बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे रघुनाथपुर सिसवन मुख्य बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरा लोकसभा चुनाव में विशेष निगरानी करने को लेकर प्रशासन द्वारा लगाया गया है। लगे सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।
बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के पियाउर मे एक युवक पर महिला से मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है।इस दौरान पीड़ित महिला थानाक्षेत्र के पियाउर निवासी अजय साह की पत्नी ने कहा की मेरे ही गांव के नूर आलम के पुत्र अंबर मिया मेरे पति को मार रहा था।मार खाते देख जब मै बचाने गई तो उक्त व्यक्ति ने मुझे भी भद्दी भद्दी गालिया देने लगा।
बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हसनपुऱा के वार्ड संख्या 11 स्थित बड़ा मुहल्ला मस्जिद व वार्ड संख्या 16 स्थित हैदरी मस्जिद मे तरावीह की नमाज 15 रमजान को खत्म हुई। इस दौरान लोगों ने हाफिज साहब की गुलपोशी करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं की गईं। लोगों को तबर्रुक भी तकसीम किया गया। रोज़ेदारों को खिताब करते हुए डॉ०सैयद नाहीद अहमद हैदरी व मौलाना सालिम साहब साहब ने कहा कि माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है।तरावीह की नमाज में रोजा रखने वालों से लेकर बच्चे, बूढ़े और नौजवान मस्जिदों में उपस्थित होकर पढ़ते हैं । इस नमाज को पढ़ने घर से निकलने वाले हर रोज़ेदार को मस्जिद तक पहुंचने के हर कदम पर सवाब मिलता है । रमजान रहमतो-मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने का महीना है। इसके लिए नमाज-रोजा और इबादतों के साथ ये भी जरूरी है कि हम अल्लाह के बंदों पर रहम करें। इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्माइल,शाहीद सिद्दीकी,हाफ़िज इमरान,कौसर अली, शाहनवाज सिद्दीकी,मासूम अंसारी,मंजर अली,शेख सैफुल्लाह,ओसामा बाबू,दानिश अली,अमजद अली,सैफ अली,शमशाद कुरैशी,गुल इस्माइल,सेराज अली आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र में छापमारीकी गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर एवं थाना क्षेत्र के दिया हुआ क्षेत्र में छापामारी की
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी से संबंधित कार्यकर्ताओं की सख्त व्यवस्था बढ़ गई है विभिन्न पार्टी से संबंधित कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सक्रियता बढ़ा दी गई है तथा लगता ग्रामीण जनता से संपर्क कर रहे हैं लोकसभा चुनाव के बाद हफ्तारफ चर्चाएं हो रही है
बिहार राज्य के सिवान जिला से सुधीर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि दरौदा एकमा मुख्य मार्ग पर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिससे घायल हो गया। घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से एकमा जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक का असंतुलित हो गया और रोड के किनारे जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जीरो से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में बताया गया प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के कड़ी में महिलाएं बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी समेत रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई
दरौदा थाना क्षेत्र में होली पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा प्रखंड क्षेत्र में आज कई जगहों पर होली पर मनाई गई जहां पर लोगों ने एक दूसरे पर रंग डालकर होली बनाई इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तफा तथा आसामाजिक तत्व पड़ी नजर रख
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज होली पर्व को लेकर होली गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रखंड क्षेत्र में आज कई जगहों पर होली पड़ा मनाया गया इसी क्रम में होली गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया कोई पारंपरिक होली गीत का कब लोगों ने खूब झूमा
सिसवन हसनपुरा मुख्य सड़क पर बाइक सवार गिरा पैर टूटा हुआ घायल। सिसवन हसनपुरा मुख्य सड़क पर अपने ही बाइक से गिरकर एक बाइक सवार घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा बाइक सवार को निजी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई। घायल बाइक सवार की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथुन कुमार के रूप में हुई है।