पानापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जांच के लिए गठित टीम द्वारा मोहम्मद एवं बसहिया पंचायतों का किया गया जाँच । तरैया सीओ अंकु गुप्ता द्वारा महम्मदपुर पंचायत में स्कूल , आगनबाड़ी , पीडीएस एवं पैक्स में धान खरीद की अद्यतन स्थिति के अलावे कई अन्य योजनाओं की जांच किया गया । सुबह के करीब दस बजे सीओ महम्मदपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर पहुची एवं विद्यालय का जांच शुरु कर दी ।इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ सफाई वर्ग कक्ष की स्थिति शौचालय एवं पीने की पानी की ब्यवस्था के साथ साथ छात्रो एवं शिक्षको की उपस्थिति का सत्यापन किया । निरीक्षण के क्रम में सीओ विद्यालय वर्ग कक्ष में शिक्षक की भूमिका में पहुचकर करीब आधे घंटे तक बच्चों क्लास लिया एवं शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर का हाल जाना । इसके बाद पंचायत सरकार भवन आगनबाड़ी केंद्र जनवितरण प्रणाली की दूकान नल जल योजना सहित पंचायत में संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया । अपर अनुमंडल पदाधिकारी नलीन प्रताप राणा द्वारा बसहिया पंचायत में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जांच किया गया
पानापुर अंतर्गत सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सुबह स्नान करने आए एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इसुआपुर थाना अंतर्गत बंगरा गांव निवासी बिट्टू कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार सिंह की बाइक लेकर स्नान करने आये थे सारण तटबंध पर बाइक खड़ी कर स्नान करने गए इसी दौरान उनकी बाइक चोर लेकर फरार हो गए । इस मामले में बिट्टू कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
पानापुर प्रखंड के मोरिया पूरब टोला स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में भोजपुरी नाटक माई भइली कसाई का मंचन किया गया . राजकिशोर साह द्वारा लिखित इस नाटक के माध्यम से जय गणेश मेमोरियल नाट्य कला मोरिया के कलाकारों ने एक सौतेली मां द्वारा सौतेले पुत्र पर किये गये अत्याचार एवं अपने पुत्र पर हो रहे अत्याचार को निर्निमेष आंखों से देखते पिता की विवशता का ऐसा चित्रण किया कि उपस्थित दर्शकों की आंखे नम हो गयी . वहीं आदित्य कुमार एवं सचिन कुमार ने अपनी हास्य कला से गमगीन दर्शकों को हंसाया . नाटक में भाग लेनेवालों कलाकारों में भोला कुमार , सुजीत कुमार , आदित्य द्वारा लेखक राजकिशोर शाह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया
पानापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीपरा के कमरे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने पीएम पोषण योजना के रखे चावल सहित अन्य सामानों की चोरी करने का मामला सामने आया हैं । प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में चोरी होनें का पता तब लगा जब शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने टूटे ताले को देख उन्हें सूचना दी मामले मे प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरो ने कमरे में रखे 36 बोरे चावल , दो गैस सिलेंडर , गैस चूल्हा एवं लोहे के तैयार चार दरवाजे की चोरी चोरों के द्वारा कर ली है ।
पानापुर बीडीओ - सीओ ने गंडक नदी के किनारे के छठ घाटों का निरीक्षण किया । बीडीओ राकेश रौशन और सीओ रणधीर प्रसाद ने गंडक नदी के सरौंजा भगवानपुर , पृथ्वीपुर , सोनबरसा , सलेमपुर , बसहियां , सारंगपुर डाकबंगला , रामपुररुद्र , मथुरा धाम कोंध , रामपुररुद्र 161 आदि घाटों का मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान गंडक नदी के किनारे के कई छठ घाट खतरनाक दिखे । अधिकारियों ने मजदूर से बांस गिराकर नदी की गहराई की मापी कराई । सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि खतरनाक घाटों को सुविधाजनक बनाया जायेगा । सभी छठ घाटों पर नदी में बैरिकेटिंग की जायेगा । साथ ही सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय गोताखोर तैनात किए जायेंगे ।
पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पिंडी टोला गांव मे सर्पदंश से एक 17 वर्षीया किशोरी की मौत कि मामला प्रकाश में आया है । सर्पदंश से मृतक किशोरी की पहचान शुभनारायण तिवारी की 17 वर्षीया पुत्री रेशमा कुमारी बताई जाती हैं | घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात रेशमा को विषैले सांप ने डांस किया था परिजनों ने उसे आनन - फानन में इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जा रहे थे की रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया ।
