हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के बसंतनगर में कर्ज के रूप में दिए रुपये की मांग करने को ले मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।बसंत नगर गाँव निवासी हसीना खातून द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि पियाउर के खुर्शेद साई, जावेद साई व शौकत साई ने कर्ज के तौर पर 3 लाख रुपये लिए है। जब मैं उक्त तीनों नामजदों से अपना रुपये मांगती हूं, तो गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते है। तभी उक्त तिथि को सुबह में अपना रुपये मांगने गई तो सभी ने मेरे ऊपर 8 लाख रुपये कर्ज बताकर मारपीट करने लगे। इतना ही नही उक्त तीनों ने मेरा इज्जत भी लूटने की कोशिश की। मैं किसी तरह वहां से अपना जान बचाकर भागी। लेकिन उक्त नामजदों ने जान से मार देने की धमकी दी। मालूम नही मेरे परिवार के साथ कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांदपरसा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव व श्रीराम कथा को ले गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलशयात्रा वृदांवन धाम से पधारे आचार्य पवन मिश्रा के नेतृत्व में गाजे-बाजे, ढ़ोल नगाड़े के साथ मंदिर परिसर से निकला। जहां मंदिर के सामने स्थित पोखरे से जलभरी कर पिपरा, पसीवड़, चांदपरसा के रास्ते मधवापुर गांव का भ्रमण कर पुन: महायज्ञ स्थल लाया गया। इस दौरान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद सात दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ की गई। वही जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण गूंजयमान रहा। कलशयात्रा में 21 सौ महिलाएं व कन्याएं शामिल थी। कलशयात्रा में दीपक आर्ट्स पंजाब के कलाकारों द्वारा शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी निकाली गयी थी। जो आस्था का केंद्र था। वहीं काशी बनारस से पहुंचे महायज्ञ के कथावाचक स्वामी संदीपाचार्य मानस मधूकर द्वारा रामकथा का रसपान कराया जाएगा। इस महायज्ञ के आयोजकों ने बताया कि 29 मार्च को मंडप प्रवेश व दैनिक पूजन,30, 31 मार्च व 01 अप्रैल को वेदी पूजन, अभिषेक, 02 अप्रैल को वेदी पूजन, हनुमान पूजन व सुंदर कांड तथा 03 अप्रैल को हवन,पूर्णाहुति महाभंडारा एवं रात्रि 9 बजे से दुगोला चइता का प्रोग्राम होगा। इस महायज्ञ के आयोजनकर्ता चांदपरसा गांव के समस्त ग्रामवासी है। कलशयात्रा में सैकड़ों महिला/पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अमवारी गाँव निवासी प्रदीप कुमार के दिए आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रदीप के दरवाजे से अज्ञात अपराधियों ने विगत दिनों में बाइक चोरी किया था जिसका बाइक नंबर बी आर 29 ए ई 5608की चोरी में कांड 72/24 के तहत अज्ञात अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस मामले को लेकर टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के माधोपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक पर ग्रामीणों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षक न समय पर आते हैं न सही ढंग से बच्चों पढ़ते हैं।स्कूल में बच्चों को खाने वाला मध्यान भोजन भी नियमित नहीं बनता है। इस संबंध में ग्रामीण पूर्व मुखिया गुप्तेश्वर प्रसाद, मुखिया पति धर्मनाथ शाह, शिवनारायण शाह तथा स्कूल की सचिव नीलम देवी सहित दर्जनों लोगों स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों के इस रवैया पर नाराजगी जताई।सचिव नीलम देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह द्वारा सादे चेक पर साइन कर लिया जाता है और उन्हें बताया भी नहीं जाता चेक से निकासी की गई राशि किस मद में खर्च किया जा रहा है। वही सिसवन प्रखंड के सोशल मीडिया ग्रुप में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मध्यान भोजन न बनने की बातें भी कहीं जा रही है। इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह व सहायक शिक्षक संदीप कुमार तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को लेकर कहा गया है।

चैनपुर थाना क्षेत्र के नया गांव गाँव में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान नया गांव गाँव निवासी शंकर जी मलाह के रूप में हुई है।घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।

बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई।जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों में माधोपुर ट्रेनवा गाँव निवासी रामाधार सिंह का पुत्र संजय सिंह, सुरेंद्र साह का पुत्र अनिल साह, रिंकू कुमार, गौरी शंकर साह, अनिल साह की पत्नी शीला देवी, जितेंद्र साह का पुत्र डब्लू साह व बबलू कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे रघुनाथपुर सिसवन मुख्य बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरा लोकसभा चुनाव में विशेष निगरानी करने को लेकर प्रशासन द्वारा लगाया गया है। लगे सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।

बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के पियाउर मे एक युवक पर महिला से मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है।इस दौरान पीड़ित महिला थानाक्षेत्र के पियाउर निवासी अजय साह की पत्नी ने कहा की मेरे ही गांव के नूर आलम के पुत्र अंबर मिया मेरे पति को मार रहा था।मार खाते देख जब मै बचाने गई तो उक्त व्यक्ति ने मुझे भी भद्दी भद्दी गालिया देने लगा।

बिहार राज्य के सिवान जिले से सचिदानंद पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हसनपुऱा के वार्ड संख्या 11 स्थित बड़ा मुहल्ला मस्जिद व वार्ड संख्या 16 स्थित हैदरी मस्जिद मे तरावीह की नमाज 15 रमजान को खत्म हुई। इस दौरान लोगों ने हाफिज साहब की गुलपोशी करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं की गईं। लोगों को तबर्रुक भी तकसीम किया गया। रोज़ेदारों को खिताब करते हुए डॉ०सैयद नाहीद अहमद हैदरी व मौलाना सालिम साहब साहब ने कहा कि माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है।तरावीह की नमाज में रोजा रखने वालों से लेकर बच्चे, बूढ़े और नौजवान मस्जिदों में उपस्थित होकर पढ़ते हैं । इस नमाज को पढ़ने घर से निकलने वाले हर रोज़ेदार को मस्जिद तक पहुंचने के हर कदम पर सवाब मिलता है । रमजान रहमतो-मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने का महीना है। इसके लिए नमाज-रोजा और इबादतों के साथ ये भी जरूरी है कि हम अल्लाह के बंदों पर रहम करें। इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्माइल,शाहीद सिद्दीकी,हाफ़िज इमरान,कौसर अली, शाहनवाज सिद्दीकी,मासूम अंसारी,मंजर अली,शेख सैफुल्लाह,ओसामा बाबू,दानिश अली,अमजद अली,सैफ अली,शमशाद कुरैशी,गुल इस्माइल,सेराज अली आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र में छापमारीकी गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर एवं थाना क्षेत्र के दिया हुआ क्षेत्र में छापामारी की