सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के प्रसिद्ध वैद्य रहे एवं श्री बांके बिहारी मंदिर के निर्माण के प्रेरणा स्रोत तथा कई संस्थानों के संस्थापक वैद्य पं लक्ष्मीकांत पांडेय की 10वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गाव हथौड़ा स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने वैद्य जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आमजन की सेवा के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि श्री बांके बिहारी जैसे भव्य मंदिर उनके प्रेरणा और सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच आम लोगों को स्वस्थ शिक्षित एवं विकसित बनाने की थी। जिस के अनुरूप मंदिर परिसर में बीडीएल पब्लिक स्कूल की स्थापना कर धर्मार्थ भाव से की जा रही है। जिसमें गरीब एवं अनाथ लड़कियों को निशुल्क शिक्षा तक देने का प्रावधान रखा गया है। मौके पर अधिवक्ता अरविंद पांडेय, लालबाबू पांडेय, मुखिया विजय चौधरी, अधिवक्ता जय नाथ सिंह, अशोक पांडेय, प्राचार्य अशोक यादव राजीव कुमार मिंटू आदि रहे।