पानापुर थाना क्षेत्र के दूबौली गांव में बीती रात अज्ञात चोरो के द्वारा सीढ़ी के सहारे एक मकान में घुसकर तीन लाख रुपए नकदी सहित लाखो के सामन की चोरी कर फरार हो गए । बताया जाता हैं की बीती रात रात दूबौली दक्षिण टोला गांव निवासी लक्ष्मी राय के परिवार के सभी सदस्य दलाननुमा मकान में सोए हुए थे । दलाननुमा मकान के उपर दूसरे मंजिल के निर्माण का कार्य चल रहा है । सटरिंग का कार्य पूर्ण हो गया । छठ बाद उस मकान की ढ़लाई होनी थी । इसी को लेकर घर के कई सदस्य बाहर से घर आए थे । छत ढलाई कराने के लिए पैसे साथ लेकर आए थे । जो घर में ही रखा हुआ था ।चोर सटरिंग के लिए लगे बास बल्ले के सहारे छत पर चढ गए एवं सीढ़ी से मकान के अंदर प्रवेश कर रखे पेटी बक्सा निकाल लिए और घर के कुछ दूरी पर एक खेत में लेजाकर उसे तोड़ दिया एवं उसमें रखे तीन लाख नगदी एवं गहने लेकर फरार हो गए । मामले मे गृहस्वामी लक्ष्मी राय ने बताया की चार बजे सुबह में जगे तो देखा की घर के पिछे का दरवाजा खुला हुआ है । शक होने पर अन्य सदस्यो को जगाया जिसके बाद सभी के होश उड़ गए । गृहस्वामी द्वारा घटना को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया । समाचार लिखें जाने तक मौके पर नही पहुची थी पुलिस । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया घटना को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है । मामले की जांच की जा रही है ।
पानापुर नहर मार्ग पर पानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात नहर मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगो ने पानापुर थाने को सूचना दी कि रसौली नहर के पास एक युवक अचेतावस्था में पड़ा है । सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे जहां युवक अचेत पड़ा था वही बगल में उसकी बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी पुलिस ने अचेत युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए पानापुर पीएचसी लाई एवं घायल युवक के परिजनों को सूचना दी पानापुर पीएचसी के चिकित्सकों ने युवक की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गुरुवार को पटना रेफर कर दिया चिकित्सकों ने बताया कि युवक को गुरुवार की दोपहर तक होश नही आया है एवं उसकी स्थिति गंभीर हैं
पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में गोलीबारी मामले में पकड़े गए अपराधियों की पहचान भोरहां गांव निवासी नंदलाल राय के पुत्र सुरज कुमार एवं तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह के पुत्र आदर्श सिंह बताया जाता हैं । वही एक अन्य अपराधी भोरहां गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र गुल्ली सिंह फरार हो गया । आदर्श कुमार पर आधे दर्जन मामले हैं दर्ज आदर्श कुमार पर पानापुर , तरैया एवं इसुआपुर थाने में लगभग आधे दर्जन मामले दर्ज हैं एवं पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी बताया जाता है कि आदर्श कुमार तरैया थाने के कांड संख्या 66 / 21,195 / 21 एवं 238/21 का वांछित अभियुक्त है । वही इसुआपुर थाने के कांड संख्या 87/21 एवं 132/21 के अलावे पानापुर थाने के कांड संख्या 200/20 में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी । पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल , 13 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा , चाकू एवं मोबाइल बरामद किया।इस मामले में घायल संतोष कुमार के पिता दिनेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
पानापुर प्रखंड अंतर्गत बिभिन्न गावों में टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास कर बिजली का उपभोग कर रहे लोगो पर विद्युत विभाग के जेइ भोला ठाकुर ने दर्ज कराई प्राथमिकी । जेई नें उन लोगों पर लगाया हजारो रुपये का जुर्माना दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने रसौली गांव के रवींद्र राय पर 25446 रुपये , पानापुर गांव के रवि कुमार 6294 रुपए , रवींद्र चौधरी पर 26286 रूपए एवं धेनुकी गांव के संतोष कुमार यादव पर 6474 रुपए का जुर्माना लगाया है । उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना बिजली कनेक्शन के ये सभी लोग बिजली का उपयोग कर रहे थे । वही धेनुकी गांव निवासी शिवकुमारी देवी मीटर बाइपास के सहारे बिजली का उपभोग कर रही थी जेइ ने उनपर 22057 रुपए का जुर्माना लगाया है ।