पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा दुसाध टोली गांव में दिन दहाड़े मनचले लड़को ने चलाई गोली दो लड़का घायल , ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले लड़के को खदेड़ कर पकड़ कर जमकर की धुनाई , घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने ग्रामीणों की चुगल से छुराकर अपने साथ थाने ले गई
पानापुर थाना परिसर में दीपावली एवं छठपूजा के मद्देनजर सीओ रणधीर प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक की गयी . बैठक में सीओ ने बताया कि दीपावली एवं छठ पूजा के मौके पर लाइसेंसधारी दूकानदार ही पटाखों की बिक्री कर सकेंगे . उन्होंने बताया कि इच्छुक दुकानदार लाइसेंस के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां आवेदन कर सकते है . उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से गंडक नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठघाटो की जानकारी ली एवं संवेदनशील छठघाटों को चिह्नित किया . उन्होंनेबताया कि संवेदनशील घाटों की बैरिकेडिंग करायी जाएगी एवं छठपूजा के दौरान निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा . वही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि अवैध रुप से पटाखा बिक्री करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
पानापुर . पिछले हफ्ते गंडक नदी में आया उफान अब शांत होता दिख रहा है , लेकिन तीन दिनों की तबाही किसानों को बहुत बड़ा जख्म देकर गयी है . गंडक नदी में असमय आयी बाढ़ ने सारण तटबंध के निचले इलाकों में स्थित पृथ्वीपर , बसहिया , सलेमपुर , सोनवर्षा , सारंगपुर , कोंध , रामपुररूद्र 161 गांवों के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की तैयार फसल के अलावा मक्के , अरहर एवं सब्जियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दी है . जल स्तर में कमी के बावजूद इन फसलों के रंग काले हो गये हैं , जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं . कहा जाता है कि भारतीय कृषि मॉनसून के साथ जुआ है , लेकिन सारण तटबंध के निचले इलाकों की खेती गंडक के जल स्तर में उतार - चढ़ाव पर आधारित रहती है . कोंध गांव के किसान संतोष सिंह , अजय सिंह , प्रभु महतो , वरुण सिंह आदि ने बताया कि इस बार धान की फसल बहुत अच्छी थी , लेकिन गंडक नदी में असमय आयी बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया .
पानापुर . स्थानीय थाने की पुलिस ने शाम थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पचहत्तर टोला में छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज एवं एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार धंधेबाज सतजोरा पचहत्तर टोला निवासी पुण्यदेव राय बताया जा रहा है . उसके पास से 58 लीटर देशी शराब बरामद किया गया . जबकि शराबी मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी अनिल साह बताया जा रहा है . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है .
पानापुर । गंडक नदी का पानी घटना शुरू हो गया । नदी का जलस्तर घटने से तटीय इलाके के लोगों को आस जगी है कि अब बाढ़ से जल्द निजात मिल जायेगा । हालांकि रामपुररुद्र 161 गांव की लगभग एक हजार आबादी की परेशानी जस का तस बना हुआ है । गांव में जाने वाली मुख्य पानी के दबाव से टूट चुका है । पानापुर अंचल कार्यालय ने बाढ़ से घिरे लोगों के लिए एक नाव की सुविधा दी है । वहीं काँध मुखिया प्रतिनिधि डा . वकील राय ने ग्रामीणों को अपनी तरफ से दो नावें उपलब्ध कराई है । इधर तटीय इलाके के गांव सारंगपुर , बसहियां , रामपुररुद्र , सलेमपुर , सोनबरसा , पृथ्वीपुर के लोगों के हालत में भी बदलाव नहीं आया है ।
पानापुर थाने की पुलिस ने दर्जनो कांडो के वांछित कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार नक्सली सिवान जिले के महारजगंज का रहनेवाला बताया जाता हैं । बताया जाता हैं की गिरफ्तार नक्सली के चार नाम हैं । रमेश कुमार उर्फ आदित्य जी बताया जा रहा है । उसको दिनेश दा , एवं रमेश विद्रोही के नाम से भी जाना जाता है । पानापुर में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है । वर्ष 2011 में पुलिस को निशाना बनाने के लिए सारण तटबंध में लैंडमाइंस लगाने की घटना हुई थी । उसमें भी इसकी संलिप्तता रही है । पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए काफी लंबे समय से फिराक में लगी हुई थी । पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता हैं की पुलिस को सूचना मिली की नक्सली रमेश कुमार उर्फ आदित्य जी पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव में आया हुआ है । जिसके बाद पुलिस नें सुचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौसा गांव में छापेमारी शुरु कर दी एवं छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने गिरफ्तार नक्सली की पुष्टि करते हुए बताया की गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है । पूछताछ करने के बाद उसे न्याय हिरासत में भेज दिया जाएगा ।
