बिहार के सिवान जिला की रिपोर्ट: किसान संजय कुमार जी ने बताया कि आज किसानों को उनका हक नही मिल रहा है।इस लिए अगर वो आंदोलन कर रहे है।तो ये ठीक है।सरकार को उनकी बाते सुनना चाहिए।
सिवान नगर के महादेवा मिशन कंपाउंड में शिवशक्ति सेवा संस्थान एवं धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में शारदा शिव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विशाल नवदिवसीय प्रतिस्थातमक रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन ओंकारेश्वर महादेव की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान अभिजीत राय एवं विश्वजीत राय द्वारा साथ ही काशी एवं मथुरा से पधारे सोलह वैदिक ब्राम्हणों के नेतृत्व में अधिवास एवं समस्त कार्यक्रम के मध्य विशेष मुहूर्त में शिव पार्वती प्रतिमा की स्थापना हुई। अयोध्या धाम से पधारे धर्माचार्य सत्यजीत पाण्डेय एवं यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्रा ने बताया कि नवदिवासीय यज्ञ में प्रतिदिन ग्यारह हजार प्रार्थिव पूजन एवं संकल्प में सरसमय संगीतमय श्री राम कथा आचार्य सत्यजीत पाण्डेय द्वारा सुनाई जा रही है। उक्त कार्यक्रम में राजीव दास जी, पंडित सोमनाथ जी,पंडित विनय जी,पंडित सौरभ उपाध्याय,पंडित दिवाकर जी,पंडित दीपक जी,पंडित शशांक जी,आकाश कुमार जी एवं समस्त भक्त गण उपस्थित रहे।
बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज की रिपोर्ट :हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में एक युवती को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही रहने वाले चार युवकों को नामजद किया है। युवती के पिता ने आवेदन देते हुए बताया कि गांव का ही युवक ने 19 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। पूर्व में प्रशांत ने अपने चार सहयोगियों की मदद से युवती को मोबाइल भेजवाया और उसे बात करने पर मजबूर किया। फिर युवक ने लड़की को घर में रखा गहने व रुपये के साथ बुलाकर अपहरण कर लिया और उसे किसी गुप्त जगह पर छिपाकर रखा है। इस संदर्भ में लड़की के पिता ने 11 फ़रवरी को थाने में आवेदन देकर अभियुक्त प्रशांत समेत 5 लोगों अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पांच के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पड़ताल के क्रम में युवती की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
बिहार के सिवान जिला के भगवानपुर की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गांव के पास एनएच- 331 पर बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में साइकिल चालक नगवां निवासी राज बलम राम का पुत्र रंजीत राम एवं बाइक चालक एवं उस पर सवार बसंतपुर थाना क्षेत्र के सीरिया निवासी रमाकांत महतो का पुत्र अजय कुमार एवं सुलतान मियां का पुत्र ईद महमद शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक मलमलिया की ओर से भगवानपुर की ओर जा रहा था। वहीं साइकिल सवार चोरौली बाजार से अपने घर जा रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस मंगा सीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया।
बिहार के सिवान जिला के गुठनी की रिपोर्ट: प्रखंड परिसर से बीते रात्रि परिसर के मुख्य गेट को तोड़ते हुए एक ट्रक को चोर ले भागे। घटना के संबंध में ब्लॉक कैम्पस में तैनात अंचल गार्ड सूरज कुमार ने थाने में आवेदन देकर ट्रक के अज्ञात वाहन मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ द्वारा उक्त ट्रक को चालान के आभाव में पकड़ कर जब्त करते हुए ब्लॉक परिसर में खड़ा कराया गया। जिसको मौका पाते ही चोरों ने मुख्य गेट को तोड़कर चोरी कर ली। गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना बीडीओ डॉ संजय सिंह को दी।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: लंबी दूरी की निरस्त कर ट्रेनों को फिर से सिवान जंक्शन से होगी चालू
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। वही दुसरी पाली की परीक्षा आआरंभ होने वाली है। किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली है। पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा में आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अधिकारियों की मानें तो सिवान जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न संपन्न हुई। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्र परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षार्थी के साथ आए अभिभावकों को मेन गेट पर ही रोक दिया जा रहा था।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: भाजपा के दिग्गज नेता नंद किशोर यादव निर्वाचित होकर बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बने हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनने पर सिवान जिला के दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें पुष्प दिया। तथा माननीय स्पीकर बनने पर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दे की नीतीश कुमार के साथ एनडीए की सरकार बनने पर भाजपा के दिग्गज नेता नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने हैं।
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: शहर में हो रहे सरकारी राशन की हेरा फेरी को गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ ने किया जप्त
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है चल रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों डोर-टू-डोर जाकर द्वारा की दवा खिलाई जा रही है वही इस समय में बताया गया कि दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फलेरिया की दवा खिलाई जा रही है