किसी भी समाज को बदलने का सबसे आसान तरीका है कि राजनीति को बदला जाए, मानव भारत जैसे देश में जहां आज भी महिलाओं को घर और परिवार संभालने की प्रमुख इकाई के तौर पर देखा जाता है, वहां यह सवाल कम से कम एक सदी आगे का है। हक और अधिकारों की लड़ाई समय, देश, काल और परिस्थितियों से इतर होती है? ऐसे में इस एक सवाल के सहारे इस पर वोट मांगना बड़ा और साहसिक लेकिन जरूरी सवाल है, क्योंकि देश की आबादी में आधा हिस्सा महिलाओं का है। इस मसले पर बहनबॉक्स की तान्याराणा ने कई महिलाओँ से बात की जिसमें से एक महिला ने तान्या को बताया कि कामकाजी माँओं के रूप में, उन्हें खाली जगह की भी ज़रूरत महसूस होती है पर अब उन्हें वह समय नहीं मिलता है. महिलाओं को उनके काम का हिस्सा देने और उन्हें उनकी पहचान देने के मसले पर आप क्या सोचते हैं? इस विषय पर राय रिकॉर्ड करें

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार बीस तीन सालों में दुनिया के पांच बड़े व्यापारियों की संपत्ति में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिस समय इन अमीरों की दौलत में इजाफा हो रहा था, ठीक उसी समय पांच मिलियन लोग गरीब से और ज्यादा गरीब हो रहे थे। इससे ज्यादा मजे की बात यह है कि हाल ही में दावोस में हुई वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में शीर्ष पांच उद्योगपतियों ने एक नई रणनीति पर चर्चा और गठबंधन किया।

दोस्तों, दुनिया भर में काम के घंटे घटाए जाने की मांग बढ़ जा रही है, दूसरी तरफ भारत काम के घंटों को बढ़ाए जाने की सलाह दी जा रही है। भारत में ज्यादातर संस्थान छ दिन काम के आधार पर चलते हैं, जिनमें औसतन 8-9 घंटे काम होता है, उस हिसाब से यहां औसतन पैंतालिस घंटे काम किया जाता है। जबकि दुनिया की बाकी देशों में काम के घंटे कम हैं, युरोपीय देशों में फ्रांस में औसतन 35 घंटे काम किया जाता है, ऑस्ट्रेलिया में 38 घंटे औसतन साढ़े सात घंटे काम किया जाता है, अमेरिका में 40 घंटे, ब्रिटेन में 48 घंटे और सबसे कम नीदरलैंड में 29 घंटे काम किया जाता है। दोस्तों, बढ़े हुए काम घंटों की सलाह देना आखिर किस सोच को बताता है, जबकि कर्मचारियों के काम से बढ़े कंपनी के मुनाफे में उसका हक न के बराबर या फिर बिल्कुल नहीं है? ऐसे में हर बात पर देशहित को लाना और उसके नाम पर ज्यादा काम की सलाह देना कितना वाजिब है? इस मसले पर अपना राय को मोबाईल वाणी पर रिकॉर्ड करें और बताएं कि आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, आप भले ही मुद्दे के पक्ष में हों या विपक्ष में, इसे रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं अपने फोन से तीन नंबर का बटन

किशनगंज ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजद नेता मुस्ताक आलम को मानव बालकर्मी मोहम्मद अब्दुल रज्जाक के द्वारा ज्ञापन सौपा था जी हां आपको बता दे की वही श्री मुश्ताक आलम ने बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार से मिलकर ज्ञापन सोपा है और मोहकीक रूप से वेतन बढ़ाने को लेकर उचित पहल की है

ठाकुरगंज: प्रखंड के दो दर्जन स्कुलो के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षको का सात दिनों का वेतन कटा, मामला छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी नहीं होने का हैं।

कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के स्वच्छताकर्मियों को पिछले चार माह से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हुआ है।डेरामारी पंचायत के स्वच्छताकर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुँच,पारिश्रमिक के भुगतान नही होने की शिकायत पदाधिकारियों से की ।

बिहार सरकार ने विकास मित्र का मानदेय 13700 से बढ़ाकर 25000 किया, तालीमी मरकज़ का मानदेय 11 हजार से बढ़ाकर 22000 किया

टेढ़ागाछ:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेणुगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री नल जल योजना से जुड़े मटियारी पंचायत के पम्प संचालकों ने भूमिदाता संघ किशनगंज के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई।जिसमें मटियारी पंचायत के पम्प संचालकों की समिति का गठन किया गया। इस बैठक में पंचायत स्तरीय संघ के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,उपसचिव,कोषाध्यक्ष,आदि सदस्यों का चयन किया गया।इस दौरान भूमि दाताओं ने बताया बोल बम कंट्रक्शन कंपनी के अंडर मटियारी पंचायत के पम्प संचालक काम करते हैं।इस कंपनी ने विगत वर्ष के फरवरी माह से पम्प संचालकों का मानदेय बाँकी रखा है। बकाया राशि नहीं मिलने से बोल बम कंस्ट्रक्शन के नाम से संघ द्वारा आवेदन लिखकर पंप संचालकों को बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की गयी है।

दोस्तो, आज अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस है... यह दिन खासतौर पर उन महिलाओं को समर्पित है... जो काम तो पुरुषों के बराबर करती हैं पर जब वेतन की बात आती है तो उन्हें कम आंका जाता है... क्या आप भी ऐसी परिस्थितियों से गुजरे हैं? इस खास दिन पर आपके क्या विचार है.. फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.