उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नीतू से हुई। नीतू कहती है कि वो बेरोजगार है। अगर उन्हें कोई काम मिलेगा ,कोई प्रशिक्षण मिलेगा तो वो करना चाहेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से रीना से हुई। रीना कहती है कि वो कालीन का काम करती है। उन्हें उद्यमी वाणी पसंद आई
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से सीमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से रीनू मौर्या से बात कर रही है ,रीनू कहती है कि ये नर्सरी का दूकान लगाई है। पहले इसकी शुरुआत पांच हज़ार रूपए से हुई। अब व्यापार बढ़ कर अच्छा कमाई हो रहा है। इसमें चार से पांच लोग काम करते है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से सीमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू मौर्या से बात कर रही है ,रेनू कहती है कि ये सिलाई का काम करती है। इन्हे सिलाई का कार्य करना अच्छा लगता है। अगर कोई महिला आएगी इनके पास तो ये सिलाई सीखाना चाहेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से सीमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रही है ,ये कहती है कि ये दो गाय पालन कर रही है। ये दूकान खोलना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से शिवम , मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से बात कर रही है। अनीता कहती है कि ये खेती बाड़ी करती है। पशुपालन भी कर रही है। इन्हे उद्यमी वाणी अच्छा लगा। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से गोबिंद प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्चना से हुई। अर्चना यह बताना चाहते है कि वह सिलाई सेंटर खोलना चाहती है । उनको ट्रेनिंग की जरूरत है। वह ट्रेनिंग लेकर दूसरों को भी सिखाएगी ।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से गोबिंद प्रसाद कि बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विनय कुमार से हुई। विनय कुमार यह बताना चाहते है कि वह किराना दूकान चलाते है। वह इस व्यापार को बढ़ाना चाहते है। उनको आर्थिक मदद की जरूरत है। उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से गोबिंद प्रसाद कि बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयशंकर प्रसाद से हुई। जयशंकर प्रसाद यह बताना चाहते है कि वह सूअर पालन करते है। वह इस व्यापार को बड़ा करना चाहते है उनके पास जमीन भी है। उनको पैसों को जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से गोबिंद प्रसाद कि बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहते है कि वह कालीन का काम करते है। उनको दो सौ से लेकर तीन सौ तक का रोजाना लाभ होता है। वह इस व्यापार को बढ़ाना चाहते है। वह दस लोगों को काम पर रख सकते है।