चोरों ने प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ मोबाइल चार्जर व नकद सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली । पीड़ित दुकानदार व रसौली पश्चिम टोला निवासी रोहित सिंह को इस चोरी का पता तब लगा जब सुबह वे अपनी दुकान पर पहुंचे । दुकान के टूटे ताले व खुले दरवाजे देख उनके होश उड़ गये । पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने एक दर्जन मोबाइल चार्जर व गल्ले में रखे नकद की चोरी की है । पीड़ित दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने को की गयी शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 1
पानापुर प्रखंड में शिक्षकों की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के दो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों से मुलाकात की एवं उनके परिजनों को आपसी सहयोग से एकत्रित धनराशि को सहयोग के रूप में प्रदान की । मालूम हो कि इसी वर्ष 30 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय भोरहा पांडेय टोला में पदस्थापित शिक्षक 37 वर्षीय संजीव कुमार राम की मौत हो गयी थी।वही कोरोनाकाल के दौरान 11 जुलाई 2020 को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बकवा शिवमंदिर में पदस्थापित शिक्षिका एवं तरैया प्रखंड के चांदपुरा गांव निवासी संगीता कुमारी की मौत हो गयी थी ।
पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर बेलौर गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को रौंद दिया । घटना में दो लोगो की मौत मौके पर हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतजोड़ा बाजार से लखनपुर की तरफ जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित हो गया एवं अपने घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को रौंद दिया इस घटना में बेलौर गांव निवासी 81 वर्षीय तसरूद्दीन मियां एवं समरुद्दीन मियां की पत्नी 47 वर्षीया नासबुन बीवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहम्मद हुसैन एवं रेशमा खातून घायल हो गई ।दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर दिया इस बीच धक्का मारकर भाग रहा पिकअप सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया ग्रामीणों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई की एवं स्थानीय चौकीदार को सौंप दिया पिकअप चालक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी भोला राय का पुत्र 18 वर्षीय बिजेंद्र राय बताया जाता है । घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीखपुकार मच गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर मृतकों के शव को रखकर जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की कतार लग गई । आक्रोशित ग्रामीण मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ रणधीर प्रसाद , थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं मशरक इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद दल ब साथ मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझाने बुझ का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहींमामला बढ़ता देख तरैया और मशरक थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर सड़क से जाम हटा और आवागमन पूर्ण रूप से बहाल हो सका पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत तसरूद्दीन की पत्नी मुनेशा बीबी के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेजा जाएगा ।
पानापुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में सीओ रंधीर प्रसाद के अध्यक्षता में की गई । बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यो के अलावे दर्जनो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए सीओ रंधीर प्रसाद ने कहा कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना जरुरी है । लाइसेंस नही लेनेवाले पूजा समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहां की पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी । पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा । उन्होंने यह नहीं कहाँ की रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर पर पाबंदी रहेगी । सभी पूजा समितियों को भूलेंटियर्स की तैनाती करनी होगी । साथही 5 अक्टूबर को हर हाल में मूर्ति का विसर्जन कर देना होगा । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान पूरे इलाके के लिए विशेष गस्ती दल की ब्यवस्था की गई है । उन्होंने उपस्थित लोगों से किसी भी प्रकार गड़बरी होने पर तुरंत इसकी सूचना देने का आह्वान किया । इस मौके पर रामविनोद साह , मौलाद्दीन मियां , सुनील सिंह , विजेंद्र सिंह , गौतम चौरसिया , ललन फकीर , घनश्याम राय , मुकेश पाल , अशोक चौरसिया सहित दर्जनो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।