जई छपरा के जानकी धाम पर आयोजित अखंड रामचरितमानस पाठ का हुआ समापन।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा के जानकी धाम पर शुक्रवार से शुरू हुआ अखंड रामचरितमानस पाठ का समापन शनिवार को हो गया जिसमें क्षेत्रीए कलाकारों ने भाग लिया। वही समापन के बाद आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 1 मामलों का निपटारा किया गया।
हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित शिवाला मंदिर से होकर अरंडा मोड़ तक जीविका दीदियों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार ने की। साथ ही जीविका दीदियों के साथ मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम, जागरूकता रैली, रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगो को जागरूक करते हुए शपथ लिया। वही दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गृह भ्रमण व अन्य गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया। मौके पर कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार, एसी सुमन कुमार, सीसी संगीता कुमारी, एसईडब्ल्यू विनय प्रकाश प्रसाद, सीएम चंदा कुमारी सहित जीविका दीदी उपस्थित थे।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीन से विभाजित मामले को लेकर आ जनता दरबार का आयोजन किया गया इसमें आंचल एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज की जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर पहुंचे हुए थे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित नहीं लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी गई
बिहार राज्य के सिवान जिला से पूनम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि गुरुवार को घर से निकलने वाली टॉय ट्रेन में आग लग गई और लगभग एक एकड़ गेहूं का खेत जलकर राख हो गया। गाँव में उनके खेत के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट के तार में आग लग गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आप सुन रहे हैं। धन्यवाद मावन मोबलबारी।
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम रामनवमी और ईद त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक सिओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्रवण पाल ने कहा कि इन दोनों त्यौहारो को आपलोग भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है और आपसे अपेक्षा है कि आप सब का सहयोग पूरी तरह से रहेगा।उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा और डीजे का साउंड डेसीबल नियंत्रित रखना होगा।डीजे संचालकों से कहा कि ऐसा कोई गीत नहीं बजाएंगे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े अन्यथा डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारगी के साथ पर्व मनाने कि बात कही।सिओ पंकज कुमार ने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। सभी वक्ताओं ने इन त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।मौके पर शमीम अहमद, सरपंच नवीन सिंह, बंटी गुप्ता, गोपाल पांडेय, राजन पटेल, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर बैठ किया । उन्हों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर, संठी और नरहन गांव में डोर टू डोर 25 मई को मतदान निर्भिक होकर दान करने के समझाया । इधर अपराह्न में अपने कर्मी विकास मित्र , स्वास्थ्य, वाल विकास परियोजना , आदि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक में भाग लिया । श्री कुमार ने कहा कि पोटल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का फोटो कार्यालय को देंगे । इस कार्यक्रम में टीम गठीत कर क्षेत्रवार जागरूक करना है । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग बीपीएम संदीप कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार , कमलेश राम, मिथिलेश कुमार, रामू राम आदि कर्मी मौजूद रहे ।
रमजान का पवित्र महीने में आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ सभी मस्जिदों में पढ़ी गई। यह नमाज हसनपुरा नगर पंचायत से लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा सेमरी, रजनपुरा, शेखपुरा, गायघाट, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, अरंडा, हसनपुरा, लहेजी, तेलकथू, मन्द्रपाली, फलपुरा, पियाउर आदि गांवों में स्थित मस्जिदों में पढ़ी गई। इस आखिरी जुमे की नमाज की तैयारी में हर बच्चा, नौजवान व बूढ़ा देखा गया। जहां जुमे की अजान होते ही हर कोई मस्जिद का रुख किया। जहां रमजान के पाक महीने के आखिरी जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद पहुंचे थे। हालांकि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मस्जिद परिसर में नमाज के लिए खास व्यवस्था भी की गई थी। जहां नमाज बाद देश की खुशहाली, सुख और समृद्धि की लोगों ने दुआ मांगी। बता दें कि इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने को रमजान-उल-मुबारक का महीना कहा जाता है। इस दौरान पूरे महीने हर मुसलमान भाई रोजे रखते हैं। वही अरंडा नूरी मस्जिद के हाफिज समीउल्लाह ने रमजान व जुमे की फजीलतों को बयान किया। वही उलेमाओं ने कहा कि जब नेदा दी जाए जुमे की तो अल्लाह के जिक्र की तरफ चले आओ। नमाजे जुमा के लिए हुजूर स.अ. ने फरमाया की हम गरीबों के लिए हज है।
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में रामनवमी तथा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
दरौदा थाना परिसर में भूमि से विवादित मामले को निष्पादन को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि कल के जनता दरबार में आंचल और थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जहां पर आए हुए मामले को देखते हुए उसे पर उचित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे