पानापुर थाना अंतर्गत धनौती गांव की एक महिला ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के कुछ लोगो द्वारा उसके पति को खिला पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा लेने का आरोप लगाया है । स्थानीय थाने में दिए आवेदन में महिला अणु देवी ने कहा है कि बहुत गरीब हूं एवं मेरे दो अबोध बच्चे है । पड़ोसियों ने मेरे पति शिवशंकर सिंह को खिला पिलाकर कर सभी जमीन लिखवा लिया है । वही मेरे पति भी घर नही आ रहे हैं ।उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला को न्यायालय में जाना चाहिए ।
पानापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव में पड़ोसी के घर मांगलिक उत्सव में जाकर हो हंगामा करने एवं पड़ोसी के सगे संबंधियों के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बतादे कि इसी वर्ष मई महीने में शहवाजपुर निवासी सोनू राउत की बहन की शादी समारोह में एक दर्जन लोगों ने हंगामा किया था एवं सगे संबंधियों को मारपीट कर दिया था गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उक्त गांव निवासी ओमनारायण सिंह बताया जाता है ।
पानापुर थाना क्षेत्र के उभवा सारंगपुर गांव निवासी दिनेश साह को दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने एवं घर से निकाल देने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में पीड़िता पिंकी देवी ने दिनेश साह सहित सास , देवर सहित आधे दर्जन लोगों पर दहेज उत्पीड़न के केस दर्ज कराई थी वही पुलिस ने धनौती गांव से शराबी पिंटु कुमार सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को मंडल करा छपरा भेज दिया गया
पानापुर ( सारण ) देर शाम पानापुर बाजार से मोबाइल का टॉर्च जलाकर अपने घर लौट रही युवती से बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर मोबाइल लूट फरार हो गए । जानकारी के अनुसार पानापुर - तरैयां मुख्य सड़क मार्ग होकर फकुली की युवती अपने घर एंड्रॉयड मोबाइल का टॉर्च जलाकर जा रही थी । इसी दौरान बाइक सवार युवती के हाथ से मोबाइल छिन कर तरैया की तरफ भाग गए