सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के अधिकारी व जवानों के द्वारा सोनपुर प्लेटफार्म पर विभिन्न ट्रेनों को चेकिंग की गई । इस दौरान गाड़ी संख्या 03295 मुजफ्फरपुर --पाटलिपुत्र मेमू सवारी गाड़ी के महिला बोगी को चेक करने पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 03 पुरुष यात्री, गाड़ी संख्या 03284 पटना- बरौनी मेमू सवारी गाड़ी के महिला रोगी को चेक करने पर 06 पुरुष यात्री यात्रा करते पकड़े गए । इसके बाद गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर -- बरौनी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच को चेक करने पर अनधिकृत रूप से यात्रा करते 03 व्यक्ति को पकड़ा गया । उपरोक्त के अतिरिक्त 01 व्यक्ति को रेलवे यार्ड में अनाधिकृत रूप से घूमते हुए पकड़ा गया । उपरोक्त सभी 13 गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के द्वारा रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय रेल को अग्रसारित किया गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए किया धरना प्रदर्शन सोनपुर । सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में मैकेनिकल एवं ओडी शाखा के रेल कर्मियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल संयुक्त रूप से सोमवार से शुरू किया । जहां मंगलवार के कर्मियों ने बताया कि यह हड़ताल रेल में नियुक्त हुए रेल कर्मियों को पुरानी गारंटी पेंशन बहाल कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर यह धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल किया जा रहा है। सरकार एनपीए समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करें। कर्मियों ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए रेल कर्मियों को पुरानी गारंटी पेंशन बहाल सरकार करे । अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो क्रमवद्ध आंदोलन करते हुए रेल चक्का जाम किया जाएगा साथ ही पुरानी पेंशन नीति को जो बात करेगा वही इस देश पर राज करेगा । इस कार्यक्रम में शाखा मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह,महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ,कार्यक्रम के अध्यक्ष शशि शंकर,,मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एसएलसी त्रिवेदी तथा केंद्रीय संगठन मंत्री बबलू कुमार ,संजय कुमार, संजीत कुमार झा ,अमरेंद्र कुमार, अरुण कुमार राय ,प्रवीण कुमार, सुभाष कुमार ,उदय कुमार आलोक ,अमितेश कुमार समेत बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया ।

सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर --पाटलिपुत्रा रेलखंड के भरपुरा पहलेजाघाट स्टेशन पर दूर -दराज से आ रहे यात्रियों को आधे दर्जन सवारी एवं एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव स्टेशन पर नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भरपुरा पहलेजा घाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी गाड़ी का ठहराव की मांग यात्री से लेकर ग्रामीणों ने रेल मंडल सोनपुर से की है। गाड़ी संख्या 12529 अप व डाउन पाटलिपुत्र --लखनऊ एक्सप्रेस ,15515 दानापुर --रक्सौल ,03215 पटना-- गोरखपुर, 15555 दानापुर-- रक्सौल, 13226 दानापुर --जयनगर इंटरसिटी , 13205 पाटलिपुत्र-- सहरसा ,15550 पटना --जयनगर अप व डाउन ट्रैन के ठहराव नहीं होने से यात्रियों से लेकर उनके परिजनों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक को सत्येंद्र सिंह, रणजीत सिंह, संजय सिंह, संजीत कुमार ,अमरजीत कुमार, पहलाद साह, नागेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुनील यादव, आलोक , सोनू कुमार,कामख्या नारायण सहित अन्य लोगों ने भी माँग की है वही जनप्रतिनिधियों को भी इस गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया था यहाँ तक कि सारण सांसद ,स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक एक भी ट्रेन का ठहराव नहीं हुई । न ही छपरा से पटना तक अप एवं डाउन सवारी गाड़ी का परिचालन हुआ जिसके कारण कर्मचारी एवं विद्यार्थी स-समय से अपने कार्य स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । जिससे लोग सड़क मार्ग के रास्ते आने जाने के लिए विवश है। वही दूसरी ओर स्टेशन परिसर में शौचालय, मूत्रालय के अलावा स्टेशन प्रांगण में लाईट नही रहने से यात्रियों से लेकर उनके परिजनों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । एक तरह केंद्र की सरकार या रेल मंत्रालय स्वच्छता व विकास की बात करती है तो दूसरे तरफ स्वच्छता अभियान को लेकर , शौचलय के निर्माण के लेकर लोगो मे जागृत करने के लिए करोड़ो रुपये विज्ञापन पर खर्च करती है जब कि इस स्टेशन का विधिवत उद्घाटन 3 फरवरी 2016 को हुई थी। 8 साल बीत गए लेकिन अभी तक स्टेशन पर एक भी शौचालय , मूत्रालय नही है । केंद्र की सरकार व रेलवे विभाग कार्य के लेकर कितने गम्भीर है इसी बात से अनुमान लगया जा सकता है । विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च करने के वजाय अगर शौचालय , मूत्रालयों का निर्माण होती तो निश्चित ही यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता । भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की पटना से छपरा और छपरा से पटना के लिए सवारी गाड़ी नहीं रहने से विद्यार्थियों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में कार्य करने वाले यात्रियों सड़क मार्ग से आवागमन करने के लिए विवश हैं । लेकिन इस पर रेलवे विभाग पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण यात्री परेशान है । जबकि रेलवे विभाग कहती है कि लगातार यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है और इसके लेकर समय-समय पर सांसदगण के साथ बैठक कर रेल से संबंधित समस्याओं को लेकर निदान करने