हसनपुरा । वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए हर समुदाय को आगे बढ़ - चढ़कर भाग लेना होगा । बता दें कि मानव अपशिष्ट नदियों और तालाबों जैसे जल स्रोतों में मिल जाते हैं जो उन्हें खराब स्वच्छता और जल प्रदूषण के महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक बनाते हैं । संयुक्त राष्ट्र इसे रोकने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व शौचालय दिवस मनाता है । जिसको लेकर प्रखंड स्तर से सभी पंचायतो में एक अभियान चलाया जाना है जो कि 19 नवम्बर से 3 दिसंबर तक शौचालय प्रयोग व साफ सफाई से संबंधित जागरूक अभियान करवाया जाएगा । जिसकी तैयारी को ले जनप्रतिनिधियों , स्वच्छा ग्राही , एसएचजी , आशा कार्यकर्ता , स्कूल , आंगनबाड़ी के माध्यम से समाज को हर समुदाय को जागरुकता करना है ।
दरौंदा मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आठ दिसंबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसमें एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है, यदि उनकी उम्र 18 है तो वह आवेदन कर सकते हैं। बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया जा रहा है।साथ ही पंजीकरण या सुधार आदि के लिए दावा आपत्ति पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा पंजीकरण या सुधार के लिए आवेदन दे रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जहां तीन बेटी और पत्नी को छोड़ पति साली के साथ फरार हो गया है। बता दें कि पूरा मामला विशवार पंचायत का बताया जा रहा है, जहां पीड़िता बिनु देवी का पति अपनी तीन बेटियों को छोड़कर अपने साली के साथ फरार हो गया था। और इसकी भनक परिवार वाले को नहीं थी। इतना ही नहीं साली को एक बच्चा भी है। पूरा मामले का खुलासा तब हुआ जब पति 2 सालों से पहली पत्नी को खर्च नहीं दे रहा था। पत्नी को शक हुआ और इस पर पंचायत बुलाई गई। वहीं बुधवार को पंचायत में यह फैसला हुआ कि पहली पत्नी के जीवन यापन के लिए भी खर्च देना होगा जिसके बाद मामला शांत हुआ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
नेहरू युवा केंद्र की मनाई गई 50 वां स्थापना Rक़मौजूद रहे सैकड़ों युवा युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के युवाओं ने नेहरू युवा केंद्र के वजह से स्थापना दिवस के मौके पर सिवान के श्रमजीवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
दरौली विधानसभा क्षेत्र के जतौर गांव में आठ व्यक्तियों को काट कर घायल कर देने वाले सनकी बंदर को आखिरकार वन विभाग की टीम ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ ही लिया। ग्रामीणों की माने तो यह बदर गांव में उत्पात मचाने के साथ ही साथ लोगों के घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया था।इसके साथ ही संजय सिह, तारा देवी सहित आठ लोगो को काट कर घायल कर दिया था। जिससे परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की मांग की थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर लगभग 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद खूंखार बंदर सहित अन्य बंदरों को पकड़ा। तब जाकर आज लोगों ने राहत की सांस ली।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बाल दिवस के अवसर पर सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दरौली प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू उर्फ चाचा नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस मौके पर विश्वनिया के ज्ञान सेंट्रल स्कूल, दोन, दरौली के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व बीडीसी के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की गई जिसके बाद छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में चाचा नेहरू के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लिप्त धंधे बाजू को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छापामारी की इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के धंधे में लिप्त धंधे वालों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर एवं दियारा क्षेत्रों में छापेमारी की गई क्षेत्रों में की गई
रघुनाथपुर प्रखंड के कन्हौली गांव में कोई न्यू कंपनी के द्वारा किसानों के खेत में लगे किस्म की धान की फसल कटाई दिवस मनाया गया जिसमें पायोनियर बीज कंपनी ने उच्च कोटि के धर्म के किस्म 27 10 37 तथा अन्य हाइब्रिड धान के उत्पादन का तुला किया गया 2737 धान का उत्पादन 120 किलो प्रति कट्ठा प्राप्त किया गया अनहाइड उत्पादन 90 किलो प्रति कट्ठा प्राप्त किया गया 2737 और धान के उत्पादन में लगभग 30 किलो प्रति कट्ठा अधिक उत्पादक किसान काफी खुश हुए किसानों का कहना था कि खेती के इस विकट परिस्थिति में भी सता अधिक उत्पादन किया है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने का काम शुरू कर दिया गया है। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जा रहा है। निदेशक द्वारा जारी सूचना के अनुसार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन मोड में दिसंबर या जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के सिवान पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।