बिहार राज्य के सारण जिला के मांझी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सचितानंद पांडेय ने जानकारी दी की मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम अरियाव के कार्डधारी एवं लाभुकों ने एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी सारण को देकर उचित करवाई की मांग किया है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत राज शीतलपुर अंतर्गत अरियाव निवासी सह जनवितरण प्रणाली दुकानदार देवान्ति देवी के यहां राशन उठाव के दौरान लाभुकों को कम राशन देकर अधिक पैसा लिया जाता है। जिसका विरोध करने पर दुकानदार द्वारा मनमानी कर भगा दिया जाता है।
मांझी प्रखंड क्षेत्र के माझी सिसवन मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए घायल व्यक्ति की पहचान सतीश चंद्र के रूप में हुई है घटना के संबंध बताया जाए कि सतीश चंद्र अपने घर से बाजार को जा रहे थे तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गए घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दाउदपुर (मांझी) गुरुवार के दिन वारिस के साथ आकाशीय बज्रपात के चपेट में आने से दाउदपुर थाना क्षेत्र के 70 वर्षीय अरियाव गांव निवासी ब्यास देव भगत अमीन की मौत घटना स्थल पर हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के चिकित्सा केंद्र लेजाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना पुलिस को दिया उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मांझी। प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ी में करीब आधा दर्जन सुअर मर गए हैं। जिसके कारण दुर्गंध फैलने से विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों बाजार में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। मृत सुअर नसीरा गांव के बताये जाते हैं। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तारकेश्वर साह ने सुअरों के मरने से विद्यालय का वतावरण प्रदूषित होने की सूचना मांझी बीईओ विभा रानी को देकर ऐसी परिस्थिति में शिक्षण-कार्य को लेकर दिशा निर्देश मांगा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
माँझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव के समीप नहाने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति सरयू नदी में डूब गया। डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा नाव जाल व गोताखोरों की सहायता से शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनंजय कुमार एवं थानाध्यक्ष मो जकरिया दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। बताया जाता है कि गैरतपुर निवासी बद्री बीन के 48 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ बीन नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
माँझी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सम्पन्न चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामेश्वर साह को पांच सौ मतों से पराजित किया। जबकि सचिव पद पर अरविंद प्रसाद ने अनिल राम को सात सौ ग्यारह मतों से पराजित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दिल्ली से माँझी के लिये चला एक ट्रक आम रास्ते में ही सड़कर बर्बाद हो गया। दुकानदार बीरबल साह ने बताया कि शनिवार को छह लाख में दिल्ली से आम की खरीददारी हुई थी।ट्रक मंगलवार को माँझी पहुंचा।लेकिन ट्रक को जब खोलकर देखा गया तो उसमें एक तिहाई आम सड़ा हुआ पाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मांझी प्रखंड मुखिया संघ ने जिलाधिकारी व एसपी को एक लिखित ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा व रंगदारी मांगने वाले पर शिकंजा कसने की गुहार लगाई है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत में जीते मुखिया गण के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में पूर्व मुखिया ,उप मुखिया व वार्ड सदस्य बाधा पहुंचा रहे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
माँझी में सम्पन्न मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव की मतगणना में शिवनाथ प्रसाद ने पांच सौ मतों से विजयी हुए। सचिव के पद पर अरविंद प्रसाद ने अनिल राम को 711 मतों से पराजित किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसा मांगने के सम्बंध में दाउदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने दाउदपुर थाने में आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध जांच कर समुचित कारवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने कहा है कि मेरे फेसबुक नाम से किसी के द्वारा एक दूसरा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगो से पैसा मंगा जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।