पानापुर, सारण। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पानापुर प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार की एक संस्था में एचआईवी व एड्स विषय पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटना से आये बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह व असीम झा द्वारा इसपर विस्तार से चर्चा की गयी ।उन्होंने बताया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित व्यक्ति का खून स्वस्थ व्यक्ति को चढ़ाने से, संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई सुई के साझा उपयोग से व एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से होने वाले उसके शिशु को होता है। मौके पर सोनू कुमार सिंह, रविरंजन कुमार मांझी, पानापुर प्रखंड की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रूपा कुमारी, सबीना खातून, धीरज कुमार बैठा व अन्य थे।

पानापुर (सारण) : पानापुर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलसकर मृत जाकिर का शव दोपहर जैसे ही उसके गांव मुड़वा पहुँचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. पत्नी हुलसुम बीबी के अलावे 17 वर्षीय जावेद, 12 वर्षीय दिलशाद, 8 वर्षीय महमद्दीन एवं तीन वर्षीय पुत्र मासूम के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी. मालूम हो कि बुधवार की दोपहर मुड़वा गांव निवासी निजामुद्दीन मियां के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी जिसमें घर के अंदर सो रहे निजामुद्दीन का 40 वर्षीय पुत्र जाकिर हुसैन गंभीर रूप से झुलस गया था. पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस बीच अंचल कार्यालय द्वारा पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 9800 रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी . जिला पार्षद रत्नेश भाष्कर, मुखिया जलेश्वर मांझी सहित अन्य प्रतिनिधि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने में जुटे हैं ।

पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध खीरी टोला गांव में सोमवार की रात मटकोर भोज खाने से 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी | लोगों का ऐसा अनुमान है कि पुराने अदौरी की सब्जी खाने से फूड पॉइजन हुआ है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फूड प्वाइजन किसके वजह से हुआ है।

पानापुर थाना कि पुलिस ने मानवता कि सारे हदे पार करते हुए एक युवक कि इतनी पिटाई कर दी कि युवक बेहोश हो गया । बताया जाता है कि संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय थाना पुलिस को पानापुर और फकुली गांव की सीमा पर कुछ लोग ताड़ी पीते दिखे । शराब धंधेबाजों के खिलाफ नकेल कसने में विफल पुलिस ने ताड़ी पीनेवालों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने की कोशिश में एक युवक की ऐसी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गया ।बेहोश युवक फकुली गांव निवासी चंदेश्वर राय का 30 वर्षीय पुत्र एवं पानापुर थाने में पदस्थापित चौकीदार जितेंद्र राय का बड़ा भाई विजय राय बताया जाता है ।पुलिसिया पिटाई से युवक मौके पर ही बेहोश हो गया जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में पुलिस ने ' युवक को बेहोशी की हालत में लेकर पानापुर पीएचसी पहुँची जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया । घटना की सुचना मिलते ही तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय भी पानापुर पीएचसी पहुँचे एवं मामले की जानकारी ली उन्होंने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन से कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करने की बात कही ।

पानापुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव हेतु जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । आयोजित इस बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी रंजीत पटेल एवं पर्यवेक्षक राजकिशोर सिंह की उपस्थि ति में अशोक कुशवाहा को निर्विरोध लगातार दूसरी बार प्रखंड जदयू का अध्यक्ष चुना गया । अशोक कुशवाहा के दुबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू के जिला महासचिव डॉक्टर अभिषेक रंजन सिंह , जिलापार्षद रत्नेश कुमार भास्कर , हरेंद्र महतो , अनिल कुमार , राकेश भारती , विजय सिंह , नागेन्द्र कुशवाहा , छोटेलाल साह , अच्छेलाल सिंह , मदन कुमार , दुधनाथ प्रसाद , छठू पंडित , पवन कुमार सिंह , रणविजय कुमार , नंदन कुमार बुआ , भरत कुमार , बृजकिशोर पासवान , बब्लू कुशवाहा , कुन्दन कुमार , बुलबुल कुमार , एजाजुल हक , विकास ठाकुर , बच्चा साई , अमित यादव सहित अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है

पानापुर | प्रखंड के रसौली , बकवा एवं बसहिया सहित लगभग आधे दर्जन छोटे- बड़े चवरो में जल निकासी की साधन नही होने के कारण सैकड़ो एकड़ उपजाऊ भूमि में हमेशा जलजमाव की समस्या रहती है । सरकारी स्तर पर उक्त चंवरों से जल निकासी का कोई स्थायी उपाय नहीं होने के कारण किसान परेशान रहते हैं । - हालांकि इस वर्ष बाढ़ व भारी बारिश नहीं होने के कारण चंवरों के अधिकतर हिस्से में पानी सूख जाने से किसानों में थोड़ी राहत देखी जा ही है । बसहिया गांव निवासी किसान सिपाही बैठा , शिवकुमार बैठा , नागेंद्र भगत आदि ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ एवं बरसात नहीं होने के कारण चंवरों में पानी नहीं है जिसकारण गेहूं की फसल होने की उम्मीद हो लेकर खेतो की तैयारी की जा रही है ।

पानापुर । मशरक - सत्तर घाट मुख्य पथ पर थानाक्षेत्र के सेमरी गांव के समीप देर शाम सड़क किनारे खड़ी हाईबा में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत होगयी । घटना को देख राहगीरों के शोर मचाने के बाद आस पड़ोस के ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी पानापुर थाने को दी । हांलाकि समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुची थी एवं बाइक चालक का शव हाईबा के पास पड़ा था । शव की पहचान नहीं हो सकी थी ।

पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव में दोपहर में चूल्हे के चिनगारी से लगी आग से एक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया बताया जाता है कि रामदासपुर गांव निवासी सुदर्शन शर्मा के घर की महिलाएं सुबह में चूल्हे पर खाना बनाई थी । दोपहर करीब एक बजे चूल्हे से निकली चिनगारी से घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणों के द्वारा आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक अगलगी की इस घटना में घर मे रखे अनाज , कपड़े , बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया

पानापुर ( सारण ) । पानापुर थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौड़ गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों में चंदू राय और अंशु कुमारी शामिल है । वही मंझोपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में धर्मेंद्र नट घायल हो गया हैं । घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है । इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में अलग अलग शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है ।

पानापुर ( सारण ) । प्रखंड के पट्टी पचौड़र गांव में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ । कलश यात्रा में 251 महिलाएं व युवतियां रंग बिरंगी परिधानों में कलश लेकर शामिल हुई । कलश यात्रा यज्ञस्थल से निकली जो फरीदपूरा मही नदी तट पर पहुंची । जहां आचार्य राकेश त्रिपाठी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभरी की गयी । कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह रामनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ । अखंड अष्टयाम प्रारंभ होते ही पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है । कलश यात्रा में शिक्षक प्रभुनाथ राय सपत्नीक प्रधानाध्यापिका प्रभा देवी , शैलेश कुमार यादव , संतोष तिवारी , सरपंच बिगन राय , रामदेव राय , रघुवंश राय , रविकांत सिंह , राम भगवान राय समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे