सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को पंचायत स्तर पर चलने वाले विकास कार्य योजनाओं की जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने गली नाली पीसीसी सड़क तथा पंचायत स्तर पर बनने वाले सोख्ता की जांच की जांच के दौरान उन्होंने भागर तथा कचनार पंचायत के कई योजनाओं की जांच की।
सिसवन थाना क्षेत्र के आसड़ गांव में दल सिंगार शाह की हुई हत्या मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने के बाद से हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान आसड़ गांव निवासी हरिशंकर साह, विश्राम साह पप्पू साह रूप में हुई है जिन्हें सिवान जेल भेज दिया गया इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
सिसवन प्रखंड स्थित पशु अस्पताल में पशु को होने वाले लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशु डॉक्टर द्वारा किसानों को जागरूक किया गया तथा इस बीमारी से बचाव कैसे हो इसकी जानकारी दी गई।बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में पशु चिकित्सा जाकर किसानों से इस बीमारी के विषय में बताएं।
सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के सरपंच सुनील सिंह ने सिसवन अंचला अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात कर बघौना पंचायत अंतर्गत सुगहि गांव में चल रहे हैं नला के विवाद को सुलझाने को लेकर मांग की उन्होंने कहा कि नाला के विवाद के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा पंचायत स्तर पर चलने वाले विकास कार्य योजनाओं की जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने पंचायत में जो पहले से चल रही विकास कार्य योजनाएं हैं उसकी जांच की तथा नए विकास कार्य योजनाओं को भी उनके द्वारा जांच किया गया।जांच के दौरान उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने को लेकर निर्देश दिए ।
सिवान: सिसवन प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय के कक्ष में मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह ने रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक किया। जिसमें विकास योजनाओं का समीक्षा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा योजनाओं का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुरूप मनरेगा योजनाओ में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर कई कर्मियों को जमकर फटकार लगायी गयी। पीओ ने यथाशीघ्र अधूरा योजनाओं पौधरोपण का समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पीओ ने बताया कि सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया है कि अधूरा योजनाओं का पूरा व्योरा उपलब्ध कराए।
सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में जतीय गणना को लेकर सोमवार सुपरवाइजर द्वारा डाटा एंट्री करने का कार्य किया गया।आपको बताते चले कि प्रगन्न को द्वारा डाटा एंट्री का कार्य किए जाने के बाद से अब सुपरवाइजर द्वारा डाटा एंट्री करने का कार्य किया जा रहा है। गौर तलब हो की सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्डों में जातीय गणना को लेकर कार्य कराए जा रहे हैं।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों से गेट बंद करने का कार्य कराया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चले कि यह वीडियो सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन स्थित सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है।जहां पर स्कूल में पढ़ने आने वाला एक बच्चा स्कूल का गेट बंद करते हुए दिख रहा है।
सिसवन(सिवान): सिसवन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो जिंदा गोली समेत दो लोगों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल सिसवन थाना में जब्त है और दोनों आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि महानगर रोड मे गस्ती के दौरान नहर के पास चांदपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तभी वाहन चालक वाहन सहित तेजी से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस बल के सहयोग से मोटरसाइकिल को रोक लिया गया। दोनों युवकों को चेक किया गया तो एक युवक के पास 12 बोर का दो गोली बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव निवासी अजीत राम और धीरज राम के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक पर मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को सिवान जेल भेज दिया गया।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र विभिन्न जगहों पर चेहल्लुम को लेकर पुलिस प्रशासन हुई तैनात। बताते चले की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा,ग्यासपुर ,भिखपुर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस प्रशासन तैनात किए गए। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा चेहल्लुम को लेकर काफी सतर्कता ब्रती जा रही है।