Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के सारण ज़िला के सोनपुर प्रखंड के कसमार ग्राम से पूजा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान सिंह से बात कर रही है। ये कहती है कि उनके ग्राम में सरकारी स्कूल में पहले से अच्छा सुधार आ गया है ।बच्चों की पढ़ाई अच्छे से हो रही है ,शिक्षक बच्चों पर अच्छे से ध्यान दे रहे है। स्कूल में शौचालय भी है और साफ़ सफाई अच्छे से होती है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के सारण ज़िला से संजय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राखी सिंह से हुई। राखी बताती है कि चुनाव एक महा पर्व है।चुनाव के दौरान होने वाली बूथ कैप्चरिंग जनता के हित के लिए नहीं है। बूथ कैप्चरिंग होने से सही उम्मीदवार जनता के इच्छानुसार नहीं जीतते है चुनाव शांतिपूर्वक सही तरीके से होना चाहिए।चुनाव आयोग को भी मुस्तैद रहना चाहिए जिस से इस तरह की घटना न हो।
सरस्वती पूजा को लेकर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में शांति समिति की हुई बैठक पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे,अश्लील गीतों बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : एसडीओ कुमार निशांत विवेक सोनपुर । सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ कुमार निशांत विवेक व एसडीपीओ नवल किशोर ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए । एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी व सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पूजा कमेटी के सदस्य को अवगत कराएं कि उन्हें लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस नहीं लेने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे व आर्केस्ट्रा संचालन व अश्लील गीत बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा । उपस्थित अधिकारियों व लोगो को शरारती तत्वों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। 14 फरबरी को सरस्वती पूजा है श्रद्धालुओं को 15 फरवरी को मूर्ति का विसर्जन कर लेना होगा। विसर्जन जुलूस के दौरान धार्मिक उन्माद वाले गाने बजाने वालों सहित कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना परिसर में पूजा समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया । वही सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर ने कहा कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वाले को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा । नगर से लेकर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने की बात कहे । उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पूजा स्थलों पर पहुंचकर हर गतिविधियों पर कभी नजर रखते हुए पूजा से लेकर विसर्जन करने तक गस्ती करेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और एक -दूसरे को सहयोग करें । किसी प्रकार के अप्रिय घटना या किसी तरह के वैसे लोग जो पूजा के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करेगे वैसे लोगो को चिन्हित कर सूचना जरूर प्रशासन को दें जिससे उस पर कार्रवाई किया जा सके । इस बैठक में उपस्थित रहे सोनपुर बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार, सोनपुर सीओ अदिति श्रुति, दिघवारा ,दरियापुर बीडीओ, सीओ, सोनपुर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार , सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन, नयागांव थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ,हरिहरनाथ ओपी प्रभारी स्वर्ण सुप्रिया ,पहलेजा घाट ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार,दिघवारा थानाअध्यक्षरविशंकरकुमार,डेरनी,दरियापुर, परसा थानाध्यक्ष सहित समाजसेवी लाल बाबू कुशवाहा, भगवान दास, विलायत हुसैन, पंकज कुमार राय, गोविंद कुमार सहित अन्य दरियापुर,दिघवारा के समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
18 रेल टिकट,प्रिंटर,मोबाईल को पुलिस ने किया जप्त सोनपुर । रेल ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दलाल को निरीक्षक प्रभारी रूपेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, अधिकारी व स्टाफ द्वारा टिकट दलाल सीतलपुर कोठी,थाना दरियापुर जिला सारण स्थित आर के इंटरप्राइजेज नामक दुकान में छपमारी कर संचालक विकास कुमार पिता स्व राजकुमार सिंह ग्राम सीतलपुर कोठी थाना_दरियापुर,जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया । विकास कुमार के दुकान में एक वीवो कंपनी का मोबाइल,एक प्रिंटर,18 रेल टिकट को जप्त कर लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने शनिवार को बताया कि एक अवैध टिकट बिक्री करने वाले दलाल को गिरफ्तार करते हुए उसके दुकान से प्रिंटर,मोबाईल, 18 रेलवे टिकट जप्त किया गया है । जप्त में पाया गया कि विकास कुमार ने अपने पर्सनल यूजर आईडी विकास फॉक्स का बना हुआ आईडी से 18 अदद पास्ट रेल ई टिकट पाया गया । बरामद टिकट का कुल मूल्य 13114/-है । गिरफ्तार टिकट दलाल के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए सोनपुर लाया गया।
सोनपुर सीओ ने थाना परिसर में लगायी जनता दरबार सोनपुर । सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सोनपुर सीओ अदिति श्रुति ने शनिवार को अंचल कर्मी रोहित कुमार ,अजय कुमार के साथ सोनपुर थाने परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित समस्याओं को निदान करने के लिए जनता दरबार लगाई । उक्त बात की जानकारी देते हुए सोनपुर सीओ ने बताई की सोनपुर थाने व नयागांव थाना में थानाध्यक्ष के मौजूदगी में थाना परिसर में जनता दरबार लगाये गए । जिसमें सोनपुर थाना क्षेत्र से तीन नए मामले आए वहीं दो मामलों का निष्पादन किया गया है जबकि नयागांव थाने में एक नए मामले आए हैं वहां पर एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया है क्योंकि एक पक्ष के नहीं आने से अगले जनता दरबार में आने के लिए कहा गया है।
सोनपुर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर परिसर में बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार व सीओ अदिति श्रुति ने तीन प्रकार की फाइलेरिया रोधी दवाओं का सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) की शुरुआत की। इस दौरान डॉ हरिशंकर चौधरी,स्वास्थ प्रबंधक ओमप्रकाश कुमार,अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पांडये , अस्पताल कर्मी मानवेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारियों के अलावा एएनएम कॉलेज के छात्राओं ने भी दवाओं का सेवन किया। इस मौके पर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने कहा कि फाइलेरिया रोग से मनुष्य में अपंगता हो जाती है और वह इससे उबर नहीं पाता है। इसलिए यह दवा सभी को खानी चाहिए। दवा खाना ही मात्र इस रोग का बचाव है। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता की टीम लोगों को दवा देकर नहीं आएगी बल्कि अपने समक्ष दवा खुद खिलाएगी, जिससे शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके। इस दवा के खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों में फाइलेरिया के कीटाणु होंगे उन्हें दवा खाने पर चक्कर आ सकता है परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी का पता लगने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। इसलिए आईडीए के दौरान मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोग की दवा जरूर खाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें। सीओ अदिति श्रुति ने आम जनता से अपील की है कि आप सभी फलेरिया रोग से बचने के लिए जरूर अल्बेंडाजोल का सेवन आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में चबाकर ही खाएं । हालांकि सबसे अहम बात यह है कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं या गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को कोई भी दवा नहीं खिलाया जायेगा । कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। डॉ हरिशंकर चौधरी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत,नगर पंचायत में भ्रमणशील टीम जिनमें आशा कार्यकर्ता, आईसीडीएस की सेविकाएं और स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो घरों में जाकर लाभुकों को अपने समक्ष दवाओं का सेवन कराएंगी। इनकी निगरानी के लिए पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आईडीए का यह अभियान स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्रों के बाद घर -घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। किसी भी हालत में खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। स्वास्थ प्रबंधक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को आईवरमेक्टिन, डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी।
स्मार्ट कार्ड कैसे बनेगा दीदी जाना चाह रही है
Transcript Unavailable.