सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय महादली चक सोनपुर के वैसे छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार से प्रधानाध्यापक उमाशंकर गिरी के द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त बात की जनकारी शिक्षक मृदुल कुमार चंद्र ने सोमवार को देते हुए बताया कि विद्यालय में जिनकी उपस्थिति 75% से 100% तक की थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

श्वेत वस्त्र, हाथों में कमल और वीणा, हंस ,कमल पर सवार मां सरस्वती आशीर्वाद देने 14 फरबरी ( बुधवार) को आ रही हैं। वसंत पंचमी में अब बस 2 दिन शेष हैं। मां सरस्वती की प्रतिमाएं शिक्षण संस्थानों में पहले ज्यादा हो रही थी लेकिन वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में तो धीरे-धीरे समाप्त की कगार पर है । जिससे विद्यार्थी वर्ग निराशा हो जाते है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अवैध रेल ई-टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ़ सोनपुर ने सोनहो बाजार से भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव के अर्जुन राय के पुत्र अमित कुमार राय को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया । आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे भेल्दी से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, 13 टिकट ,एक मोबाइल को जप्त किया गया है ।टिकट का मूल्य 20410 रुपये । सोनपुर । सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत सोन्हों बाजार में स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे नामक दुकान में छापेमारी कर एक युवक को 13 रेल टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। युवक के दुकान से आरपीएफ ने एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक मोबाइल एवं ई-टिकट बरामद कर जब्त किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव के अर्जुन राय के पुत्र अमित कुमार राय के रूप में किया गया है। इस बात के जनकारी देते हुए सोनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने रविवार को यह भी बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम ने सोन्हों बाजार स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैंप नामक दुकान में छापामारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से अवैध रूप से जारी किए गए 4 अदद लाइव रेल टिकट एवं 9 अदद पास्ट रेल ई टिकट कुल 13 ई टिकट बरामद किया गया। साथ ही मोवाइल तथा प्रिंटर, लैपटॉप को जब्त करते हुए टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 हजार 410 रुपए से अधिक मूल्य के 13 ई टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए। युवक ने पूछताछ में टिकट का अवैध कारोबार की बात स्वीकार की है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी देख हर्षित हुए संरक्षक मौनी बाबा 25 फरबरी से 5 मार्च तक होगा हरिहरात्मक यज्ञ, आध्यामिक ढंग से बन रहे यज्ञ मंडप, 51 देवी- देवताओ के मूर्ति निर्माण में लगे कुशल कारीगरी सोनपुर । हरिहरात्मक महायज्ञ के संरक्षक सह लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा सोनपुर मेला ग्राउंड यज्ञ स्थल पर आकर युद्ध स्तर पर चल रहे यज्ञ की तैयारी का अवलोकन सोमवार को किया। यह यज्ञ आगामी 25 फरबरी से 5 मार्च तक होगा । आध्यामिक ढंग से बन रहे यज्ञ मंडप, 51 देवी- देवताओ की मूर्ति निर्माण में लगे कुशल कारीगरी सह मूर्तिकारो की कला देखकर बाबा हर्षित हुए तथा यज्ञ में तहे दिल से लगे बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों सदस्यो एवं उनके टीम के लोगों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि यज्ञ कार्य में सेवा करने का अवसर शौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। मौनी बाबा ने यज्ञ स्थाल पर अभी से ही चहल-पहल तथा धार्मिक वातावरण देखकर बोले कि जगद्गुरू रामनुजचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज का एक अनोरखा सोच है श्री हरिहरात्मक महायज्ञ । बाबा हरिहरनाथ की कृपा से तथा महाराज जी के स्नेह से सबकुछ उत्तम ढंग से सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरि और हर की भूमि है । इस भूमि पर जितने भी कार्य होते हैं वे सभी बाबा हरिहरनाथ की कृपा से ही होते हैं । देश का यह पहला यज्ञ जिसके सभी पदों पर हरिहरनाथ ही विरजमान है । उन्होंने कहा यज्ञ की ऊष्मा मनुष्य के अन्तः करण पर देवत्व की छाप डालता है। जहां यज्ञ होते है, वह भूमि एवं प्रदेश सुसंस्कारों की छाप अपने अन्दर घारण कर लेता है। मौनी बाबा ने बताया कि प्राचीनकाल में तीर्थ वही बने है जहाँ बड़े- बड़े यज्ञ हुए थे। आज भी जहां यज्ञ होते हैं वह स्थान तीर्थ वन जाते हैं। हरिहर क्षेत्र तो प्राचीनकाल से ही तीर्थ स्थल है। महिलाएं, छोटे बालक एवं गर्भस्थ बालक विशेष रूप से यज्ञ शक्ति से अनुप्राणित होते हैं। यज्ञीय प्रभाव से मनुव्य धन्य धन्य हो जाता है। आत्मा और परमात्मा को जोड़ देने का कार्य यज्ञाग्नि ऐसे ही होता है जैसे लोहे के टूटे हुए टुकड़ों को बैल्डिंग की अग्नि जोड़ देती है। "ब्राह्मणत्व" यज्ञ के द्वारा प्राप्त होता है।बाबा ने यज्ञ पर चर्चा करते हुए बताया कि काम, क्रोध, लोभ मोह, मद, मत्सर, ईनर्या, द्वेष कायरता, कामुकता, आलस्य, आवेश, संशय आदि मानसिक उद्देगों की चिकित्सा के लिए यज्ञ एक विश्वस्त पद्धति है। यह वह रामवाण औषधि है जिससे शरीर के असाध्य रोगों तक का निवारण हो सकता है। इस निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अनिल कुमार सिंह ,राजेंद्र सिंह ,अरुण कुमार सिंह,कृष्ण कांत सिंह पत्रकार विश्वनाथ सिंह, पत्रकार संजीत कुमार, सुनील यादव ,शैलेश कुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार सिंह ,राजेश कुमार सिंह,सुरेश कुमार आहुजा सहित अन्य लोग रहे ।

बिहार बिधानसभा मे एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न सोनपुर । सोनपुर नगर मण्डल भाजपा द्वारा बिहार बिधानसभा मे NDAएनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल होने पर सोनपुर के शहीद माहेश्वरी चौक पर शहीद महेश्वर बाबु के प्रतिमा पर माल्यार्पण सोमवार को किया गया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जशन मनाया गया एवं अबीर ग़ुलाल लगाकर मिठाई भी वितरण किया । इस मौके पर नगर अध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु, धनंजय सिंह, सुनील दुबे, संजीव कुमार सिंह,, लालबाबु पटेल सहित इन सभी भाजपा कार्यकर्त्ता ने शामिल होकर प्रदेश की जनता को बधाई दिया |

सोनपुर नगर मंडल भाजपा द्वारा डॉ राजेन्द्र प्रसाद आई टी आई गाँधी चौक सोनपुर व बैजलपुर जमुनी में भाजपा नेता समिति सदस्य राकेश सिंह मे अपने समर्थकों के साथ श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 56वां पुण्यतिथि पुरे मण्डल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई ।

भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत सोनपुर के सबलपुर मध्यवर्ती में पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह का रविवार को आगमन होने के बाद श्री सिंह ने सबसे पहले राहर दियारा चौक पर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया। उसके बाद मंत्री ने दुःख हरनी माता मँदिर पहुँच माता से आशीर्वाद प्राप्त कर सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के लिए प्रस्थान किए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी को लेकर रविवार को सोनपुर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों के साथ सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन व सोनपुर बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार के संयुक्त रूप से अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर प्रखंड के शाहपुर जैतियाँ स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को अंधेरे में पूजा अर्चना करने के अलावा खिलाड़ियों को अंधेरे में खेलने के साथ राहगीरों को आवागमन में कठिनाई होती थी जिसके लेकर ग्रामीणों ने सारण सांसद को हाई मास्क लाइट लगाने की माँग की थी जहां सारण सांसद रूढ़ि के सौजन्य से हाई मास्क लाइट लगाया गया जिसका हाई मास्क लाइट के निर्माण पूर्ण होने के बाद स्वीच ऑन कर विधिवत उद्वाघाटन रविवार को सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया । स्विच ऑन होते ही मंदिर प्रांगण में जगमग रौशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा । इस मौके पर ग्रामिण पंकज सिंह, अभय सिंह,अरुण सिंह (सरपंच) अभय कुमार, जीवन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह , राजीव रंजन , रख्नेश गौतम, टनटन सिंह, पप्पु सिंह, मिन्दु सिंह, सुरेश सिंह गोल आदि उपस्थित हुए । पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने गणमान्य लोगो को अंगवस्त्र से सम्मानित कर ग्रामिणों के तरफ से रूढ़ि को धन्यवाद दिया ।

अवैध रेल ई-टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ़ सोनपुर ने एक टिकट दलाल को सोनहो बाजार से किया गिरफ्तार अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे भेल्दी से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, 13 टिकट ,एक मोबाइल को पुलिस ने किया जप्त सोनपुर । सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत सोन्हों बाजार में स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे नामक दुकान में छापेमारी कर एक युवक को 13 रेल टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। युवक के दुकान से आरपीएफ ने एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक मोबाइल एवं ई-टिकट बरामद कर जब्त किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव के अर्जुन राय के पुत्र अमित कुमार राय के रूप में किया गया है। इस बात के जनकारी देते हुए सोनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने रविवार को यह भी बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम ने सोन्हों बाजार स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैंप नामक दुकान में छापामारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से अवैध रूप से जारी किए गए 4 अदद लाइव रेल टिकट एवं 9 अदद पास्ट रेल ई टिकट कुल 13 ई टिकट बरामद किया गया। साथ ही मोवाइल तथा प्रिंटर, लैपटॉप को जब्त करते हुए टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 हजार 410 रुपए से अधिक मूल्य के 13 ई टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए। युवक ने पूछताछ में टिकट का अवैध कारोबार की बात स्वीकार की है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।