उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से सुशीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से बात कर रही है। अनीता कहती है कि समूह से लोन लेकर इन्होने ब्यूटी पार्लर शुरू की है। और इस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के बलवा ग्राम से शीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता से बात कर रही है। रीता कहती है कि ये उद्यमी वाणी का कार्यक्रम से प्रेरित हो कर कुर्ती और ड्रेस का व्यापार कर रही है। यह व्यापार शुरू किये हुए इन्हे 15 दिन हो गया है। साथ ही अन्य व्यापार भी शुरू करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से नीलू , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हे उद्यमी वाणी का कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगा। बाकी दीदियों भी भी व्यापार की जानकारी दी
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड से शीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से शकुंतला से बात कर रही है। शकुंतला कहती है कि उद्यमी वाणी का कार्यक्रम सुनने में अच्छा लगता है। कई तरह के व्यापार करने का आईडिया मिला। समूह में तीन वर्ष से जुड़ी है। इन्होने समूह से दस हज़ार का लोन लेकर बिसाती का सामान घर घर बेचती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड से सुशीला , मोबाइल वाणी के माध्यम से वितयण से बात कर रही है। वितयण कहती है कि इन्हे उद्यमी वाणी का कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगा। ये समूह से पैसे लेकर पशुपालन कर रही है। रोजगार में घाटा भी होता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड कोण प्रखंड से से शीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से बात कर रही है। सुनीता कहती है कि वो वालंटियर शीला देवी के माध्यम से समूह से जुड़ी। समूह में लेन देन होता है ,इससे वो बीस हज़ार का लोन लेकर भैंस पालन की है। ये और भैंस रखना चाहती है जिससे दूध का व्यापार बढ़ सके
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के बल्लीपुरवा से शीला , मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम दुलारी से बात कर रही है। श्याम दुलारी कहती है कि समूह में वालंटियर शीला देवी के माध्यम से तीन साल से जुड़ी है। समूह से 30 हज़ार का लोन ली है और बकरी पालन कर रही है। इन्हे पैसों की ज़रुरत है,लगभग 50 हज़ार से एक लाख तक , ताकि यह व्यापार बढ़ाए।
उत्तरप्रदेश राज्य से संगीता देवी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुषमा से हुई। सुषमा यह बताना चाहती है कि वह सिलाई की ट्रेनिंग लेना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य से सुनीता देवी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बबिता सरोज से हुई। बबिता सरोज यह बताना चाहती है कि वह सिलाई की ट्रेनिंग लेना चाहती है। उनको मदद की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य से सुनीता देवी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गुनजा से हुई। गुनजा यह बताना चाहती है कि वह मोबाइल वाणी के सहयोग से कोई रोजगार करना चाहती है