Transcript Unavailable.

बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है फिर भी यह धंधा बंद नहीं हो रहा है । कम लागत में मुनाफा ज्यादा होने के कारण लोग लुके छिपे शराब के निर्माण कर रहे हैं । शराब बेच रहे हैं, शराब पी रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मद्ध निषेध विभाग की टीम लगातार छापामारी कर शराब को जप्त कर रहे हैं । इस धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़कर जेल भेजे जा रहे हैं ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मढ़ौरा थाना के पीछे खेल मैदान में 22 फरवरी 2024 को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के होने वाली जनविश्वास यात्रा को सफल बनाने हेतु सोनपुर प्रखंड के गजग्राह चौक स्थित नारायणी बैंक्वेट हॉल में सोनपुर विधायक डॉ• रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को एक बैठक की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में तीसरे दिन नकल और कदाचार करने के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़े गए लेकिन शनिवार को तीसरे दिन को दोनों पाली परीक्षा में संस्कृत के परीक्षा हुआ ।

थाना परिसर में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। सोनपुर सीओ अदिति श्रुति ने थानाध्यक्ष व अंचल कर्मी अजय राम ,अभिषेक कुमार ,अशोक कुमार के मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र से 1 नये मामले सामने आए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पहलेजा घाट ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने अपने दल बल के साथ फरार चल रहे नौडीहा के शालू कुमारी पिता प्रमोद सिंह अभियुक्त के घर की शनिवार को किया कुर्की जप्ती । इस बात की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने बताया कि पहलेजाघाट ओपी क्षेत्र के नौडीहा के रहीमपुर गांव में घर पर कार्य नही करने के कारण प्रमोद सिंह सहित अन्य घर के सदस्यों ने महेश महतो के सदस्यों व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया था ।

मां सरस्वती की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन विद्यार्थियों ने लगाए मां के जयकारे, श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां शारदे को दी विदाई सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमा बुधवार को स्थापित करते हुए भक्तों ने मां सरस्वती की पूजा विधि विधान के साथ किया वहीं शुक्रवार को गाजे-बाजे, ढोल, नगाड़े के साथ श्रद्धालु भक्तों ने मंगल कामनाओं के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन पहलेजाघाट दक्षिण वाहनी गंगा नदी, सोनपुर नारायणी नदी सहित अन्य नदियों में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया। महिलाओं ने बिदाई के पूर्व माता को खोइछा दिया। इस दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावा पूजा समितियों द्वारा भी पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा का विसर्जन किया । इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने पहले हवन पूजा-अर्चना कर मां को भोग लगाया। पूजा समिति सदस्यों ने प्रसाद वितरण किया । इसके बाद श्रद्धालु मां की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ढेला,ट्रैक्टर अन्य चार चक्के वाहनो से माँ सरस्वती के जय जयकार लगाते हुए भक्ति गीत के धुन में नाचते गाते एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए माँ के जय जयकार कर माँ के प्रतिमाओं को क्षेत्र में भ्रमण कराते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे । मां के प्रतिमाओं को देखने के लिए भक्तों की भीड़ जगह -जगह लोग एकत्रित होकर माता के अंतिम दर्शन कर उनसे आशिर्वाद लिया । इस दौरान कई भक्तों की आंखें भी नम हो गई । माता के विदाई देने के लिए कई तरह के गीत बजाए जा रहे थे। जिससे पूरा माहौल भावुक बना हुआ था। ऐसा नजारा था कि मानो विदाई देने माता को पूरा क्षेत्र उमड़ पड़ा हो। विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा को लेकर गांव की रौनक देखते ही बनी। सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई मां शारदे के प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू हो गई। नदी घाट पर ले जाकर वहां चच्छु आँखों से विदाई देते हुए नदी के जलधाराओं में विसर्जन किया और घर व परिवार में सुख शांति मंगल कामनाओं की दुआएं माँ से सभी भक्तों ने माँगी। प्रतिमा विसर्जन के दौरानत भीड़-भाड़ वाले जगहों पर स्थानीय पुलिस बल तैनात दिखी। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे।

