नमस्कार दोस्तों , आप वान जिले के पुर इलाके में शिमलवाड़ी की खबर सुन रहे हैं , जहाँ बेमौसम बारिश के कारण जनजीवन बाधित हो गया है । ठंड बढ़ गई है लेकिन यह किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है ।
सिवान मुफसिल थाना क्षेत्र के नथू छापर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान नथू छापर गांव निवासी जमील अहमद की पत्नी नैना खातून व बेटी रोशन तारा के रूप में हुआ है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के बराबर में दूसरा परिवार रहता है। दोनों परिवारों में कुछ दिनों से बात की बात चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर पूछताछ के लिए दोनों लोग गए थे। इस दौरान लाठी डंडे व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में घायल रोशन तारा की स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।
Transcript Unavailable.
सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के प्रसिद्ध वैद्य रहे एवं श्री बांके बिहारी मंदिर के निर्माण के प्रेरणा स्रोत तथा कई संस्थानों के संस्थापक वैद्य पं लक्ष्मीकांत पांडेय की 10वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गाव हथौड़ा स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने वैद्य जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आमजन की सेवा के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि श्री बांके बिहारी जैसे भव्य मंदिर उनके प्रेरणा और सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच आम लोगों को स्वस्थ शिक्षित एवं विकसित बनाने की थी। जिस के अनुरूप मंदिर परिसर में बीडीएल पब्लिक स्कूल की स्थापना कर धर्मार्थ भाव से की जा रही है। जिसमें गरीब एवं अनाथ लड़कियों को निशुल्क शिक्षा तक देने का प्रावधान रखा गया है। मौके पर अधिवक्ता अरविंद पांडेय, लालबाबू पांडेय, मुखिया विजय चौधरी, अधिवक्ता जय नाथ सिंह, अशोक पांडेय, प्राचार्य अशोक यादव राजीव कुमार मिंटू आदि रहे।
Transcript Unavailable.
सिवान जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संबंधित योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद की ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यशाला में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण तीन योजनाओं यथा- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा इसका लाभ छात्रों को कैसे मिले इसके महत्व को बताया गया।
सिवान जिला में 22 फरवरी को पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तेजस्वी यादव की यात्रा को यादगार बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ता पुरे तन मन से लग जाय। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोली गांव गांव में जाकर लोगों को आमंत्रित करें। बैठक में जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामू यादव, नगर अध्यक्ष चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार महतो आदि मौजूद थे।
यूपी के आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती की कहानी से भला कौन अनभिज्ञ होगा। लेकिन आज हम आपको एक कबूतर और शाहबाज अली की दोस्ती की कहानी बताने जा रहे हैं। इस दोस्ती के कारण ही सीवान जिले के चांदपाली गांव के रहने वाले शाहबाज अली इन दिनों चर्चा में हैं। शाहबाज और कबूतर की दोस्ती देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। हालांकि जिन लोगों ने भी कबूतर और शाहबाज की इस अनोखी दोस्ती को देखा। वह कौतूहल भरी नजरों से देखते रह गए। शाहबाज अली सीवान के चांदपाली गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने दोस्त कबूतर का नाम संजू रखा हुआ है। वे बताते हैं कि 5 साल पहले एक कबूतर के बच्चे को लेकर आए थे। जिसका नाम उन्होंने संजू रखा। आज संजू बड़ा हो चुका है। इन वर्षों में शाहबाज और संजू में अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। शाहबाज अली की हर एक बातों को संजू समझता है और उसपर रिएक्ट भी करता है। यही वजह है कि पिछले 5 सालों से दोनों की दोस्ती कायम है। शाहबाज के साथ ही संजू कबूतर घूमने जाता है और उनके साथ ही रहता है। इतना ही नही संजू ने बाइक के साथ रेस लगाकर सबको दंग कर दिया है।कबूतर बोल तो नहीं सकते हैं। लेकिन आवाज पर रिएक्ट करते हैं। शाहबाज ने बताया कि संजू की डाइट में फूला हुआ चना दिया जाता है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के अखिल टोला त्रिमुहानी स्थित उपाध्याय टोला रोड में मुज के समीप अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है ।वही गोली लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल लोगों में कायम है, हालांकि अब तक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली किस कारण से मारी गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लोगों द्वारा बताया गया कि युवक लेबर का काम करता है वह लॉन्च के समय अपने घर आया था तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है। वही घायल युवक की पहचान साफि मियां के पुत्र अलियास अंसारी के रूप में हुई है, वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर में कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत राहुल- अखिलेश संदेश रथ पहुंचा। जहां शशि भूषण पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। यह कार्यक्रम प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बच्चा सिंह के दरवाजे पर हुआ। इस दौरान लोगों के बीच कांग्रेस की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नागेंद्र कुमार सिंह व मनोज शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी व किसान नौजवानों की समस्याओं से न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम अवाम की लड़ाई लड़ रही है। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के एहतेशाम अहमद ने कहा कि आज लोकतंत्र का चीर हरण किया जा रहा है। हरियाणा के मेयर का चुनाव इसका जीता जागता ताजा सबूत है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आज मेयर को इस्तीफा देना पड़ा। देश को बचाने के लिए कांग्रेस में जुड़ना जरूरी है। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बच्चा सिंह, वृजकिशोर सिंह, जयराम सिंह, बलिराम सिंह, शमीम अहमद खान, जयशंकर सिंह आदि रहे।