उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के कुरौना गांव से सुनीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मैना से हुई।मैना यह बताना चाहती है कि वह काटी खोलती है जिससे उनकी रोजी- रोटी चलता है। वह और कुछ करना चाहती है। उनको पैसों की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के कुरोना प्रखंड से सुनीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से हुई। सुनीता कहती है कि वो बकरी पालन की है।इस व्यापार को बढ़ाने के लिए आमदनी चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के ग्राम कलनवा से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से उसमिला से हुई। उसमिला कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के ग्राम कलनवा से रीता देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से बगेलीपुर ग्राम निवासी मनीषा से बात कर रही है। मनीषा कहती है कि वो सिलाई करना चाहती है और इसका प्रशिक्षण लेना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सूरज से हुई। सूरज कहते है कि वो वायरिंग का कार्य करते है। वो इलेक्ट्रीशियन है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक से गोविन्द प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से सचिन सरोज से हुई। सचिन सरोज यह बताना चाहते हैं कि वह मुर्गी पालन करते हैं। वह इस काम में दो लोगों को काम में रखे हुए हैं।उनको इस व्यापार शुरू करने में लगभग चार लाख रुपया लग गया।वह अपने इस व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के दीग ब्लॉक के ग्राम सभा कलानुआ से रीता देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता से हुई।गीता यह बताना चाहती है कि वह भैंस पालन करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के दीग ब्लॉक के ग्राम सभा कलानुआ से रीता देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता से हुई।गीता यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के दीग ब्लॉक के ग्राम सभा कलानुआ से रीता देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन देवी से हुई।सुमन देवी यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के दीग ब्लॉक के ग्राम सभा से रीता देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम से हुई।पूनम यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करना चाहती है