।सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सिसवन बाजार के समीप बाईक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति सिसवन गांव निवासी रत्नेश सिंह हैं।वहीं सिसवन रघुनाथपुर मार्ग पर भागर गांव के समीप एक व्यक्ति बाईक के धक्के से घायल हो गया।घायल भागर गांव निवासी रविप्रकाश प्रसाद है।दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

हसनपुरा(सीवान)प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया हिन्दी की शिक्षिका श्रीमती शारदा रंजन को 25 वां अपुर्व विज्ञान मेला नागपुर में प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें असोसिएशन फ़ॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन के तहत विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने पर मिला। उन्हें सम्मानित किए जाने के बाद से स्कूल के शिक्षकों में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है।

सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से सोमवार पचास हजार रुपये निकाल घर लौट रही महिला से अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी कमलेश राम की पत्नी रेशमा देवी सोमवार की दोपहर बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थी कि बैंक से ही उसके पीछे तीन युवक लग गए व बैंक से महज 20 मीटर की दूरी पर उसे हथियार का भय दिखा पचास हजार रुपए लूट लिए व गंगपुर सिसवन की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना सिसवन थाने को दी है।

सिसवन(सिवान): बीसीओ रियाज अहमद ने रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र में छितौली स्थिति मधु सूदन उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये बूथ पर लगे शिविर में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।बीसीओ ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।इसके अलावा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।

सिसवन सीवान।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान स्कूल के शिक्षक भी बच्चों के साथ मौजूद रहे हैं ।वहीं बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से बिहार को नशा मुक्त बनाने एवं दहेज प्रथा को खत्म करने को लेकर स्लोगन लिखे पोस्ट के साथ नारे भी लगाए गए।

सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटो का अंचल अधिकारी ने किया निरीक्षण ।बताते चले कि सोमवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों का अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रखंड के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के अवसर पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

प्रखंड क्षेत्र के सरौत गांव स्थित पीसी वर्मा खेल मैदान में रविवार को नशामुक्ति दिवस पर पुलिस बनाम पब्लिक टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया।नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित मैच में पब्लिक की टीम पुलिस टीम को 34 रनों से हरा दिया।पब्लिक टीम के कप्तान धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु सिंह के शानदार 60 रनों कि बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 140 रनों का स्कोर खड़ा किया।जवाब में उतरी पुलीस टीम 12 ओवर में 106 रन ही बना सकी।पुलिस टीम कि ओर से थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। इस तरह पब्लिक टीम ने पुलिस टीम को 34 रनों से हरा कर जीत हासिल की।पब्लिक टीम के खिलाड़ी हिमांशु सिंह ने 60 मैन ऑफ द मैच दिया गया।विजेता टीम को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने ट्राफी प्रदान की।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि इस तरह के खेल से आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बढ़ता है।

सिसवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्यासपुर गांव में मारपीट मे घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद घटना के चौथे दिन आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर गए। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर ग्यासपुर के समीप जाम कर जमकर बवाल काटा। सड़क पर उतरे ग्रामीण घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

सिसवन प्रखण्ड के चटेयाँ गांव में शारदीय नवरात्र की धूम मची है। माता रानी के भक्तिपूर्ण गीत-संगीत से संपूर्ण वातावरण गूंज रहा है, जहा लोग भक्ति के सागर में गोते लगा रहे हैं इधर,शारदीय नवरात्र की सप्तमी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चटेयाँ गांव के दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा पंडाल मे सप्तमी की सुबह पट खुल गया। मां दुर्गा का पट खुलने के साथ ही पूजा-अर्चना के लिए लोग पहुंचना शुरू कर दिए है। दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार व शंख की जयघोष के बीच शनिवार की सुबह मां दुर्गा का पट खुल गया। यहां बनारस के पंडित तरूण पाण्डेय ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। अधिकतर पूजा पंडालों में आज खुलेगा पट:। नवरात्रके सातवें दिन सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलने को लेकर पूजा समितियों की तैयारी अंतिम चरण में है। मां का पट खुलने से पूर्व सभी पूजा पंडाल अलग-अलग डिजाइन में आकार ले चुके हैं। इन पंडालों का निर्माण कोलकाता, झारखंड, दिल्ली व यूपी के अलावा स्थानीय कारीगरों ने किया है। वही चटेयाँ गांव में मथुरा के गोकुल मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया - गया है। यदुवंशी पूजा समिति के पंडाल में इस बार कोलकाता के काली मंदिर का स्वरूप - पंडाल के रूप में दिख रहा है व इनकी सजावट देखने लायक बन गया है।

बिहार राज्य के सिवान जिला से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना कहते है कि विवाद निपटारा करने को लेकर सिसवन अंचल कार्यालय में लोगों ने दिए आवेदन इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई