बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में चौथे दिन यानी गुरुवार को लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। यह सत्यापन बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार की उपस्थिति में किया गया। जहां चौतगे दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 23 सहित कुल 93 अनुज्ञप्तिधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निर्भीक, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। यह भौतिक सत्यापन आगामी 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। जहां थाना क्षेत्र के लाइसेंसधारी अपने-अपने आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगें।

बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट:।रघुनाथपुर प्रखंड में हुए प्रखंड उप प्रमुख के चुनाव में श्रीमती बेबी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि उप प्रमुख के त्यागपत्र देने के बाद से उप प्रमुख का पद खाली हुआ था जिसके बाद उप प्रमुख को लेकर पुनःचुनाव कराए गए जिसमें श्रीमती बेबी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: ।सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी पुलीस ने गुरुवार को चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. ओपी प्रभारी श्रवण पाल ने बताया की वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दो पहिए वाहन के इंश्योरेंस, फिटनेस ड्राइवरी लाइसेंस व हेलमेट की जांच की गई जिसमें जरूरी कागजात व हेलमेट नहीं लगाने वालों से पाँच हजार रूपए की चालान काटा गया.इधर पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन थाना परिसर में गुरुवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 58 आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि भौतिक सत्यापन का अंतिम तारीख 15 फरवरी था जो कि आज समाप्त हो गया।

मुन्ना कुमार ठाकुर की रिपोर्टिंग सिवान से

सिवान जिला की रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर बिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को सुधार को लेकर एवं नए विद्युत कनेक्शन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए हुए ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया गया

बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन से अधिक के करीब में आई हुई महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधी जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अन्य कई जांच गई जांचों प्रांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए मुक्त में दबा दी गई

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए शहीदों को याद किया गया जहां बुद्धि भी बाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों द्वारा शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहा है फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को आज भी फलेरिया की दवा खिलाई गई क्या स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर- जाकर लोगों की फलेरिया की दवा खिलाई गई इस संबंध में बताया गया की दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फलेरिया की दवा खिलानी है

बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: आज शहर सहित पूरा देश सरस्वती पूजा धूमधाम से मना रहा है जिले में हुई तेज बारिश के बाद भी छात्रों में उत्साह देखने को मिला।