की पहल करने की बात करती है लेकिन यह बात पर कितनी पहल होती हैं इसी से अनुमान लगाया जा सकता है । इस स्टेशन पर गाड़ी के ठहराव नही होने के कारण पटना व दिघवारा से यात्री सड़क मार्ग से नयागाँव ,परमानंदपुर , सितलपुर,शिकारपुर,परसा,दरियापुर ,मकेर ,वैशाली जिले निवासियों को भी परेशानी होती है। भरपुरा पहलेजाघाट स्टेशन पर एक मिनट की ठहराव होती तो यात्रियों को वैशाली जिले के आस- पास के यात्रियों व सोनपुर प्रखंड ,दरियापुर,परसा, मकेर के यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए पाटलीपुत्रा या दिघवारा स्टेशन सड़क मार्ग से जाकर पकड़नी पड़ती हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिना टिकट यात्रा न करे ,रेलवे यात्रियों के लिए यूटीएस टिकट प्राप्त करना है आसान *सुविधाएं और आसानी के लिए कई भुगतान विकल्प उपलब्ध* सोनपुर : ऐसा देखा जा रहा है कि यात्रीगण रेलवे के टिकट काउंटर पर 10 रुपये 20 रुपये के टिकटों के लिए भी 100 या 500 के बड़े नोट लेकर पहुंच जाते है। सवारी गाड़ी के समय यात्रियों द्वारा इसी तरह बड़े नोट देने से काउंटर पर खुले पैसे की कमी हो जाती है और यात्रियों को टिकट के लिए इंतजार करना पड़ जाता है। इससे कभी- कभी यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती है औऱ इससे विवाद की स्थिति बन जाती है। पिछले दिनों हाजीपुर स्टेशन पर भी एक ऐसा ही वाकया हुआ जब एक यात्री ने 10 रुपये के टिकट के लिए काउंटर पर 100 रुपये का नोट दिया। इससे पहले कई यात्रियों द्वारा इसी तरह बड़े नोट देने के कारण काउंटर पर खुले पैसे की कमी हो गई थी जिस कारण काउंटर क्लर्क द्वारा यात्री को खुले पैसे देने का आग्रह किया गया। इसी पर यात्री द्वारा विवाद पैदा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने यात्री सुविधाओं में सुधार करने की दिशा में कई कदम उठाये है। अनारक्षित टिकट के लिए अब यात्रियों को विभिन्न वैकल्पिक भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध है, जिससे उन्हें आसानी से और बिना खुले पैसे की समस्या के साथ टिकट प्राप्त हो सकता है। 1. **ऑनलाइन भुगतान:** अब यात्रीगण रेलवे टिकट को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। UPI और QR कोड स्कैनिंग के माध्यम से तेजी से और सुरक्षित भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध है। 2. *ATVM(ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन* : सोनपुर मंडल के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्थित ATVM एटीवीएम से भी यात्रीगण बिना किसी परेशानी के टिकट ले सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए मशीन के पास फैसिलिटेटर भी रहते हैं जो यात्रियों को टिकट लेने में सहायता करते हैं। *3. मोबाइल एप* : रेलवे का मोबाइल एप *यूटीएस* के माध्यम से भी यात्री अपने स्मार्ट मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए स्टेशन परिसर में कही से भी स्वयं टिकट प्राप्त कर सकते है। अब रेलवे ने *फीचर फोन* से भी टिकट निकालने की सुविधा प्रदान कर दी है। जो यात्री स्मार्ट फोन यूज़ नही करते हैं वे अपने फीचर फोन से भी *मैसेज के माध्यम* से टिकट ले सकते है। इन विकल्पों से रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और तेजी से टिकट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। रेलवे इन उपायों के माध्यम से यात्रियों के साथ खुले पैसे की समस्या को कम करना चाहती है। सभी यात्रीगण से अनुरोध है कि वे इन वैकल्पिक भुगतान के सुविधाओं का उपयोग करें और अपनी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाए रखें।

सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में संसदीय समिति सदस्य की हुई बैठक सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक रेलवे के विकास व यात्रियों की समस्याओं को अवगत कराया गया सोनपुर । सोनपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा की गयी। बैठक में सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के सभी उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे । इस बैठक में राज्य सभा के सांसद रामनाथ ठाकुर एवं राकेश सिन्हा, मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल उपस्थित थे। इनके अलावा माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि केशव शाण्डिल्य, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार पशुपति कुमार पारस के प्रतिनिधि घनश्याम कुमार दाहा, गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, समस्तीपुर के माननीय सांसद प्रिंस राज के प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी एवं अमनौर के विधायक श्री कृष्ण कुमार मंटू उपस्थित थे । सांसदगण एवं उनके प्रतिनिधियों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सांसदगण एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया । महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से माननीय सांसदगण को अवगत कराया। महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर एवं अपराध आसूचना शाखा सोनपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई! इस संयुक्त कार्यवाही में सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर आयी गाड़ी संख्या 05266 पाटलिपुत्र -मुजफ्फरपुर मेमो पैसेंजर को बुधवार को चेक किया गया । इस चेकिंग के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते हुए 16 पुरुष यात्री को गिरफ्तार आरपीएग ने किया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल खण्डों पर टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं(आरपीएफ) जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों मे विशेषकर एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया