परमानंदपुर कार्गो टर्मिनल का केंद्रीय जल परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन कार्गो टर्मिनल के निर्माण में 82.48 करोड़ की लागत से बनाया गया ,13.7 एकड़ क्षेत्र में यह टर्मिनल फैला हुआ है । सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत परमानंदपुर स्थित कल्लू घाट में कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय पोत परिवहन एवं जल मार्ग मंत्री सर्वानंद सोनेवाल एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ,सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ,अमनौर विधायक मंटू सिंह, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, बेतिया सांसद संजय जयसवाल, नौतन विधायक नारायण प्रसाद साहित कई गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके पर केंद्रीय जल एवं परिवहन मंत्री सर्वानन्द सोनेवाल ने कहा कि कार्गो टर्मिनल का निर्माण में 82.48 करोड़ की लागत से बनाया गया है । यह टर्मिनल 13.7 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है । इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बिहार ,बंगाल,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों एवं दूसरे देश नेपाल,भूटान में जल मार्ग के द्वारा सामानों का आवागमन होगा । जिससे सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर दबाव कम पड़ेगा और माल ढुलाई में लागत कम होगी । इस स्थल से बिहार के कई जिले होते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया एवं उत्तर प्रदेश के बनारस तक 1390 किलोमीटर लंबे हिस्से की नौवहन क्षमता में सुधार करना है । इस टर्मिनल में 17.50 करोड़ की लागत से शौचालय ,पेयजल आपूर्ति ,सुरक्षित वेटिंग और डी वोटिंग बुनियादी ढांचे जैसी सुविधा होगी । इसके निर्माण पूर्ण हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा । यहां के किसान अपने फसलों को राज्य ही नही बल्कि दूसरे प्रदेशों एवं विदेशों में अपनी फसलें भेज कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की ओर बढ़ रही है। प्रधानमंत्री का सपना है कि सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास के साथ हर राज्य के विकास की ओर ले जाना है। प्रधानमंत्री ने कई बार अपने संबोधन में कहा है कि भारत की तरक्की में बिहार को आगे बढ़ाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री बिहार को विकसित करने के लेकर लगातार कई योजनाओं का जाल बिछा दिया है । बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कार्गो टर्मिनल के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार वासियों के लिए यह वरदान साबित होगा। यहां से सामानों को आवागमन होने से इस क्षेत्र में रोजगार का साधन उपलब्ध होगा। सांसद रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सारण की धरती में पर्याप्त मात्रा में लोगों को बिजली उपलब्ध हो रही है ।यहां गैस पाइप लाइन के जरिए लोगों को चूल्हा तक गैस पहुंचाया जा रहा है।यहां पर कई बड़ी परियोजनाएं हैं जिससे यहां के लोगों को गरीबी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है । रूडी ने कहा कि गरखा में 800 करोड़ की लागत से बिजली ग्रिड स्वीकृत किया गया है । इससे सारण, पटना सहित अन्य जिलों के लोगों को बिजली यहां से उपलब्ध होगी । सारण जिले में 3200 करोड़ की योजनाएं धरातल पर चल रहा है ।यहां के जमीन की जो कीमत 2 लाख रुपये थी वह कीमत 20-50 लाख रुपये में बिक्री हो रही हैं । किसान अपने जमीनों को अभी नही बेचे यह जमीन हीरा है । ययः करोड़ो रूपये में बिकेंगे ।जमीन के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जेपी सेतु रेल सह सड़क मार्ग के सटे दीघा- -सोनपुर सिक्स लाइन पुल की स्वीकृति मिल गयी है ,जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा । सारण के धरती पर बंदरगाह ही नहीं अब हवाई अड्डा एवं रेल और सड़क मार्ग का जाल बिछाया जायेगा । कम समय में लोग एक जिले से दूसरे जिले ही नही बल्कि दूसरे राज्यो में पहुंच जाएंगे । सड़क और रेल मार्ग सहित अन्य परियोजना के धरातल पर उतरने से यहां के रोजी रोजगार का साधन उपलब्ध होगा ।सारण के धरती पर लोग गरीब ना रहे इसके लिए लगातार चिंतन करते हुए सारण के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। वही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि इस टर्मिनल का निर्माण हुआ जहां लोगों में काफी खुशी थी लेकिन यहां के किसानों के जमीन चली गई ।मजदूरों को यहां निर्माण कार्य में नहीं लगाया गया बाहरी प्रदेश के मजदूर आकर यहां काम किया जिससे यहां के मजदूरों को काफी परेशानी हुई। जहां सरकार रोजी रोजगार की बात करती है तो वही दूसरी ओर टर्मिनल के निर्माण में एक भी मजदूर कार्य नहीं किया जिससे यहां के मजदूरों को दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी करना पड़ रहा है ।यह कार्गो टर्मिनल से यहां के मजदूरों और किसानों को अभी तक सुविधा नहीं मिली है । जो यहां की चिंता के विषय है । उन्होंने कहा कि कार्गो टर्मिनल के उद्घाटन हुआ है । यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को काम टर्मिनल में हो ।यहां जो भी परियोजना चालू हो यहां के लोगो को रोजगार मिले तभी इस टर्मिनल का निर्माण और उद्घाटन का मूल मकसद साबित होगा। विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी आर लक्ष्मण ने स्वागत भाषण किया । इस मौके पर सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर ,सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन सहित प्राप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे। प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, हेमनारायण सिंह, बिनोद सिंह सम्राट,मुकेश कुमार सिंह ,रवि रंजन सिंह,भरत सिंह, राजीव सिंह,सतेंद्र सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।
सोनपुर की तान्या कुमारी के द्वारा कहानी सुनाया गया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सोनपुर के गौतम चौक पर स्थानीय युवाओं द्वारा पुलवामा हमलें में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके सर्वोच्च बलिदान को याद बुधवार के शाम किया । सभी लोगो ने उनके तैल चित्रों पर माल्यार्पण किया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की सूरत बिगड़ गई । बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके चलते लोगों को माँ सरस्वती के दर्शन ,पूजा अर्चना करने के लिए आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः के श्लोक से हरिहर क्षेत्र के नगरी में गुंजायमान रहा। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बसंत पंचमी के दिन बुधवार को विद्या की देवी सरस्वती की उपासना बहुत ही धूमधाम से लोगों ने की। मौसम विपरीत रहने के बावजूद भी विद्यार्थी अपनी पूजा के लिए जम रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू, सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र में प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 6201 महिला परीक्षार्थी परीक्षा देगी । सोनपुर । बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है जो 23 फरबरी 24 तक चलेगी । छपरा जिले में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमे 67 परीक्षा केंद्र जबकि 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं । कुल 80955 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । जिसमें सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । सभी परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थी परीक्षा देगी । इस परीक्षा में कुल 6201 परीक्षार्थी प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षा देगी । प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक जबकि दूसरी पाली 2:00 से शाम 5:15 तक होगी । सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने मंगलवार को यह भी बताया कि परीक्षा भवन में सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में 9:00 तक प्रवेश करना अनिवार्य है जबकि द्वितीय पाली में 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा । परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जूता, मौजा पहनकर नहीं जाने दिया जाएगा । परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल ,बैग ,पर्स नहीं जाने दिया जाएगा । वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में किसी तरह के त्रुटि है तो भौतिक सत्यापन का संतुष्ट होने के बाद ही केन्द्रधिक्षक इंट्री कराएंगे । इसके लिए परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन कार्ड ,प्रवेश पत्र, आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड साथ में रखना अनिवार्य है। सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक प्रथम पाली में 372 जबकि दुतीय पाली में 357 ,एसपीएस सेमीनरी प्रथम पाली 669 दुतीय पाली 562 ,शिशु संध हाई स्कूल प्रथम पाली 606 दुतीय पाली में 572 ,शिव दुलारी हाई स्कूल प्रथम पाली 455 दुतीय पाली 493 ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज प्रथम पाली 556 दुतीय पाली 375 ,पीआर कॉलेज प्रथम पाली 632 दुतीय पाली में 552 परीक्षार्थी परीक्षा देगी । सभी 6 परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में कुल 3290 जबकि दुतीय पाली में 2911 कुल 6201 परीक्षार्थी परीक्षा देगी । परीक्षार्थियों को सभी परीक्षा भवन में प्रवेश करने के बाद सधन जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण जांच पड़ताल में समय लगेगी इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स- समय से परीक्षार्थी परीक्षा भवन पर पहुंचेंगे। समय से नही पहुँचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जायेगा । सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि तक धारा 144 लागू रहेगा। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देगी। नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया जाएगा । परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पहले किसी प्रकार के चिट पुर्जा नहीं रखेगे । पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।