हजारों श्रद्धालु हरिहरात्मक महायज्ञ में उठाएंगे पवित्र कलश बाबा हरिहरनाथ की नगरी में "हरिहरात्मक महायज्ञ "की चर्चा चप्पे -चप्पे में चमक रहा है यज्ञ ध्वज और बैनर सोनपुर कोर्ट । ऊँ हरिहरनाथाय नमः के शंखनाद के साथ चलो बुलावा आया है बाब ने बुलाया है का जयघोष हरिहर क्षेत्र के चप्पे चप्पे में चमक रहा है। सर्वत्र एक ही बात की चर्चा है 9 दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ दो दशाब्दी बाद फिर वही पुराने स्थल नरवास का मेला ग्राउन्ड में 25 फरवरी से 5 मार्च तक होगा। जगद्गुरु रामानुजाचं, आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज और लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक सह लोकप्रिय संत श्रीविष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा इस यज्ञ के संरक्षक हैं। जबकि अध्यक्ष है स्वयं बाबा हरिहरनाथ । हरिहरात्मक महायज्ञ के लिए "कलश यात्रां" 25 फरवरी को सुबह नौ बजे उठेगा। इस यात्रा में करीब एक हजार से अधिक महिलायें कलश यात्रा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इच्छुक है। समाचार लिखे जाने तक एक हजार से अधिक महिलाये स्वीकृति दे चुकी हैं तथा यज्ञ स्थल पर आकर अपना नाम और पता अंकित करा रही है। इस यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं में वृद्धा, जवान, अधेर के साथ-साथ स्कूल कॉलेज की छात्राये भी शामिल है। यज्ञ समिति की ओर से इन्हें मौके पर एक रंग और एक साइज का चमक दार चुनरी दिया जायेगा ।। जबकि बाबा हरिहरनाथ मंदिर की ओर से साड़ी। यज्ञ संरक्षक संत विष्णुदास उदासीन ने यज्ञ प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने वाले धर्मानुरागियों को जिनकी संख्या पन्द्रह सौ तक हो सकती है उनसवों को यज्ञ स्थल के निकट कलश यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् अध्यात्मिक शुद्ध प्रसाद (मोजना) की व्यवस्था इनके द्वारा किया जायेगा। मौके पर यज्ञ स्थल पर अपने धुन में व्यस्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यहां 25 फरवरी से पांच मार्च 2024 तक प्रति दिन प्रसाद एवं मण्डारा चलता रहेगा। जगद्गुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज अध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति सह पूर्व डी.जी.पी. बिहार कहते हैं शिव और हरि एक साथ हरिहरनाथ मंदिर में विद्यमान हैं तथा अबतक असंख्य लोगों को कल्याण कर चुके हैं इन्ही के आदेश से यह यज्ञ बहुत लम्बे समय के बाद होने जा रहा है। रामलीला, रासलीला और कथा भी नित्य होगा। 4 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन होगा । जिसमें कई देश के प्रख्यात संत भाग लेंगे । यह हरिहर क्षेत्र की जनता के लिए गौरव की बात है।

विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने दी बधाई सोनपुर । बिहार विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष तथा पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी ।इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे। ओम कुमार सिंह ने सोनपुर घर पर पहुँचने के बाद शुक्रवार को कहा कि नंदकिशोर यादव से उनके घनिष्ठ रहे है उनसे पारिवारिक संबंध रहे हैं। ओम कुमार सिंह ने यह भी कहा कि आज की मुलाकात में उन्होंने बधाई देने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को सोनपुर आगमन का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह समाजसेवी संजय प्रताप सिंह राजेश कुमार सिंह जसवंत कुमार तथा बलदेव जी भी उपस्थित थे।

सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के 6 परीक्षा केंद्रों पर 71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित प्रथम पालियों में 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में हुई निष्कासित सोनपुर । मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन सोनपुर के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रथम दिन प्रथम पाली में नकल करने के आरोप में 2 परीक्षार्थी निष्कासित की गयी । कदाचार मुक्त परीक्षा के लेकर प्रशासन ने हर केंद्र पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दी थी । सोनपुर एसपीएस सेमीनरी ,शिशु संघ हाई स्कूल ,शिव दुलारी हाई स्कूल ,गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक ,पीआर कॉलेज सोनपुर ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज सोनपुर में गुरुवार के दिन प्रथम व दुतीय पाली में मातृभाषा की परीक्षा ली गई । जिसमें सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,डीएसपी नवल किशोर सहित अन्य अधिकारियों ने 6 परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया। इस संबंध में बताया गया कि प्रथम पाली में कुल 2 परीक्षार्थियों को एसपीएस सेमिनरी स्कूल में नकल करने के आरोप में निष्कासित किया दिया । सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करने के लिए सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने चल रहे परीक्षा केंद्रों पर दौड़ा करते रहे । सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बताया कि प्रथम दिन परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। एसडीओ ने बताया कि छह परीक्षा केंद्रों में कुल प्रथम पाली में 3181 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 3135 परीक्षार्थी परीक्षा दी 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में 2769 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 2742 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित हुई है । जिसमें प्रथम पाली में एसपीएस सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया है ।