दरौली विधानसभा क्षेत्र के जतौर गांव में एक पागल बंदर ने अभी तक 8 लोगों को काट कर घायल कर दिया है, वही लोगों के घर से निकलना भी दूभर कर दिया है। बताया जाता है कि सनकी बंदर जब भी दरवाजा खोला जा रहा है तो काटने के लिए घर के तरफ दौड़ रहा है बार-बार यही प्रक्रिया चलती दिखाई दे रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें थाना के वरीय पदाधिकारी एवं अंचल के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे आज की जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत की जमीन से विवादित मामले को लेकर पहुंचे हुए थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
रघुनाथपुर प्रखंड के बड़वा पंचायत में मजदूर जागरूकता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता इंटक के प्रदेश सचिव अखिलेश पांडे द्वारा किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला मजदूर एवं पुरुष मजदूर मौजूद थे जिसको संबोधित करते हुए इंटक के प्रदेश सचिव अखिलेश पांडे ने कहा कि मजदूरों को 18 प्रकार की लाभ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाती है साथ के साथ मजदूरों के मिलने वाले अन्य प्रकार की लाभ के संबंध में उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी दी
रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में आज महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से लगभग 20: के करीब में महिलाएं आई हुई थी जिनका स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर सहित अन्य कई जांच की गई जांच उपरांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए समय-समय पर जांच होने से स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां प्राप्त होती है
रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जहां अंचल के अंचलाधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में रघुनाथपुर प्रखंड के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उस पर उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशानिर्देश दी गई वहीं विगत सप्ताह लगाए गए जनता दरबार में तथा आए हुए मामले पर दिए गए आदेश की प्रगति रिपोर्ट भी लिखी गई
सिवान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने का काम शुरू कर दिया गया है। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जा रहा है। निदेशक के अनुसार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन मोड में दिसंबर या जनवरी माह में आयोजित की जाएगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान जदयू के संगठन चुनाव को लेकर स्थानीय परिसदन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिले के प्रखंड स्तरीय पार्टी के चुनाव अधिकारी तथा पर्यवेक्षक आये हुए थे। जिन्हें चुनाव कराने को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली सरयू नदी में एक व्यक्ति का शव उतराता हुए ग्रामीणों ने देखा। नदी में शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शव को नदी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया। जहाँ डाक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषीत कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सीवान महादेवा ओपी क्षेत्र के हुसैनी मोड़ के समीप लावारिश हालत में एक बाइक मिली है। बताया जाता है कि बाइक में चक्का सहित अन्य पार्ट्स नहीं है। सुबह सड़क किनारे लावारिस हालत देखने के बाद यह खबर आग की तरफ फैल गयी। बाद में. किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाने आयी। प्रथम दृष्टया बाइक चोरी की लग रही है। आशंका है कि चोरों ने इस बाइक को चोरी करने के बाद काम के पार्ट्स निकालकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिए होंगे। वहीं पुलिस बाइक की पहचान करने में जुटी हुई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान नगर परिषद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 को लेकर सभी बीएलओ की बैठक की गयी है। इसमें कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे ने कहा कि आठ दिसंबर तक मतदाता सूची में दावे व आपत्तियां दाखिल करने की अवधि है। इस दौरान मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिला वोटरों का नाम जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि इसी बीच विशेष अभियान का भी आयोजन होगा।