा लता गायब थे जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है।तथा बैग में रखें पांच हजार रुपये नगद भी गायब थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के कमरे के अंदर प्रवेश किए थे तथा अंदर से खिड़की खोलकर भाग गए।उन्होंने चोरी की सूचना सिसवन थानाध्यक्ष को मोबाइल से दिया।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है एसआई शिवमंगल राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किए हैं।अभी तक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।
सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में स्वच्छता को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रखंड के पंचायत में चलने वाले स्वच्छता के कार्यों में तेजी लाने एवं घर-घर से कचरा के उठाओ को सही तरीके से चलने को लेकर बातें कही गई है।