सिसवन थाना के सिसवन सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए ।जबकि उनके पांच अन्य साथियों को बचा लिया गया है।चैनपुर थाना के बावन डीह गांव स्थित राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के सात छात्र रविवार की सुबह सरयू नदी में स्नान करने आये व सिसवन थाने के सामने सरयू तट पर स्नान कर रहे थे तभी सुजीत कुमार व रौशन कुमार गहरे पानी में डूबने लगे। साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।तब दोस्तों ने इसकी सूचना थाने को दी।स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद सुजीत के शव को बरामद कर लिया गया जबकि लापता रौशन की खोजबीन की जा रही है।सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोरोयकोठी के देवेन्द्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार की डूबने से मौत हो चुकी है व उनका शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशुनबारी गांव निवासी राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
लौकीपुर के समीप गेहूं के फसल में लगी आग।रघुनाथपुर प्रखंड के लौकीपुर के समिप गेहूं के फसल में आग लग जाने के चलते हजारों रुपए की गेहूं के फसल जलकर राख हो गए।बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बहुजन एकता मंच इकाई हसनपुरा का एक बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक में दर्जनों बहुजन समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सदस्यों ने हर साल की भांति इस वर्ष भी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा किया गया। वही सभी के सर्वसम्मति से आगामी 28 अप्रैल को जयंती मनाने पर और उसमें शामिल होने के लिए बल दिया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों के सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। जहां अध्यक्ष त्रिलोकी राम, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव सतेंद्र राम, उप सचिव सौरभ सुमन, कोषाध्यक्ष विजय दास, उप कोषाध्यक्ष भोला राम, मीडिया प्रभारी नंदलाल राम सहित कार्यकरणी सदस्यों में दिलीप राम, रामबाबू, शैलेश राम, परमेश्वर कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, शिवशंकर राम के अलावे अन्य उपस्थित थे।
हसनपुरा : एम एच नगर थाना के सिसवां कला राइस मिल्स के समीप रविवार अपराह्न एक बजे गेहूं की फसल में आग लगने से करीब तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाए उसके पहले गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
बिहार राज्य के जिला सिवान से सुधीर पांडेय , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ कि गई पुजा अर्चना।
दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर आज जनता दरबार का आयोजन किया गया इस संबंध में बताया गया कि आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर आंचल एवं थाना के वरीय पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी गई
सिवान ज़िला के पचरुखी बीडीओ वैभव शुक्ला ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतिसंवेदनशील पॉकेट और संबंधित क्रिटिकल बूथ का भ्रमण किया। इस दौरान बीडीओ द्वारा आमजन को निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर पचरुखी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड कृषि प्रबंधक शशिकांत ठाकुर, शिक्षक माधव सिंह, जनार्दन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
भाजपा के लिए शनिवार का दिन विशेष है, क्योंकि आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी। इस समय पार्टी लोक सभा चुनाव प्रचार में लगी हुई है इस कारण स्थापना दिवस का महत्व बढ़ गया है। इस क्रम में सिवान के गोरेयाकोठी से भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सर्वप्रथम भाजपा विधायक ने अपने आवास और पार्टी कार्यालय पर बीजेपी का झंडा लगाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया। जिसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई समेत अन्य नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तथा पार्टी को निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।