जया एकादशी को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना की गई जया एकादशी का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है इस दिन भगवान विष्णु की विशेष का पूजा आपसे ना होती है वैसे तो श्रद्धालु सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना विशेष का होती है वहीं श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना कर सुख संपत्ति की कामना की गई
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में बसंत पंचमी पूजा बीतने के बाद होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें आए हुए लोगों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया जहां पर पारंपरिक होली गीत का लोगों को भाव बिभोर किया गया
दरौदा प्रखंड के दरौदा चल वह 24 कुंडलिया गायत्री या महायज्ञ में लोगों की भी देखी जा रही है हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे 24 कुंडली गायत्री महज में आसपास तथा दूसरा से काफी संख्या श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वही इस यज्ञ में आए हुए कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन गांव को गाकर लोगों को भाव विभोर किया जा रहा है
सिवान: मैरवा के केनरा बैंक में रुपये निकासी कर घर लौटने के दौरान दो युवकों ने महिला को 20 हजार के बदले दो लाख रुपये का झांसा देकर 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। घटना का कुछ अंश केनरा बैंक के सीसीटीवी टीवी में कैद है। पीड़ित महिला गुठनी थाना क्षेत्र के सुंदरी देवी है। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद गस्ती पुलिस पीड़ित महिला से पूछताछ कर केनरा बैंक पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी। पीड़ित महिला ने बतायी की केनरा बैंक से 20 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे। उसी दौरान बैंक परिसर में मौजूद दो युवकों में से एक युवक बैंक में पैसा जमा करने का फार्म लिया था। उसने दो लाख का झांसा देकर बैंक से नीचे लेकर गया। महिला ने झांसे में आकर 20 हजार कैश रुपया दे दी। जिसके बाद रुपये लेकर फरार हो गया। दो घंटो के इंतजार के बाद महिला रोती बिलखती हुई बैंक मैनेजर से शिकायत की। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
महिला का पर्स चुराने के आरोप में दो वेंडर को किया गया गिरफ्तार
दो भाइयों के आपसी मारपीट में एक घायल
सिवान: आंदर थाना कांड संख्या-14/24, धारा-387/506 IPC अभियुक्त एहसान राय को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक भवराजपुर निवासी फखरुद्दीन राय का 25 वर्षीय पुत्र एहसान राय है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार करने के दौरान अभियुक्त एहसान राय के पास से 944 ग्राम गांजा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल , एक अन्य मोबाइल एवं 01 रंगदारी मांगने वाला मोबाइल बरामद किया गया. वही पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
नमस्कार दर्शकों में पूनम कुमारी , आप सुन रहे हैं सिवान मुकैल पाड़े , भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लॉक की सभी बीस पंचायतें , नल जठल की योजनाओं की लगभग बीस प्रतियां । विभिन्न कारणों से सतीव चुनाव प्रभावित हो रहा है । सरकार के निर्देश पर ब्लॉक के नल के पानी को बनाए रखने की जिम्मेदारी पी . एच . डी . द्वारा पिछले अक्टूबर महीने में दी गई थी , लेकिन इसके बाद भी अब यह है । जब तक यह काम नहीं कर पाया , तब तक सरसा पंचायत के पीरसरा गांव के वार्ड नंबर दो में राज्य सरकार की नल जल योजना की पानी की टंकी छह महीने से अधिक समय से रिस रही है । तीन साल का पानी बर्बाद हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों को टंकी से पानी गिरने और जलभराव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । झरना जल विकास का कारण बन रहा है , जिसके बाद वे लगातार नामनु उपात सदस्य और पासाद से भी शिकायत कर रहे हैं , लेकिन अभी तक न तो पानी बदला गया है और न ही परिसर भुवन को बदला गया है । भगवानपुर थाना क्षेत्र के 20% नल जल योजना विभिन्न कारणों से बंद पड़ा है
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे हैं फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर फलेरिया की दवा खिलाई जा रही है प्रखंड क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत दो वर्ष से अधिक उनके सभी लोगों को मलेरिया की दवा दी जा रही है
कराके की ठंड की वजह से आलू का फसल प्रभावित